हार्दिक पांड्या पर धीमी गति से ओवर पर जुर्माना लगा, फिर से ऐसा होने पर बैन होगी टीम

Penalty on Hardik Pandya: आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या को फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते समय में लखनऊ सुपर जायंट्स से हुए मैच में उनकी टीम पर पूरी पारी में कम गति से ओवर करने के कारण फाइन लगा…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Penalty on Hardik Pandya: आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या को फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते समय में लखनऊ सुपर जायंट्स से हुए मैच में उनकी टीम पर पूरी पारी में कम गति से ओवर करने के कारण फाइन लगा है। ये MI टीम के लिए एक बड़ा शॉक रहा है चूंकि टीम पूर्व समय में ही ग्राउंड के भीतर एवं बाहर काफी तरीके की दिक्कतों से जूझती दिख रही है।

इतना जुर्माना राशि देनी होगी

मुंबई इंडियंस पर लगे फाइन की रकम भी बहुत ज्यादा है और हार्दिक पांड्या को इसका सावधिक हिस्सा देना पड़ेगा। ऐसे में हार्दिक को टीम के कैप्टन की तरह से टीम की कम ओवर स्पीड की वजह से 24 लाख रुपए की राशि का बड़ा अमाउंट देना होगा। यह पांड्या की इस IPL की दूसरी गलती है और MI के हर एक प्लेयर्स पर भी 6 लाख रुपए की राशि का फाइन लगेगा।

मुंबई इंडियंस का संघर्ष जारी

मुंबई की टीम की मुसीबतें इस फाइन पर ही समाप्त नहीं होती है और उनको लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हुए मुकाबले में इस IPL की सातवी पराजय को झेलना पड़ा है। टीम की बैटिंग फिर से कुछ खास करने में नाकाम हुई है और टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन स्कोर किए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हार्दिक एवं रोहित को इस साल होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में कैप्टन और उप कप्तान की भूमिका मिली है किंतु ये दोनो ही विशेष करने में असफल हुए है। पांड्या अपनी पहली ही बॉल पर जीरो पर आउट हो गए वही रोहित शर्मा ने भी 5 बॉल खेलकर 4 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस

आईपीएल का यह सीजन हार्दिक पांड्या के मामले में बहुत चुनौती से भरा रहा है और वे बैट और बॉल दोनो से कुछ खास करने में असफल रहे है। वो 10 मुकाबले खेलते हुए 6 विकेट लेने में सफल हुए है किंतु उनका औसत रेट 11 तक रहा है जोकि उनकी टीम के सामने चिंताओं को और बढ़ाने का काम करता है। पांड्या ने इस समय तक हाफ सेंचुरी भी नही की है और उनके 10 इनिग्स में 150.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन ही है।

प्लेऑफ में आने की संभावनाएं कम

इस सीजन के IPL में मुंबई इंडियंस की टीम के प्लेऑफ में आने के चांस भी कम होते जा रहे है। टेबल में इस समय पर वो 6 पॉइंट्स लेकर 9वे नंबर पर बने हुए है। MI चौथे नंबर पर आ रही चेन्नई सुपरकिंग्स से 4 प्वाइंट पीछे है जोकि एक मैच भी कम ही खेली है। इसके अतिरिक्त MI की टीम को बचे हुए मुकाबलों को टॉप-4 में जगह पाने की जद्दोजहद करने वाली टीम्स के साथ खेलने है। इनमे कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद एवं लखनऊ सुपर जाइंट्स आदि टीम है।

यह भी पढ़े:- कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी ने “वोट जिहाद” का भाषण दिया, दोनो नेताओ पर केस दर्ज हुए

और गलती से मुश्किल में होगी MI

यदि मुंबई इंडियंस इस साल के IPL में फिर से कम गति से ओवर करने की गलती करेगी तो उनके कैप्टन हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है। उनकी टीम MI पर 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में धीमी गति से ओवर डालने से जुड़े IPL के नियमों में दोषी कहा गया था।

Leave a Comment