PM Surya Ghar Yojana: कैसे करना होगा फ्री सोलर पैनल के लिए आवेदन, कितनी मिलेगी सब्सिडी जानें

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, यह योजना देश में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी, इस योजना में लोगों को घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Surya Ghar Yojana: देशभर के 1 करोड़ घरों में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर स्कीम को लॉन्च कर दिया है। यह स्कीम सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित करने वाली है। साथ ही यह स्कीम लाभार्थी परिवार को 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली भी देने वाली है। अब योजना के लाभ जानने के बाद जिन लोगों के भी मन में पीएम सूर्य घर स्कीम में लाभार्थी बनने का विचार आ रहा होगा वे जान लें कि इसका फायदा लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य होगा। साथ ही इस स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए स्कीम को लेकर सही जानकारी होना भी महत्वपूर्ण होगा।

1 करोड़ घरों में सोलर पैनल का लक्ष्य

इस महत्वाकांक्षी स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के करीबन 1 करोड़ घरों तक सोलर एनर्जी पहुंचाने का उद्देश्य है। इसके बाद ही इन घरों में बिजली का बिल शून्य हो पाएगा। खास बात यह है कि ये विशेष स्कीम देश भर में मौजूद निम्न एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित करेगी जिनकी इनकम 2,00,000 रुपयों से भी कम है।

अपनी इस जन कल्याण की स्कीम का लाभ देने की दिशा में सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपए का बजट भी निश्चित कर दिया है। यह रकम लोगों को सब्सिडी के रूप में पैसे देने के लिए जारी हुई है। इस प्रकार से घरों में लगने वाले सोलर पैनल में 40% सब्सिडी की राशि लाभार्थी को मिल जाएगी।

योग्यताएं

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक हो।
  • परिवार में कोई भी मेंबर सरकारी सेवा में न हो।
  • बैंक अकाउंट में आधार लिंक किया हो।
  • 31 मार्च तक अप्लाई कर लें।
  • आवेदक की सालाना आमदनी 1.5 लाख रुपए से कम हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आय का प्रूफ
  • पते का प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • पासपोर्ट आकार के फोटो

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें;

  • सर्वप्रथम आपने पीएम सूर्य घर स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Apply For Rooftop Solar” ऑप्शन को चुन लें।
  • अब मिले नए पेज में अपने राज्य, जिले एवं अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
  • अगले पेज में अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आपको DISCOM के स्वीकृति की प्रतीक्षा करनी है।
  • स्वीकृति के बाद DISCOM में पंजीकृत विक्रेता से सोलर पैनल लगवाना होगा।
  • इंस्टाल हो जाने के बाद आपने प्लांट की जानकारी को दर्ज करके नेट मीटर का आवेदन करना होगा।
  • नेट मीटर के इंस्टाल होने एवं DISCOM की चेकिंग के बाद पोर्टल से कमीशिंग सर्टिफिकेट बनेगा।
  • फिर पोर्टल पर बैंक से जुड़ी जानकारी एवं कैंसिल चेक के सबमिट करना होगा।
  • इस काम के 1 महीने में ही आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशि आ जायेगी।
  • अपना मोबाइल नंबर एवं उपभोक्ता संख्या दर्ज करके लॉगिन हो जाए।
  • अपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को चुनते हुए अपनी उपभोक्ता खाता संख्या दर्ज करके “Next” बटन दबाए।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म को चुनकर सही से डिटेल्स भर दें।
  • डिटेल्स देने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके “Submit” बटन दबा दें।
  • ये सभी स्टेप्स सही से करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- HDFC Home Loan: 20 लाख तक का लोन, आसान किस्तों में चुकाएं

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

यदि आप पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करते हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, सब्सिडी पाने के लिए आपको सोलर पैनल सिस्टम डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता से ही लगवाना होगा,

तो अगर आप सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए तैयार हैं तो आज ही PM Surya Ghar Yojana की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, और सब्सिडी के साथ फ्री बिजली का भी लाभ लें।

Leave a Comment