PMKVY: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करें ऑनलाइन

योजना के माध्यम से इन सभी छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे ये रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ट्रैनिंग के समय नागरिकों के रहने एवं खाने का सम्पूर्ण खर्चा केंद्र सरकार ही उठाती है।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PMKVY: केंद्र सरकार अपने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती है जिसके तहत नागरिक रोजगार प्राप्त करें। ठीक इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा PMKVY को शुरू किया गया है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार मुफ्त में औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन यह लाभ प्राप्त करने से पहले आपको योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें आप ऑनलाइन मोड से भी आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के बेरोजगार नागरिकों अथवा कम पढ़ें लिखें जैसे- जिन छात्रों ने 10वीं अथवा 12वीं की पढ़ाई ड्राप कर दी हो, के लिए शुरू की गई है। यह एक सरकारी योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के माध्यम से इन सभी छात्रों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे ये रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ट्रैनिंग के समय नागरिकों के रहने एवं खाने का सम्पूर्ण खर्चा केंद्र सरकार ही उठाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लगभग 8 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता करना है।

यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana: कैसे करना होगा फ्री सोलर पैनल के लिए आवेदन, कितनी मिलेगी सब्सिडी जानें

पीएम कौशल विकास स्कीम की विशेषताएं बताइए

  • वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा PMKVY की शुरुआत की गई थी।
  • योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • देश में स्कीम के अंतर्गत लगभग 30 स्किल्ड सेंटर बनाए गए हैं जहाँ सभी नागरिकों को बेहतर ट्रैनिंग प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत देश के करीबन 1.25 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
  • PMKVY 4.0 जल्द ही लॉन्च किया जाएगा इसके माध्यम से देश के लाखों युवाओं को स्किल्ड करने का कार्य होगा।

योजना के लाभ क्या हैं?

  • पीएम कौशल विकास योजना में देश के कम पढ़ें-लिखें एवं बेरोजगार लोगों को मुफ्त में ट्रैनिंग दी जाएगी।
  • योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके युवा अपना स्वरोजगार कर सकते हैं।
  • ट्रैनिंग प्राप्त कर युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • प्रशिक्षण सम्पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को पुरस्कार के तौर पर 8 हजार रूपए दिए जाएंगे।
  • पीएमकेवीवाई स्कीम के जरिए जितने भी युवाओं के पंजीकरण होता है उन सभी को 40 तकनीकी क्षेत्रों में मुफ्त ट्रैनिंग दी जाएगी।
  • योजना में आवेदन करने के लिए अब आपको कहीं बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ट्रैनिंग के समय युवाओं को टीशर्ट तथा महिलाओं को जैकेट, बैग, डायरी, आईडी कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
  • ट्रैनिंग कम्पलीट होने के बाद युवाओं को ट्रैनिंग सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

योजना में आवेदन के लिए इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

PMKVY योजना हेतु पात्रता

  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • जिन भी छात्रों ने 10th और 12th के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी वे इस योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट

  • माल तथा पूंजी कोर्स
  • एंटरटेनमेंट एवं मीडिया कोर्स
  • स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कोर्स
  • रिटेल कोर्स
  • बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • आयरन तथा स्टील कोर्स
  • हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म कोर्स
  • लाइफ साइंस कोर्स
  • भूमि की रूप व्यवस्था कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
  • प्लम्बिंग कोर्स
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
  • माइनिंग कोर्स
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • लॉजिस्टिक्स कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
  • रबर कोर्स
  • परिधान कोर्स
  • मोटरवाहन कोर्स
  • कृषि कोर्स
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स
  • टेलीकॉम कोर्स
  • निर्माण कोर्स
  • टेक्सटाइल्स कोर्स
  • सुंदरता एवं वैलनेस
  • Gems तथा ज्वैलरी कोर्स
  • आईटी कोर्स

PMKVY KEY COMPONENTS

  • स्पेशल प्रोजेक्ट
  • शार्ट टर्म ट्रेनिंग
  • प्लेसमेंट असिस्टेंट
  • कौशल एंड रोजगार मेला
  • स्टैंडर्ड राइम्स ब्रॉडिंग एंड कम्यूनिकेशन
  • कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग
  • रिकॉग्निशन ऑफ़ प्रियोर लर्निंग

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यदि आप लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिएयोजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। योजना में आवेदन करने के लिए अपनी नीचे दी हुई प्रक्रिया के प्रत्येक स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • PMKVY रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Quick Links के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे MSDE, NSDC, SKILL INDIA तथा UDAAN.
  • इन विकल्प में से आपको SKILL INDIA के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा। इसमें आपको I want to skill myself के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Candidates Registration Form ओपन हो जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी है हैं जैसे- आपका नाम, जन्म तिथि, जेंडर, ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर आदि। इन सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका पीएम कौशल विकास योजना में आसानी से आवेदन को जाएगा।

योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे?

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.pmkvyofficial.org पर विजिट करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको Find a training center के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, इसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी गई है। इन्हें ध्यान से भरें।
  • यहाँ पर आपको 3 तरीके दिए हुए हैं जिनसे आप अपने ट्रैनिंग सेंटर को ढूंढ सकते हैं। सेक्टर के तहत अपने जॉब रोल के जरिए आप अपनी लोकेशन के अनुसार अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • पहले के दो ऑप्शन में आपको अपना सेक्टर अथवा जॉब रोल दर्ज करना है इसके बाद submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • तीसरे ऑप्शन में आपको अपना राज्य, जिले तथा TP, TC का नाम दर्ज करना है। इसके पश्चात फिर से सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपकी ट्रेनिंग सेंटर की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी।

Leave a Comment