ये है CM योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर, इन पर संपर्क कर पहुंचा सकते हैं अपनी शिकायत

यूपी सरकार ने लोगों को शिकायत करने के लिए CM योगी आदित्य नाथ का मोबाइल नंबर जारी किया है इसके माध्यम से आप कोई भी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है! अब आप प्रदेश से सम्बंधित कोई भी परेशानी सीधे ही सीएम योगी आदित्यनाथ तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। CM योगी आदित्य नाथ मोबाइल नंबर के माध्यम से आप मुख्यमंत्री तक अपनी बात आसानी से भेज सकते हैं। इसमें आप किसी भी क्षेत्र तथा विभाग की शिकायत कर सकते हैं तथा कारण भी भेज सकते हैं। इससे पहले कई लोग अपनी समस्या बताने से बहुत डरते थे अथवा अधिकारियों द्वारा उनकी बातों की नहीं सुना जाता था। इसलिए इस नंबर को जारी किया गया है। इसके अलावा आप जन सुनवाई पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसमें आपकी समस्या की सुनवाई होगी और अंत में आपको समाधान प्रदान किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं आप कैसे अपनी शिकायत कर सकते हैं?

CM योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर

जब से योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हुए हैं तब से यूपी राज्य में कई योजनाएं एवं पोर्टल संचालित किए गए हैं जिनमें अनेक सुविधाएं शामिल होती हैं। जैसा की आप सब जानते हैं यूपी बड़ी आबादी वाला राज्य हैं जिस कारण वहां नागरिकों की भी जनसंख्या अधिक है जिसके तहत बड़ी आबादी में समस्याएं भी बहुत होती हैं। लोगों को अपनी समस्या दर्ज कराने में अधिक समय लग जाता है कई लोग तो अपनी समस्या दर्ज भी नहीं करा पाते। लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतनी बड़ी आबादी की समस्या का निपटारा करना पुलिस सेना एवं अन्य अधिकारियों के बस का भी यह कार्य नहीं है। अतः इसी समस्या को सुलझाने के लिए यूपी सरकार ने लोगों को शिकायत करने के लिए CM योगी आदित्य नाथ का मोबाइल नंबर जारी किया है इसके माध्यम से आप कोई भी समस्या दर्ज करा सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

सीएम योगी से कांटेक्ट कैसे करें?

कांटेक्ट डिटेल उत्तर प्रदेश सीएम कांटेक्ट नंबर / हेल्पलाइन लैंडलाइन नंबर
योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का कांटेक्ट नंबर0522-2239296, 0522-2236167
ऑफिस में फैक्स नंबर0522-2239234
योगी आदित्यनाथ का आवास का कांटेक्ट नंबर पर्सनल0522-2236838
आवास पर फैक्स नंबर2239573

योगी आदित्यनाथ के अन्य लैंडलाइन कांटेक्ट नंबर

शास्त्री भवन0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
शास्त्री भवन का फैक्स नंबर0522-2239934
विधान भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2628759, 0522-2616800, 0522-221307
लोक भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2236181, 0522-36841, 0522-36842, 0522-36843
लोक भवन का फैक्स नंबर0522-2234846

जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर कैसे करें कंप्लेंट?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राज्य की आम जनता की समस्या को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन सुनवाई समाधान पोर्टल http://jansunwai.up.nic.in को लॉन्च किया गया है। यहाँ पर राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान पा सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले यहाँ अपनी शिकायत दर्ज करनी होती है जिसके तहत आपका समाधान निकाला जाएगा। इसमें आप अपनी शिकायत की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। कार्रवाई होने में यदि देरी होती है तो आप रिमाइंडर भेज सकते हैं। शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक/सुझाव भी दे सकते हैं।

1076 हेल्पलाइन पर करें कंप्लेंट

हम आपको एक और तरीका बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत कर सकते हैं। वर्ष 2019 में योगी सरकार द्वारा 1076 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई थी। इस हेल्पलाइन के माध्यम से आप किसी भी विभाग से जुड़ी परेशानी की शिकायत कर सकते हैं। यह लाइन दिन-रात चालू रहती है अतः आप कभी भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं जल्द ही आपका समाधान भी किया जाएगा। यह जो हेल्पलाइन है वह 24×7 रहती है।

Leave a Comment