Apply Cibil Score Loan: हम सभी इस बात से अच्छे से परिचित है कि आज के दौर में हर व्यक्ति को अपने जीवन में आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन की जरूरत पड़ ही जाती है। अब यदि बैंक जाकर पर्सनल लोन ले तो बैंक की तरफ से सिबिल स्कोर की चेकिंग होती है। इसी के अनुसार बैंक लोन को देने के बारे में फैसला लेता है और सिबिल स्कोर के खराब होने पर भी लोन मिल सकता है। अगर आपको इस तरह से लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको यह लेख पढ़कर काफी मदद हो जायेगी।
खराब सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन
अगर आपको खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन लेना हो तो ऑनलाइन जाकर गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे एप्स मिलेंगे। ये सभी एप खबर सिबिल स्कोर पर भी बिना दिक्कत के लोन दे रहे है। किंतु आपको एक बात ध्यान में रखनी होगी कि इस लोन पर आपसे थोड़ी ज्यादा ब्याज दर ली जाएगी चूंकि कोई भी बैंक एवं वित्तीय संस्थान खराब सिबिल पर लोन देते समय पर ज्यादा ब्याज लेता ही है।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- उसकी आयु 21 से 60 साल के मध्य हो।
- कोई बैंक का अकाउंट हो।
- KYC डॉक्यूमेंट्स अवश्य ही हो।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- सैलरी स्लिप
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यह भी पढ़े:- Union Bank Personal Loan: यूनियन बैंक देगा 50 हजार से 5 लाख तक का पर्सनल लोन
अर्जेंट लोन लेने के लिए ऑनलाइन एप्स
अगर आपको पर्सनल लोन लेना हो और आपका सिबिल स्कोर भी खराब है तो आपको ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। यहां पर आपको उन एप्स के नाम बताए जा रहे है जिनसे आपको बिना दिक्कत के तत्काल लोन प्राप्त हो जायेगा –
- Money view loan
- Hero Fincorp
- Kredibee Loan App