HERO Finance Personal Loan: 5 लाख रुपये का लोन, कम ब्याज, कम अवधि, तुरंत अप्रूव, अभी लें

यदि आपको किसी की मदद करने, शादी करने या इलाज कराने के लिए तुरंत लोन की जरूरत है तो आप बड़ी आसानी से हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते है. इतना ही नहीं आप स्कीम के अंतर्गत 5 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटर के भी ले सकते…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

यदि आपको किसी की मदद करने, शादी करने या इलाज कराने के लिए तुरंत लोन की जरूरत है तो आप बड़ी आसानी से हीरो फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते है. इतना ही नहीं आप स्कीम के अंतर्गत 5 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटर के भी ले सकते है. यदि आपकी मासिक आय कम से कम 15 हजार रुपए है तो ये लोन आपके लिए सबसे बेहतरीन होगा. तो आइए जानते है Hero Finance Personal Loan कैसे लें ?

Hero Finance Personal Loan

हीरो फाइनेंस आपको दो तरह के लोन उपलब्ध करवाता है : Instant Personal Loan और Jumbo Personal Loan.

यदि आप कम लोन लेना चाहते है तो Instant loan आपको 1.5 लाख रुपए तक का लोन बिना सैलरी स्लिप के मिल सकता है. इस लोन की अवधि केवल 6 महीने से लेकर 24 महीने तक होती है. और यदि आप लंबे समय के लिए लोन लेना चाहते है तो Jumbo Personal Loan के अंतर्गत आपको 5 लाख तक का Personal Loan आसानी से मिल सकता है. इस लोन को चुकाने की अवधि 5 साल तक होती है.

loan लेने के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज

  • ये लोन लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन करने के पात्र होंगे.
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21-58 वर्ष के बीच में होगी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय कम -से-कम 15,000 रुपए होनी चाहिए.
  • व्यक्ति 6 महीने से नौकरी कर रहा हो और बिज़नेस करने वाले आवेदक को 2 साल को अनुभव हो.
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट में एक कोई एक डॉक्यूमेंट)
  • मोबाइल नंबर
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल)
  • पैन कार्ड
  • आय का प्रमाण
    • नौकरी करने वाले व्यक्ति के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 6 महीने की सैलरी स्लिप, बैंक खाता, फॉर्म -16
  • वर्तमान कंपनी द्वारा जारी Employer का नियुक्ति पत्र, अगर एक से अधिक कंपनी के साथ काम किया है तो पिछली कंपनी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र.

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लाभ और विशेषताएं

जो नागरिक 5 लाख रुपए तक का लोन कम ब्याज दर और कम समय के लिए लेना चाहते है उनके लिए हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. क्योंकि ये लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन तुरंत स्वीकृत हो जाता है.

  • Jumbo Personal Loan के अंतर्गत आप 5 लाख का लोन 5 साल यानी 60 महीने के लिए ले सकते है.
  • इस स्कीम में नौकरी और बिजनेस करने वाले आवेदन करने के पात्र है.
  • लोन अप्रूव होने के लिए न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस लगेगी और अन्य कोई हिडन चार्ज नहीं होगा.
  • महिलाओं के लिए ब्याज दर पर छूट और कोई Foreclosure चार्ज नहीं।
  • लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नही होगी.
  • लोन की EMI जमा करने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध है जैसे -PDC, ECS, NACH, CASH इत्यादि।
  • Hero Finance Personal Loan के अंतर्गत ग्राहकों की आवश्यकता एवं पात्रता के अनुसार 20 प्रकार के लोन उपलब्ध है.

लाभ

  • हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन के वार्षिक ब्याज दरों की शुरुआत 15% से होती है। ग्राहक की जरूरत के अनुसार अलग -अलग ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है.
  • लोन की अधिकतम वार्षिक ब्याज दरें 25 % तक हो सकती है.
  • Instant Personal Loan स्कीम के अंतर्गत हर महीने 2.08 % की दर से ब्याज का भुगतान करना होता है, जो की अन्य बैंक दरों से कम है.

Loan की EMI कैलकुलेटर कैसे करें?

यदि आप हीरो फाइनेंस से लोन लेना चाहते है तो लोन लेने से पहले घर बैठे EMI Calculator कर लीजिए, उसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है

  • सबसे पहले Hero Finance की ऑफिसियल वेबसाइट herofincorp.com/ पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर आपको EMI Calculator का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लीजिए.
Hero Finance Personal Loan: 5 लाख रुपये का लोन, कम ब्याज, कम अवधि, तुरंत अप्रूव, अभी लें
  • यहां पर आपको लोन की राशि, ब्याज दर और लोन की अवधि को दर्ज करना है, इसके बाद आपके सामने EMI, ब्याज की राशि और कुल राशि देख जाएगी.

Hero Finance Personal Loan लेने की प्रक्रिया

इस लोन को आप अपनी सुविधा के अनुसार यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से प्राप्त कर सकते है. ऑफलाइन लोन लेने के लिए अपने नजदीकी हीरो फिनकॉर्प के ऑफिस में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

  • ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले Hero FinCorp की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज के सबसे ऊपर Apply Now के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे से आपको Personal Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफाई करना होगा.
  • OTP वेरिफाई होने के बाद Application From आ जायेगा, फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे और उसके बाद फॉर्म को Submit कर लीजिए.

इसके अलावा आप अपने मोबाइल में Hero FinCorp Personal Loan App डाउनलोड करके भी लोन प्राप्त कर सकते है.

Customer Care Number

हीरो फाइनेंस पर्सनल लोन से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है.

टोलफ्री नंबर18001024145
WhatsApp नंबर+91-9289386204
ईमेल आईडीCustomercare@HeroFinCorp.com
मोबाइल ऐपHero FinCorp- Customer App

Leave a Comment