वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक यह डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। तो चिंता ना करें अब आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको बता दें वोटर आईडी कार्ड भारतीय नागरिकों का एक इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज है। जिसे आप 18 साल पूरे होने के पश्चात ही बना सकते हैं।
जैसे की आप सभी जानते हैं 19 अप्रैल से 4 जून तक लोकसभा चुनाव होंगे, इसी दौरान आपको वोट डालने के लिए वोटर कार्ड की जरूरत होगी, अब आप ऑनलाइन प्रक्रिया के कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पूरी जानकारी को।
Voter ID card क्या है?
चुनाव में शामिल होने के लिए वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल भारतीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। सरकार द्वारा इस दस्तावेज को 18 साल के अधिक उम्र वाले नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। सरकार इसे पहचान पत्र तथा एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी जारी करती है। इसके अतिरिक्त कई सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसे आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Voter ID card Download ऐसे करें
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए निम्न प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है।
- सबसे पहले आवेदक को Voter Service Portal पर क्लिक करना है।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी नंबर आएगा, इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है तथा Verify and Login करना है।
- अब आपको E -EPIC Download के टैब पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद EPIC No नंबर का चयन करें।
- EPIC No दर्ज करने के बाद आपको स्टेट का चयन करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने वोटर आईडी कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी। आप आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है और इसे भरकर आगे बढ़ना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर download e-EPIC का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करके आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप 18 साल के हो चुके हैं और अभी तक आपका वोटर कार्ड नहीं बना है तो वोटर कार्ड कैसे बनेगा देखें:
Voter ID card आवेदन कैसे करें?
Voter ID card प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करना होगा, आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई हुई है आप ध्यान से देख सकते हैं।
- उम्मीदवार को सर्वप्रथम वोटर सर्विसेज पोर्टल पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, इसमें आपको होमपेज पर टॉप राइट में sign up पर क्लिक कर लेना है।
- यहाँ पर आपसे कुछ आवश्यक जानकारी मांगी गई है इसे ध्यान से दर्ज करें तथा पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- अब आपको लॉगिन मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड तथा ओटीपी नंबर को दर्ज करके रजिस्टर कर लेना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर Fill Form 6 आगे। इस पर आपको क्लिक करना है तथा न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर जनरल इलेक्टर्स पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर आपको फॉर्म 6 अपलोड कर देना है। तथा अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।