Instant Loan 2024: बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि हमको अचानक से लोन की आवश्यकता पड़ती है जिससे हम अपने घर के अर्जेंट कामों को पूर्ण कर सके। यदि आपको भी ऐसे ही अर्जेंट लोन की आवश्यकता पड़ रही हो तो हमारे इस लेख में आप उन एप्स के बारे में जानेंगे जोकि अर्जेंट मौके पर आसानी से लोन देने का काम करते है। इनके द्वारा आप बड़ी सरलता से 5 लाख तक का लोन काफी कम टाइम में अपने खाते में पा सकेंगे।
अर्जेंट लोन देने वाले ऐप्स
हम सभी की जिंदगी में बहुत समय पर ऐसे हालात आ जाते है जिसमे हमको अर्जेंट पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है जिससे कि हमारे घर की अर्जेंट आवश्यकताएं पूर्ण हो सके। अब एक उदाहरण को देखे कि आपको किसी बीमारी का खर्च उठाना है, बच्चे की फीस अथवा घर में मेंटिन्स का खर्च आदि। अब इन कामों में अर्जेंट लोन लेना हो तो आपको कुछ एप्स मिलेंगे जिनसे आप तुरंत लोन पा सकेंगे।
ये सभी एप्स RBI से अप्रूव्ड भी है तो इनसे लोन लेना भी सेफ है। लेकिन इन एप्स से लोन लेने पर कुछ ब्याज दर भी अधिक देनी होगी। आप जब भी अर्जेंट लोन लेंगे आपको ज्यादा ही ब्याज दर देनी पड़ेगी।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- आयु 18 वर्ष से ज्यादा हो।
- अच्छा सिबिल स्कोर हो।
- कोई जॉब अथवा बिजनेस अवश्य हो।
- सभी अनिवार्य दस्तावेज हो।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सैलरी की स्लिप।
यह भी पढ़े:- Bank of Baroda Loan: बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार तक का शानदार लोन 5 मिनट में लें
अर्जेंट लोन देने वाले ऐप्स
अगर अब आप अर्जेंट लोन की जरूरत है तो आप जान लें कि इस समय पर गूगल प्ले स्टोर पर अर्जेंट लोन देने वाले ऐप्स मौजूद है। इन एप्स के द्वारा आप बहुत ही थोड़े टाइम लोन ले सकेंगे किंतु कुछ फ्राड एप्स भी है जोकि ग्राहकों को ठगने में लगे है। लेकिन यहां पर आपको RBI में रजिस्टर्ड लोन एप्स के बारे में ही बताया जाएगा जोकि बिना दिक्कत के आपको लोन देंगे।
ये एप्स है – money tap ‘ money view, navi ‘ nari आदि जोकि आपको गूगल एप्स से मिलेंगे जिनसे आप अर्जेंट 5 लाख तक का लोन पा सकेंगे।