Mahtari Vandana Yojana First Installment : आप सभी को इस बात की जानकारी तो होगी ही कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय जी ने महतारी वंदन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम में राज्य की महिलाओं को प्रत्येक माह में 1 हजार रुपए मदद दी जा रही है। स्कीम में पहली किस्त को शीघ्र ही लाभार्थियों के अकाउंट में जमा किया जाएगा। अगर आप भी इस स्कीम में अप्लाई कर चुके है तो आप भी याद रखे कि जल्द ही पहली किस्त मिल जायेगी।डी
अब आप यह तो जानना ही चाहेंगे कि महतारी वंदन योजना में पहली किस्त मिलने की तारीख क्या है? मतलब स्कीम की पहली किस्त कब मिलने वाली है? इस बारे में यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है। चूंकि इस आर्टिकल में आपको महतारी वंदन स्कीम 2024 से जुड़ी बहुत तरह की डीटेल्स देने जा रहे है।
महतारी वंदन योजना क्या है?
हम आपको पहले ही बता चुके है कि छत्तीसगढ़ के सीएम ने महतारी वंदन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम में प्रदेश की महिलाओं को प्रत्येक माह में 1 हजार रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी। इस प्रकार से लाभार्थी महिला को साल में 12 हजार रुपए की वित्तीय मदद राशि मिल सकेगी। इस स्कीम में पहला फेज पूर्ण हो गया है जिसके अंतर्गत लगभग 70 लाख फॉर्म सरकार को मिल चुके है।
अब सरकार शीघ्रता से इस स्कीम के लाभार्थियों के नामो की लिस्ट भी घोषित करने वाली है। इसके पश्चात लाभार्थी महिला को महतारी वंदन स्कीम में पहली किस्त के रूप में 1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह स्कीम राज्य की महिलाओं को वित्तीय दशा ठीक करने के उद्देश्य से शुरू हुई है। राज्य में 21 साल आयु से ज्यादा की विवाहित, विधवा एवं परिताज्य महिला स्कीम में आवेदन कर सकेगी।
महतारी वंदन स्कीम का पहला चरण खत्म हुआ
महतारी वंदन स्कीम का पहला चरण पूर्ण हो गया है जिसके अंतर्गत सरकार को 70 लाख महिलाओ के फॉर्म मिले है। इन आवेदन के लिए सरकार ने 21 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक के लिए दावा आपत्तियां भी मंगाई थी। इसके बाद राज्य से सरकार को 9,424 आपत्तियों की भी प्राप्ति हुई। 26 फरवरी से इन सभी आपत्तियों पर समाधान भी शुरू किया गया और यह कार्य 29 फरवरी तक पूर्ण कर लिया गया। 1 मार्च के दिन महतारी वंदन स्कीम की फाइनल लिस्ट को जारी करके पहली किस्त बैंक खाते में जमा करने की बात हुई।
महिला दिवस तक पहली किस्त आने के अनुमान
महतारी स्कीम की पहली किस्त की तिथि: प्रदेश सरकार की ओर से मिली आपतियो के निराकरण हो रहा है और सर्वाधिक आपत्तियां कोरबा से मिली है। यहां से 1,311 आपत्तियां मिली है और सर्वाधिक कम आपत्तियां मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (6) से प्राप्त हुई है। 1 से 8 मार्च तक स्कीम की अंतिम लिस्ट जारी करने की बात की गई।
यह भी पढ़े:- Mukhyamantri Abhyudaya Yojana: यूपी सरकार दे रही है फ्री में प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग
महतारी वंदन स्कीम का दूसरा चरण जल्द होगा
महतारी वंदन स्कीम में पहले फेज में अप्लाई करने वाली महिलाओं को शीघ्रता से लाभ मिलने लगेगा। इस लिस्ट को महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर जारी करेंगे और फॉर्म के वेरिफिकेशन होने पर पहली बार DBT मोड से आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में पैसे जमा होंगे। पहले चरण के बाद जल्दी ही दूसरे चरण की भी शुरुआत होगी जिसमे सभी महिलाओं को अप्लाई करने का अवसर मिलेगा।