PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: इस स्कीम से सरकार दे रही है 300 यूनिट तक फ्री बिजली, ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस जाने

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : बीते दिनों में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलर एनर्जी एवं सतत विकास कार्यक्रम के आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई स्कीम की शुरुआत की है। इस लाभकारी स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : बीते दिनों में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलर एनर्जी एवं सतत विकास कार्यक्रम के आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई स्कीम की शुरुआत की है। इस लाभकारी स्कीम का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत नागरिकों को अपने घरों की छत पर सौर पैनल इंस्टॉल करने का प्रोत्साहन दिया जाता है।

इसके बाद जो लोग भी इस स्कीम का लाभ लेने की प्लानिंग कर रहे हो वे पहले तो इस स्कीम की सभी डीटेल्स को अच्छे जान लें। अब इस लेख में आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?, इससे मिलने वाले लाभ, स्कीम लाने के उद्देश्य, जरूरी पात्रताएं-डॉक्यूमेंट्स एवं अप्लाई करने का प्रोसेस आदि की जानकारी दी जाएगी।

1 करोड़ से अधिक परिवार लाभार्थी होंगे

इस स्कीम में भारत के 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को हर माह 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलने वाली है। इस प्रकार से 1 करोड़ परिवार की वार्षिक आधार पर 18 हजार करोड़ रुपए तक की राशि बचेगी। साथ में वे बची रह गई बिजली को बेचने के बाद पैसे भी कमा सकेंगे। अब देशभर में बिजली के बिल से परेशान सभी नागरिकों को इस स्कीम से काफी मदद मिल जायेगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की शुरुआत करने का ऐलान किया है इसके अंतर्गत प्रत्येक माह में 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल जायेगी। सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत करके देशभर के 1 करोड़ से अधिक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

इस स्कीम पर भारत सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट तय किया है। इस स्कीम में लाभार्थी परिवारों के घरों की छत पर सौर पैनल लगाने का काम होगा ताकि वे 300 यूनिट तक फ्री बिजली पा सके। पीएम मोदी ने स्कीम के बारे में अपने ट्विटर खाते पर जानकारी शेयर की है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के उद्देश्य

भारत सरकार इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम को शुरू करके नागरिकों के घर पर सौर पैनल लगाकर फ्री बिजली की व्यवस्था देने वाली है। इस स्कीम के आने के बाद बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी होगी और उनकी इनकम में भी वृद्धि होगी। यह स्कीम हर एक घर को रोशन तो करेगी ही और बिजली के बिल में भी कमी लाएगी। सौर पैनल अपनाने से हमारा पर्यावरण भी साफ हो सकेगा।

सरकार सब्सिडी के साथ अन्य सुविधा भी देगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी के घरों के छतों पर सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह योजना लोगों को बिजली बिलों में बचत, अधिक आय अर्जित करने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद करेगी।

पीएम मोदी का कहना है कि इस स्कीम को जन जन तक फेमस करने हेतु शहर के स्थानीय निकाय और पंचायत उनके क्षेत्र के सभी घरों की छत पर सौर पैनल इंस्टॉल करने को बढ़ावा भी देंगे। इस स्कीम से नागरिकों को बिजली बिल में बचत, इनकम में वृद्धि के साथ नए कमाई के मौके भी देगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में जरूरी पत्रताएं

  • यह स्कीम सिर्फ भारत के नागरिकों ही फायदा देगी।
  • आवेदक के परिवार का कोई मेंबर सरकारी नौकरी में न हो।
  • पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा न हो।
  • हर जाति एवं वर्ग के नागरिकों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट उसके आधार से ज्यादा हो।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ को ओपन करना है।
  • अब होम पेज पर “Apply for Rooftop Solar” लिंक को चुन लें।
  • आपको नए पेज में अपने प्रदेश एवं जिले के नाम को चुनना है।
  • अब अपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी एवं उपभोक्ता खाता संख्या को डाले। 
  • ये डीटेल्स दर्ज करने के बाद आपने “Next” बटन को दबाना है।
  • आपको एक पंजीकरण फार्म मिलेगा जिसमे सभी डीटेल्स सही से दर्ज करें।
  • फिर आपने मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके “Submit” बटन दबाना है।
  • ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

Leave a Comment