हिजबुल्ला के 35 रॉकेट दागने के बाद इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले किए

Israel Hezbollah Tension: ईरान में समर्थन रखने वाले सशस्त्र बिल हिजबुल्ला की तरफ से उत्तरी इजराइल पर 35 रॉकेट दागने की घटना सामने आई है। इस अटैक में उत्तरी इजराइल के सफेद शहर एवं इर्द गिर्द के इलाके में एयर स्ट्राइक का सायरन बजने लगा। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Israel Hezbollah Tension: ईरान में समर्थन रखने वाले सशस्त्र बिल हिजबुल्ला की तरफ से उत्तरी इजराइल पर 35 रॉकेट दागने की घटना सामने आई है। इस अटैक में उत्तरी इजराइल के सफेद शहर एवं इर्द गिर्द के इलाके में एयर स्ट्राइक का सायरन बजने लगा। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही इजराइल में साफ कहा है कि इस अटैक में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। फिर इजराइल ने हमले की जवाबी कार्यवाही में साउथ लेबनान में हिजबुल्ला के आधारभूत ढांचों पर एयर स्ट्राइक कर डाली।

इजराइल का उत्तरी लेबनान पर एयर स्ट्राइक

समाचार एजेंसियों से मिलने वाली खबरों के मुताबिक, गजा पट्टी पर साल 2023 के अक्टूबर महीने में शुरू हुई लड़ाई के एक दिन बाद ही हिजबुल्ला एवं इजराइल के मध्य बोर्डर पर जारी संघर्ष में ये नया हमला हुआ है। सोमवार के इजरायल के आर्मी के तरह से बयान आता थी कि उनके डिफेंस फोर्स के द्वारा साउथ लेबनान में रॉकेट लॉन्चर से हमले हुए है जिसमे हिजबुल्ला के आधारभूत ढांचे को नुकसान हुआ है। यहां पर अराजॉन एवं उड़ाइसेह नाम के 2 गांवों में ये ढांचा ध्वस्त हुआ है।

मध्य-दक्षिण गाजा पर इजरायली बमबारी

मंगलवार के ईडन इजराल की तरफ से पूरे गाजा पर हमलों का दौर जारी रहा जोकि वर्तमान समय के सर्वाधिक घातक अटैक में गिना गया। इजराइल की आर्मी ने विशेषरूप से उत्तरी गाजा के क्षेत्र को अटैक किया। यहां रहने वाले स्थानीय लोगो का कहना है कि इजराइल की तरफ से यहां पर पहले ही जवानों को उतारा गया आहे। अब मंगलवार को एयर अटैक समेत टैंको से भी मध्य एवं दक्षिण गाजा में गोलाबारी हुई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

खान युनुस के खाली हो चुके सबसे बड़े हॉस्पिटल में भी 283 नागरिकों की सामुहिक कबर होने की बात को भी इजराल की आर्मी ने नकारा है। गाजा के प्रशासन ने कहा था कि ये सभी लोग इजराइल की आर्मी द्वारा मारे गए और इनको जमीन में दफन भी किया गया।

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में छात्र प्रदर्शन

इजराइल और गाजा की लड़ाई के बीच अमरीकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन पर भी दबाव पड़ने लगा है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी तक हजारों की संख्या में छात्रों ने फलिस्तीन के स्पोर्ट में रैलियां निकाली। आंदोलनकारियों का कहना था कि वो गाजा में मर रहे महिलाओ एवं बच्चो को लेकर काफी दुखी है और इसके लिए बाइडन सरकार की पॉलिसी को दोषी मानते है।

हालांकि बाइडेन ने बयान जारी करते हुए कहा कि वो इन यहूदी विरोधी प्रदर्शनों की निंदा करते है और कुछ लोगो को यह समझ नही आ पा रहा है कि गाजा में क्या कुछ हो रहा है।

यह भी पढ़े:- सैम पित्रोदा ने भारत में भी विरासत टैक्स लगाने की बात कही, संपत्ति मामले में घमासान जारी

इजराइल को नई अमरीकी ऐड जारी

ईरान और इजराइल के बीच जारी नए संघर्ष को कम करने के प्रयास होने लगे है। कुछ खबरे है कि गाजा में लड़ाई को लेकर इजराइल की मदद के कारण विरोध झेल रहे अमरीका ने नई इजरायली सैन्य मदद को स्वीकृत किया है। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की तरफ से इजराइल को 13 अरब डॉलर की नई सैनिक मदद देने के स्वीकृति दी है। यह मदद इजरायली सेफ्टी को सशक्त करने के लिए आयरन डोम एयर डिफेंस आदि को देने वाला है।

इस तरह से ईरान और इजराइल लड़ाई के मामले में पीछे होते दिखने लगे है। अब ईरान की तरफ से इजराइल की सैन्य करिवाही को खास ध्यान नहीं मिला है और ईरान ने उन अनुमानों को मना कर दिया है जोकि मध्य पूर्व में बड़ी लड़ाई की बात कहते है। हालांकि गाजा में इजराइल का अटैक एवं वेस्ट बैंक में संघर्ष बढ़ा है।

Leave a Comment