UGC NET June 2024 Notification: इस साल की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए नोटिस जारी हुआ, ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस जाने

UGC NET June 2024 Notification: हमारे देश में UGC की तरफ से नेट परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिट टेस्ट को जून 2024 में लिया जाने का नोटिस जारी हुआ है। अब जिन भी उम्मीदवारों को इस टेस्ट में सम्मिलित होना हो वे अप्लाई कर सकेंगे। इस साल ये टेस्ट 10 जून से…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

UGC NET June 2024 Notification: हमारे देश में UGC की तरफ से नेट परीक्षा यानी नेशनल एलिजिबिलिट टेस्ट को जून 2024 में लिया जाने का नोटिस जारी हुआ है। अब जिन भी उम्मीदवारों को इस टेस्ट में सम्मिलित होना हो वे अप्लाई कर सकेंगे। इस साल ये टेस्ट 10 जून से 21 जून के बीच ऑनलाइन मोड पर लिया जाएगा। इस टेस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा और इसका ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस भी शुरू होने वाला है। यूजीसी नेट टेस्ट के नोटिस को देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

सभी आवेदक जान लें कि आप इस नेट टेस्ट को एक वर्ष में 2 बार दे सकते है मतलब यह टेस्ट वर्षभर में दो बार करवाया जाता है। साल में पहली बार जून के माह में टेस्ट होगा और दूसरी बार दिसंबर महीने में टेस्ट होगा। इस साल के जून माह वाले नेट टेस्ट की सभी डिटेल्स देखने के लिए हमारे लेख को आखिरी तक पढ़े।

यूजीसी नेट जून 2024

वो सभी उम्मीदवार जोकि इस समय पर UGC NET 2024 टेस्ट की प्रतीक्षा में है उनके लिए विभाग ने इस टेस्ट का नोटिस घोषित किया है। यह नोटिस सभी को एग्जाम की डेट के बारे में बताता है। इस एग्जाम को 10 जून से 21 जून तक लिया जाने वाला है और ऑनलाइन मोड पर अप्लाई करना होगा और यह प्रोसेस भी जल्दी ही शुरू होगा।

यूजीसी नेट जून 2024 एक्जाम

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूजीसी नेट की परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा की तरफ से अप्लाई प्रोसेस की शुरुआत होने की प्रतीक्षा कर रहे है। यहां ध्यान दे कि इस समय तक आधिकारिक वेबसाइट में अप्लाई करने को लेकर किसी प्रकार की गाइडलाइन भी नही आई है किंतु जल्दी ही इसकी अप्लाई प्रोसेस होने लगेगी। फिर ही कोई उम्मीदवार इस नेट एग्जाम में सम्मिलित हो पाएगा।

अनुमान है कि मार्च एवं अप्रैल के महीने में अप्लाई करने के बारे में नोटिस सामने आ जाएगा। यूजीसी नेट के जून परीक्षा के नोटिस को लेकर अपडेट पाने के लिए आपने आधिकारिक वेबसाइट को चेक करना है।

यूजीसी नेट जून एग्जाम डेट 2024

UGC NET परीक्षा के इस बार के नोटिस में बताया गया है कि इस बार का नेट एग्जाम जून एवं दिसंबर माह में होने वाला है जोकि साल 2024 में 10 जून से 21 जून तक आयोजित होगा। तो अब एग्जाम के अभ्यर्थी टेस्ट को लेकर अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दें। जून एग्जाम हो जाने पर दिसंबर महीने में नेट का टेस्ट दूसरी बार होगा जिसको लेकर परीक्षा का कार्यक्रम जून के एग्जाम के बाद किसी भी समय घोषित हो जाएगा।

यह भी पढ़े:- UP Labour Card: लेना है सरकारी योजनाओं का लाभ तो घर बैठे बनाएं लेबर कार्ड

यूजीसी नेट जून एग्जाम 2024 अप्लाई प्रोसेस

सभी उम्मीदवारों को UGC NET के आवेदन फॉर को भरने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है और इस फॉर्म को भर लेने पर ही कोई उम्मीदवार एग्जाम में सम्मिलित हो सकेगा। नीचे के लेख इन बताए गई प्रोसेस से आप अप्लाई कर सकेंगे –

  • सबसे पहले आपने UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज आपने “UGC Net 2024 New Registration” विकल्प को चुनना है।
  • अब मिले रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सभी प्रकार से भर ले।
  • सभी डिटेल्स देकर आपने मांगे जा रहे दस्तावेजों को भी अपलोड करना है।
  • अपने फॉर्म को भरकर आपने इसके प्रिंट के सम्हालकर रख लेना है।

Leave a Comment