Kaushal Veer Yojna 2024: अग्निवीर स्कीम के बाद सरकार देगी कौशल वीर स्कीम में 500 से ज्यादा तरीके की ट्रेनिंग

Kaushal Veer Yojna 2024: देश के नौजवानों को सेवा के अवसर देने के उद्देश्य से सरकार ने अग्निवीर स्कीम की शुरुआत की है जिसमे 4 वर्षो तक भारतीय सुरक्षा बलो में काम करने का मौका मिलता है। इस समय के बाद सेवानिवृति मिलती है और फिर काम के लिए कोई…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Kaushal Veer Yojna 2024: देश के नौजवानों को सेवा के अवसर देने के उद्देश्य से सरकार ने अग्निवीर स्कीम की शुरुआत की है जिसमे 4 वर्षो तक भारतीय सुरक्षा बलो में काम करने का मौका मिलता है। इस समय के बाद सेवानिवृति मिलती है और फिर काम के लिए कोई दिक्कत न हो तो इस काम के लिए सरकार ने कौशल वीर स्कीम की शुरुआत की है।

इस स्कीम में उनको 500 से भी ज्यादा रोजगार प्रदान करने वाली स्किल्स की ट्रेनिंग मिलने वाली है जिससे उनको काम मिल पाए। अब आपको भी इस कौशल वीर स्कीम की सभी डीटेल्स को जानना है। इस लेख में आपको स्कीम में अप्लाई करना, जरूरी योग्यताओं एवं दस्तावेजों के साथ ही दूसरी डीटेल्स भी जानने को मिलेगी।

कौशल वीर योजना क्या है?

इस स्कीम की शुरुआत भारतीय सेना की तरफ से की गई है जिसमें सरकार की अग्निवीर स्कीम में सेवानिवृत होने वाले अभ्यर्थियों को 500 से भी अधिक ट्रेडो में ट्रेनिंग देने का काम होगा। इन स्किल्स में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, आईटी, मेडिकल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिक इत्यादि वर्गो को जगह मिली है। इससे उनको कोई जॉब मिल पाएगी और यह स्कीम उनको सेवानिवृति के बाद काम के मौके देगी। अब उनको काम की तलाश में इधर-उधर नही जाना होगा और वे 6 महीने से 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग करके सर्टिफिकेट भी पा सकेंगे।

कौशल वीर योजना का उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम का मूल प्रयोजन अग्निवीर स्कीम से सेवानिवृत होने वाले लोगो ओ रोजगार के मौके देना है जिससे वे काम को ढूंढने के लिए यहां वहां पर न भटकते रहे। यहां जान लें कि सरकार की अग्निवीर स्कीम में उम्मीदवार को 4 वर्षो तक सेवा करने का मौका मिलता है। इसके बाद सेवानिवृति हो जाने की वजह से ही भारतीय सेना यह कौशल वीर स्कीम लेकर आई है।

कौशल वीर योजना में जरूरी योग्यताएं

  • अग्निवीर स्कीम में सेवाएं देने वाले अभ्यर्थी ही आवेदक होने।
  • इंडियन आर्मी में कार्य किया हो।

कौशल वीर योजना का प्रमुख लाभ

  • इस स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत अग्निवीरो को 500 से भी ज्यादा तरीके के रोजगारों के स्किल की ट्रेनिंग मिलेगी।
  • उम्मीदवार को इंजीनियरिंग, आईटी, चिकित्सा, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉन्स आदि सेक्टर्स का प्रशिक्षण मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पूरी करने के उपरांत उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसे वे गवर्नमेंट एवं प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकेंगे।
  • यह कौशल उनको एकदम निःशुल्क मिलने वाला है।
  • प्रशिक्षण के बाद ये लोग आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
  • कौशल लेने के बाद अभ्यर्थी को सरकार एवं निजी क्षेत्र की कंपनी में काम का मौका मिलेगा और यहां पर अग्निवीरो को प्राथमिकता भी मिलेगी।
  • सभी अग्निवीर इस कौशल स्कीम का फायदा ले सकेंगे।

यह भी पढ़े:- Solar Atta Chakki Yojana 2024: सरकार महिलाओ को देगी फ्री सोलर आटा चक्की, जल्दी अप्लाई प्रोसेस जान लें

कौशल वीर स्कीम की आवेदन प्रक्रिया जाने

अब यह प्रश्न आता है कि इस कौशल वीर स्कीम में अप्लाई प्रोसेस क्या है तो आप यह जान लें कि आपको अग्निवीर स्कीम के अंतर्गत ही कार्य करते समय पर ही कौशल वीर स्कीम के लिए अप्लाई करने का मौका मिलेगा। इस स्कीम में अप्लाई करने की प्रोसेस ओके भारतीय सेना की तरफ से पूरी करने का काम होता है।

कौशलवीर योजना से जुड़े प्रश्न (FQA)

कौशलवीर योजना क्या है?

यह भारतीय सेना की अहम स्कीम है जोकि अग्निवीर स्कीम से सेवानिवृत होने वाले उम्मीदवारों को 500 से ज्यादा स्किल्स के प्रशिक्षण देगी। इस प्रकार से वे आने वाले समय में कोई गवर्नमेंट एवं प्राइवेट कंपनी में जॉब पा सकेंगे।

कौशलवीर योजना के फायदे क्या हैं?

इस स्कीम में भारतीय सेना से सेवानिवृत हो चुके अभ्यर्थियों को जॉब के अच्छे साधन मिलेंगे। इस काम में उनको बहुत से स्किल से जुड़ी ट्रेनिंग मिलेगी। जिससे वे स्किल डेवलप करके प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कंपनी में जॉब पा सके।

कौशलवीर योजना  लाभ लेने की योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को इंडियन आर्मी में एक्टिव सिपाही अथवा अग्निवीर होना अनिवार्य है।

Leave a Comment