मास्को के भयानक आतंकी हमले में सैकड़ों मरे, हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली

Moscow Concert Hall Terror Attack: रूस की राजधानी मास्को में क्रोकास सिटी हॉल के भीतर किए गए आतंकी हमले ने विश्व भर को सकते में डाल दिया है। अभी तक आ रही रूसी मिडिया की अपडेट के मुताबिक इस भयानक अटैक में तकरीबन 70 नागरिकों के मरने का अनुमान है।…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Moscow Concert Hall Terror Attack: रूस की राजधानी मास्को में क्रोकास सिटी हॉल के भीतर किए गए आतंकी हमले ने विश्व भर को सकते में डाल दिया है। अभी तक आ रही रूसी मिडिया की अपडेट के मुताबिक इस भयानक अटैक में तकरीबन 70 नागरिकों के मरने का अनुमान है। आतंकी सैनिकों जैसे कपड़े पहनकर हॉल में आए और अंधाधुंध गोलीबारी करके विस्फोट भी किया।

हमले में हताहत हुए नागरिकों की संख्या 115 और 60 की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित विश्व के बहुत से शीर्ष नेताओं ने इस अटैक की भरसना करते हुए रूस को लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

आतंकियों की फोटो जारी हुई

हमले के बाद रूस की मीडिया से आ रही आतंकियों की फोटो को देखने पर लगता है कि ये रूस के नहीं है। रूसी मीडिया ने मौके के मौजूद लोगो से पूछताछ करके खबर जारी की है कि ये आतंकी ‘एशियाई एवं कोकेशियाई’ नागरिकों की तरह से दिख रहे थे। लोगो का कहना है कि ये आतंकी आपस में रूसी नही बल्कि कोई और विदेशी भाषा में बातचीत कर रहे थे। रूस की मीडिया इनके ‘इंगुशेतिया’ मूल के नागरिक होने का दावा कर रही है।

ISIS ने हमले पर बयान जारी किया

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस भयानक आतंकी अटैक की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक) ने ली है। यह हमला इतना जबरदस्त था कि सैकड़ों लोग इनकी चपेट में आ गए। ISIS की तरफ से उसके टेलीग्राम चैनल पर बयान आया है जिसमे स्पष्ट किया गया है कि उनके लड़ाकों ने रूसी राजधानी (मास्को) के बाहर के क्षेत्र में मौजूद क्रोकस कंसर्ट हॉल में अटैक किया है। IS ने आगे यह भी कहा कि उनके लड़ाके हमले के बाद सही तरीके से अपने अड्डे पर भी आ चुके है।

हाल में 6200 लोग उपस्थित थे

आतंकी अटैक होने के समय पर क्रोकस सिटी हॉल में सोवियत दौर के फेमस संगीत बैंड ‘पिकनिक’ का प्रदर्शन हो रहा था। इस संगीत कार्यक्रम में लगभग 6200 नागरिक मौजूद थे। अब रूसी ऑफिसर्स का बयान है कि वे इस भीषण आतंकी अटैक की जांच शुरू कर चुके है। रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन भी इस मामले पर लगातार अपडेट के रहे है। खास बात यह है कि IS का यह आतंकी अटैक पुतिन के राष्ट्रपति बनने के कुछ समय बाद ही हो गया है। पुतिन अपना पांचवा कार्यकाल शुरू करने वाले है और 2 वर्षो से यूक्रेन से लड़ रहे है।

यूक्रेन ने हमले से इंकार किया

रूस के साथ बीते 2 सालो से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन ने भी हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। यूक्रेनी प्रेसिडेंट वोलोडीमीर जेनेस्की के शीर्ष सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने साफ किया है कि इन आतंकी अटैक के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है और रूसी आर्मी एवं एक देश की तरह से रूसी संघ के साथ में उनका बड़े स्तर पर युद्ध जारी है। लेकिन यूक्रेन बिना किसी चिंता के लड़ाई के मैदान पर अपना युद्ध लड़ेगा।

यह भी पढ़े:- GK Quiz: क्या आप जानते है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?

अमेरिका किसी को क्लीन चिट न दें – रूस

वही अमेरिका की तरफ से भी यूक्रेन को इस अटैक पर क्लीन चिट मिल गई है। लेकिन इसके बाद रूस के विदेश मिनिस्ट्री की स्पोक्सपर्सन मारिया जखारोवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिकी ऑफिसर किन आधारों पर ये क्लीन चिट दे रहे है? अगर यूएस के पास इस मामले में कोई खुफिया इनपुट है तो वे रूस से साझा कर सकते है। लेकिन डीटेल्स न होने की दशा में वे किसी को क्लीन चिट नही दे सकते। अब रूस इस अटैक के पीछे के लोगो का पता लगाएगा।

Leave a Comment