Shri Ram Finance Personal Loan 2024: यदि आपको जरूरी काम के लिए लोन की जरूरत है तो श्रीराम फाइनेंस एक तय ब्याज दरों पर 5 सालो तक 15 लाख रुपयों की रकम का ऑलेक्ट्रल फ्री पर्सनल लोन दे रहा है। इस लोन को शादी, ट्रैवल, मेडिकल ट्रीटमेंट, घरेलू उपकरणों और फेस्टिवल इत्यादि के खर्चे में इस्तेमाल कर सकते है।
श्रीराम पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषताएं
- वेतनभोगी और स्वरोज़गार हेतु सिर्फ KYC दस्तावेज़ जरूरी हैं। न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी पर अधिकतम उम्र 60 साल।
- पहले से अनुमोदित लोन सिर्फ 72 घंटों में मिले है।
- ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू हो रही हैं।
- कम क्रेडिट स्कोर पर लोन मिलेगा।
- रिपेमेंट टाइमपीरियड 12 माह से 60 माह के लिए ।
- बेसिक डिटेल्स डालकर सीधा वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप से आवेदन करें।
- 4% फौजदारी शुल्क में 12 माह पश्चात लोन का प्री पेमेंट।
- आसान EMI जोकि सैलरी का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी।
- गारंटर या सेफ्टी के बैगर ही असुरक्षित लोन मिलेगा।
- कस्टम योजनाएँ जैसे महिलाओं का लोन, बच्चों की शिक्षा, मेडिकल जरूरत इत्यादि मौजूद।
पर्सनल लोन में फीस एवं ब्याज
लोन की एप्लीकेशन में सिर्फ स्व-सत्यापित KYC प्रमाण पत्रों की जरूरत है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 3 फीसदी तक है। EMI इमेंट में देरी होने से 36 फीसदी वार्षिक ब्याज लगेगा। 4 फीसदी फीस में अपने फंड से अथवा 6 फीसदी फीस में बैंक/NBFC के द्वारा फोरक्लोज़ करे।
वेबसाइट या श्रीराम वन ऐप पर पात्रता और EMI पेमेंट को ऑनलाइन चेक करें । किसी प्रकार की दिक्कत के बिगैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐप या वेबसाइट के द्वारा EMI की पेमेंट करना है।
श्रीराम पर्सनल लोन में ज़रूरी दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म
- आईडी
- पते का प्रमाणपत्र
- आय का प्रमाण (नवीनतम सैलरी स्लिप)
- बीते 6 माह की बैंक खाता स्टेटमेंट
- अन्य दस्तावेज।
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस से पर्सनल लोन – योग्यता शर्तें
- कौन योग्य है – नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति
- आयु – 18 से 59 वर्ष
- पेमेंट हिस्ट्री – साफ रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड
- रोज़गार अवधि (नौकरीपेशा आवेदकों के लिए) – कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव
- बिज़नेस / प्रोफेशन/ काम का अनुभव (केवल गैर- नौकरीपेशा) – वर्तमान बिज़नेस में कम से कम 2 वर्ष
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन का ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपने श्रीराम फाइनेंस की आधिकारिक वेबसाइट shriramfinance.in/personal-loan पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Personal Loan” विकल्प चुनना होगा।
- नए पेज में अपने मोबाइल नंबर, पिन कोड और लोन राशि को डालकर “Apply Now” बटन दबाना है।
- फिर कंपनी से एक कॉल आएगी जो कि इस लोन की कुछ डिटेल्स जानेंगे और दस्तावेजों जमा करने की बात कहेंगे।
- सभी बातों के प्रमाणित होने पर लोन स्वीकृत हो जायेगा और अकाउंट के रकम आ जायेगी ।
- किसी भी अन्य प्रकार की समस्या अथवा सवाल के लिए आपने हेल्पलाइन नंबर 1800 1034959,1800 1036369 पर संपर्क करना है।
यह भी पढ़ें :- जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले लोगों की खैर नहीं, RBI का नया नियम, अब होगी दिक्कत
श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर
यदि आपके मन में श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन को लेने की प्लानिंग आ रही हो तो पर्सनल लोन के आवेदन से पूर्व आपने अदा होने वाली EMI की जानकारी ले लेनी चाहिए। इस काम के लिए आपको निशुल्क ऑनलाइन श्रीराम फाइनेंस EMI कैलकुलेटर के इस्तेमाल की जानकारी ले लेनी है। इसके अतिरिक्त यह भी जाने कि कि श्रीराम फाइनेंस के पर्सनल लोन में कितना ब्याज लग रहा है। EMI कैलकुलेटर के बारे में आगे के आर्टिकल में जानकारी देखे। श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर निम्न जानकारी के आधार पर काम करता है-
- लोन राशि: यहां पर उस लोन की रकम डालनी होगी जोकि श्रीराम फाइनेंस से लेने की इच्छा हैं
- ब्याज दर: श्रीराम फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर डाले
- लोन अवधि: अब अपने लोन का टाइमपीरियड यानी पर्सनल लोन के पेमेंट का टाइम डाले
ये सभी जरूरी डिटेल्स डाल देने पर लोन राशि, ब्याज और मासिक EMI तुरंत दिख जाएगी। पर्सनल लोन की ब्याज दरों को तय करने में श्रीराम फाइनेंस बहुत से फैक्टर को ध्यान में रखता है। इसमें लोन टाइमपीरियड, पेमेंट क्षमता, व्यक्ति की प्रोफ़ाइल, व्यक्ति के भुगतान की हिस्ट्री आदि शामिल हैं।