Pm Modi BJP Reminded Congress: देशभर में जारी लोकसभा इलेक्शन के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी सियासी दल अपनी जीत के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। अभी विरासत की संपत्ति को लेकर भी राजनीति जोरो पर है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा पीएम मोदी को खुला लेटर लिखे जाने के एक दिन के बाद भाजपा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने भूतपूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अल्पसंख्यकों के बार में दिए गए बयान के वीडियो ओ साझा किया है।
2009 के बयान पर राजनीति जारी
भाजपा का कहना है की साल 2009 के अप्रैल माह में उस समय पीएम पद पर रहते हुए मनमोहन सिंह कह रहे थे कि जिस समय भारत के संसाधनों की बात होती है तो अल्पसंख्यक वर्ग खासतौर पर मुस्लिमो को प्राथमिकता दी जानी होगी। वो साफ तौर पर कहते दिखते थे कि वे उनके पूर्व समय के दावे पर खड़े है कि रिसोर्स के मामले में मुस्लिमो का प्रथम अधिकार रहना चाहिए।
मुस्लिमो को प्राथमिकता कांग्रेस की नीति
भाजपा का कहना है की डॉ मनमोहन सिंह के ये साफ दावे कांग्रेस पार्टी की अपवाहो एवं स्पष्टीकरण को खारिज करेगा। इससे हमारे दावों को स्वीकृति मिलती है कि मुस्लिमो को प्राथमिकता देना कांग्रेस की साफ पॉलिसी रही है। ये रिजर्वेशन से लेकर रिसोर्स तक प्रत्येक बात में मुस्लिमो को प्राथमिकता देने वाली कांग्रेसी मानसिकता के प्रमाण है।
पीएम मोदी कांग्रेस पर हमलावर हुए
भाजपा की तरफ से मनमोहन सिंह वाले इस बयान को तब लाया गया है जिस समय पर स्वयं पीएम मोदी अपनी चुनावो की सभाओं में उनकी बातो को कहते दिखते है। भारत में विरासत की संपत्ति के कानून को लेकर भी काफी माहौल गर्म हो रखा है। पीएम मोदी ने एक रैली में बयान दिया कि कांग्रेस आपकी मेहनत की कमाई को छीनकर घुसपैठियों को देने का वायदा कर दिया है जोकि अधिक बच्चे वाले है।
April 2009: In the run up to Lok Sabha election, Dr Manmohan Singh, reiterated his statement that minorities, especially poor Muslims, should get priority when it comes to the nation’s resources. He categorically stated that he stood by his earlier assertion that Muslims should… pic.twitter.com/sNTYa5WSfM
— BJP (@BJP4India) April 26, 2024
पीएम मोदी को खड़गे ने पत्र लिखा
भाजपा का इस मामले पर पलटवार कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी के बाद देखने को मिला है। इस पत्र में खड़गे ने दावे किए थे कि उनको अपने सलाहकारों से इन बातो पर गलत डीटेल्स मिल रही है और इनका कांग्रेस के मेनिफेस्टो (न्याय पत्र) में वर्णन नहीं है। खड़गे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में उनसे निजी तौर पर मिलने एवं घोषणा पत्र को समझाने का टाइम भी मांगा है, जिससे वे झूठी बयानबाजी न करें।
मेहनत की कमाई घुसपैठियों को जाएगी?
पीएम मोदी अपनी रैली में आरोप लगा रहे थे कि जिस समय पर देश में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो वे कहते थे कि भारत की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमो का है। इसका अर्थ है कि वो ये प्रॉपर्टी एकत्रित करके इसको उन घुसपैठियों में बांटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे है। क्या आपके मेहनत की कमाई घुसपैठियों में जानी चाहिए? क्या आप लोगो को ये स्वीकृत है? पीएम के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र इसी बात को कहता है।
यह भी पढ़े:- EVM से वोटिंग जारी रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद VVPAT स्लिप के मिलान की याचिका खारिज की
बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस ने नकारा
किंतु कांग्रेस ने बीजेपी के इन आरोपो को नहीं माना है और वे कहते है कि उनके मेनिफेस्टो में इस तरह के वादे नहीं है। उनका घोषणा पत्र कहता है कि सत्ता में आने पर उनका दल सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना का काम करेगी। किंतु अभी तो पीएम मोदी अपनी हर एक चुनावी रैलियों को इस बात को दोहराने में लगे है।