Sukanya Samridhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSY) में अपनी बेटी का खाता खोलकर उसके भविष्य को सुरक्षित करें

Sukanya Samridhi Yojana 2024: भारत की बेटियों की अच्छे भविष्य के निर्माण हेतु पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSY) की शुरुआत की है। अब जिनके घरों में कन्या का जन्म होता है तो उनको उसके भविष्य के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसकी…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Sukanya Samridhi Yojana 2024: भारत की बेटियों की अच्छे भविष्य के निर्माण हेतु पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSY) की शुरुआत की है। अब जिनके घरों में कन्या का जन्म होता है तो उनको उसके भविष्य के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है। इसकी वजह है कि सरकार कन्याओं की शिक्षा एवं विवाह के खर्च की व्यवस्था हेतु सुकन्या स्कीम को शुरू कर रही है।

इस स्कीम में कन्या के माता-पिता अपनी कन्या के 10 साल की उम्र पूर्ण होने से पूर्व सेविंग अकाउंट ओपन करते है। वो ये अकाउंट किसी बैंक अथवा डाकघर में में ओपन कर सकेंगे। इस अकाउंट में वे हर साल 250 से 1.5 लाख रुपए की रकम को डाल सकेंगे। अकाउंट में सरकार की तरफ से जमा पैसों पर तय दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाएगा।

अगर आपको भी कन्या के भविष्य को लेकर सुकन्या समृद्धि स्कीम 2024 में अकाउंट ओपन करना हो तो इस लेख में हम स्कीम के बारे में सभी डीटेल्स दे रहे है। यहां पर आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम क्या है, स्कीम के उद्देश्य ईवा विशेषताएं, जरूरी पात्रताएं एवं दस्तावेज के साथ अकाउंट ओपन करने के डिटेल्स दे रहे है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपकी बेटी की शिक्षा, हायर एजुकेशन और विवाह के खर्चों की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि स्कीम की शुरुआत की है। इससे बेटी के अभिभावक उनके भविष्य की चिंताओं से मुक्ति पाकर उनकी परवरिश सही से कर पाएंगे। यह स्कीम केंद्र सरकार की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत लाई गई एक अहम स्कीम है।

इस स्कीम में माता-पिता की ओर से अपनी बेटी का निवेशक अकाउंट ओपन होता है। इसमें हर साल कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक की राशि डाल सकेंगे। अभी इस अकाउंट पर डाली गई रकम पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के उद्देश्य

केंद्र सरकार का इस सुकन्या समृद्धि स्कीम की शुरुआत करने का मूल प्रयोजन देश की कन्याओं के भविष्य को सुरक्षा देना है। आमतौर पर कन्याओं के पैदा हो जाने के बाद वंचित परिवार के लोगो में चिंता देखी जाती है। वे अपनी कन्या की शिक्षा, विवाद आदि के खर्च की चिंता करने लगते है। इन परेशानियों को दूर करने हेतु सरकार सुकन्या स्कीम को लाई है।

अब देश का कोई भी वंचित परिवार बड़ी सरलता से अपनी कन्या के अच्छे भविष्य को लेकर इस स्कीम में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है। इसमें निवेश शुरू करके आपको अपनी बेटी के कल को लेकर चिंतित नहीं रहना होगा और वो बेटी भी आत्मनिर्भर होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं

  • SSY योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है।
  • सुकन्या स्कीम को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर की बेटियों के लिए लॉन्च किया है।
  • इसमें कन्या के माता-पिता उसके भविष्य के लिए सेविंग अकाउंट ओपन कर सकेंगे।
  • स्कीम के अकाउंट को माता-पिता 10 साल की उम्र तक संचालित कर सकेंगे।
  • अकाउंट में हर साल 250 से 1.5 लाख रुपए तक की रकम डिपॉजिट हो सकेगी।
  • अकाउंट खोलने वाले को 15 वर्ष तक पैसे जमा करना जरूरी होगा।
  • अगर माता पिता को कन्या की हायर एजुकेशन को लेकर अकाउंट से पैसे की निकासी करनी हो तो बेटी के 18 साल की उम्र की होने पर कुल रकम का 50 फीसदी तक निकाल सकेंगे।
  • कन्या के नाम का अकाउंट ओपन होने पर अगर कुछ रकम जमा नहीं होती है तब अकाउंट में हर साल 50 फीसदी पेनाल्टी लगेगी।
  • खाता खोलने वाले को स्कीम में 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है।
  • अकाउंट ओपन होने पर आप आयकर की धारा के हिसाब से टैक्स पर रिहायद पा सकेंगे।
  • स्कीम में एक परिवार में 2 बेटियों का अकाउंट खुल सकेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में जरूरी योग्यताएं

  • स्कीम में अकाउंट ओपन करने हेतु बेटी और उसके माता पिता को भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • एक परिवार से सिर्फ 2 कन्याओं के ही अकाउंट ओपन हो सकेंगे।
  • बेटी की आयु 10 साल से कम होने पर ही अकाउंट खुलेगा।
  • एक बेटी के नाम पर एक ही अकाउंट ओपन होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में जरूरी दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट
  • माता-पिता के आधार कार्ड/ पैनकार्ड/ आईडी
  • पते का प्रमाण-पत्र
  • बैंक अथवा डाकघर के लिए डॉक्यूमेंट्स
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने वाले बैंक

भारतीय स्टेट बैंकपंजाब एंड सिंध बैंककेनरा बैंक
पंजाब नेशनल बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडियादेना बैंक
बैंक ऑफ इंडियायूको बैंकस्टेट बैंक ऑफ पटियाला
बैंक ऑफ बड़ौदाविजय बैंकस्टेट बैंक ऑफ मैसूर
बैंक ऑफ महाराष्ट्रओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्सआईडीबीआई बैंक
इलाहाबाद बैंकस्टेट बैंक ऑफ हैदराबादस्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
ऐक्सिस बैंकबैंक ऑफ महाराष्ट्रआईसीआईसीआई बैंक
आंध्रा बैंकयूनाइटेड बैंक ऑफ इंडियास्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर

सुकन्या खाते में पैसे निकालने की जानकारी

  • अगर बेटी की उम्र 18 साल पूर्ण हो चुकी हो तो हायर एजुकेशन को लेकर कुल पैसों से 50 फीसदी की निकासी हो सकेगी।
  • हालांकि 1 वर्ष में एक ही मर्तबा एवं अधिक से अधिक 5 लाख रुपए तक ही निकाल पाएंगे।
  • अकाउंट में 15 सालो तक पैसे डालना जरूरी है।

सुकन्या खाता बंद करने को लेकर प्रावधान

  • कन्या की शादी होने पर – लाभार्थी बेटी से 18 साल की उम्र पूर्ण होने पर उसके विवाह में खर्चा करने हेतु मैच्योरिटी पीरियड से पूर्व ही पैसों की निकासी हो सकती है।
  • खाताधारक की मृत्यु होने पर – अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाए तो बेटी के माता-पिता स्कीम के अकाउंट की रकम को निकाल सकेंगे।
  • खाता जारी रखने के लिए आर्थिक रूप से असमर्थ हो- अगर अभिभावक से बेटी के अकाउंट को चला पाने में दिक्कत आ रही हो तो ऐसी दशा में मैच्योरिटी टाइमपीरियड से पूर्व अकाउंट बंद करने के प्रावधान है।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2024

अगर आपको परिपक्व पैसों की गणना करनी हो तो आपको सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर की मदद लेनी होगी। हर साल हुए निवेश और ब्याज दर आदि के डिटेल्स से परिपक्व रकम की डीटेल्स पा सकते है। कुल राशि पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है।

1,000 जमा करने पर

  • हर महीने 1 हजार जमा करने पर 1 साल की कुल रकम – 12,000 रुपए
  • 15 साल में जमा हुई कुल रकम – 1,80,000 रुपए
  • 21 साल तक जमा हुई रकम पर कुल ब्याज – 3,29,000 रुपए 
  • परिपक्व होने पर कुल रकम – 5,09,212 रुपए

2,000 रुपए जमा करने पर

  • हर महीने 2 हजार रुपए जमा करने पर 1 साल में कुल रकम – 24,000 रुपए
  • 15 साल में जमा हुई कुल रकम – 3,60,000 रुपए
  • 21 साल तक जमा हुई रकम पर कुल ब्याज – 6,58,425 रुपए
  • परिपक्व होने पर कुल रकम – 10,18,425 रुपए

5,000 जमा करने पर

  • हर महीने 5 हजार जमा करने पर 1 साल की कुल रकम – 60,000 रुपए
  • 15 साल में जमा हुई कुल रकम – 9,00,000 रुपए
  • 21 साल तक जमा हुई रकम में कुल ब्याज – 16,46,062 रुपए
  • परिपक्व होने पर कुल रकम – 25,46,062 रुपए

10,000 जमा करने पर

  • हर महीने 10 हजार जमा करने पर 1 साल की कुल रकम – 1,20,000 रुपए
  • 15 साल में जमा हुई कुल रकम – 18,00,000 रुपए
  • 21 साल तक जमा हुए पैसे पर कुल ब्याज – 33,30,307 रुपए
  • परिपक्व होने में मिलने वाली कुल रकम – 51,03,707 रुपए

यह भी पढ़े:- UP Bhu Naksha 2024: यूपी में अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन यूपी भू नक्शा पोर्टल से देखे और डाउनलोड करें

सुकन्या समृद्धि स्कीम में खाता खोलने का तरीका

  • SSY खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अभिभावक को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • सबसे पहले माता पिता को अपने समीप के बैंक अथवा डाकघर में जाना है।
  • यहां पर आपने सुकन्या समृद्धि स्कीम का आवेदन फॉर्म लेना है।
  • इस फॉर्म में सभी डीटेल्स ध्यान से दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
  • ये सभी स्टेप्स करके उस बैंक अथवा डाकघर इस फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • ये प्रोसेस सही से करने पर आपका सुकन्या समृद्धि स्कीम में कन्या का अकाउंट ओपन हो जायेगा।

Leave a Comment