PM Kisan Yojana 2024: किसानो के लिए बड़ी खबर, पीएम किसान स्कीम में ज्यादा पैसे मिलेंगे

PM Kisan Yojana 2024: देशभर के किसान नागरिकों को अच्छी खबर मिलने वाली है चूंकि जो भी किसान भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है तो उनको यह लेख काफी ध्यान से पढ़ना होगा। यह स्कीम लाभार्थी किसान को प्रत्येक 4 माह में 2 हजार रुपए की…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Kisan Yojana 2024: देशभर के किसान नागरिकों को अच्छी खबर मिलने वाली है चूंकि जो भी किसान भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थी है तो उनको यह लेख काफी ध्यान से पढ़ना होगा। यह स्कीम लाभार्थी किसान को प्रत्येक 4 माह में 2 हजार रुपए की राशि लेकर वित्तीय मदद पहुंचाती है। यदि आप भी इस स्कीम में लाभार्थी है तो जान लें कि इस स्कीम में मिल रही 6 हजार की रकम में वृद्धि हो रही है।

वैसे इस वृद्धि का फायदा सिर्फ राजस्थान के ही किसान ले रहे है। आज के लेख में आप सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से संबंधित डीटेल्स को जान सकेंगे। इस वजह से आप इस लेख के डिटेल्स को जानकर लाभार्थी बने।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम : बजट में ऐलान

राजस्थान के वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में अंतिम बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता को प्रति परिवार 6,000 रूपये से बढ़ाकर 8,000 रुपए वार्षिक किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्कीम के अंतर्गत किसान 6 हजार रुपए के स्थान पर बढ़ी हुई राशि 8 हजार सालाना पा सकेंगे। इस प्रकार से उनको 2 हजार वार्षिक वृद्धि का फायदा मिलेगा। इस काम के लिए 1400 करोड़ रुपए के सालाना बजट जारी हुआ है। इसके अतिरिक्त पहले फेज में रवि 2023 से 24 तक गेंहू की MSP के अलावा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस प्रदान करने का निर्णय हुआ है जिसको लेकर कुल 250 करोड़ रुपए का खर्चा होगा।

इन सभी के साथ ही इस अंतिम बजट में वित्त मंत्री ने 70 हजार पोस्ट में भर्ती, गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम में 1 लाख रुपए की राशि का ब्याज फ्री ऋण, जयपुर के पास हाईटेक शहर बनाने, लाडो प्रोत्साहन स्कीम में वंचित परिवार की बेटियों ओ जन्म पर 1 लाख रुपए की बचत खाते समेत बहुत तरह की घोषणा हुई है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : योजना के 5 साल

हम आपको बता दें कि सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम अपने 5 साल पर कर चुकी है। इस स्कीम को साल 2019 के फरवरी में अंतिम बजट के दौरान सेंट्रल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने घोषित किया था। यह स्कीम लाभार्थी किसान को एक साल में 3 बराबर किस्तों में 2 हजार रुपए की मदद देती है जिससे वे वित्तीय तौर पर मजबूत होते है। इस समय पर स्कीम में 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान है।

यह भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSY) में अपनी बेटी का खाता खोलकर उसके भविष्य को सुरक्षित करें

16वीं किस्त का है इंतजार

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में लाभार्थी बने किसानो को इसकी 16वीं किस्त मिलने का इंतजार है। साल 2023 के नवंबर माह में पीएम मोदी ने झारखंड के खूंटी में बिरसा कॉलेज से स्कीम की 15वीं किस्त की घोषणा की थी और तब 18 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम दी गई थी।

Leave a Comment