PM Svanidhi Yojana 2024: गली के छोटे व्यापारी और रेहड़ी वालों को मिलेगा 50000 रुपए तक का लोन, जल्दी ऐसे अप्लाई करें

PM Svanidhi Yojana 2024: पीएम स्वनिधि स्कीम से सामान्य व्यापारी एवं रेहड़ी लगा रहे लोगो को फायदा होगा चूंकि उनको अपने काम को विस्तार देने हेतु लोन मिलेगा। देशभर में काम करने वाले छोटे एवं निम्न वर्ग के व्यापारी जोकि रेहड़ी लगाने का काम करते है वो स्कीम में लाभार्थी बनने…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Svanidhi Yojana 2024: पीएम स्वनिधि स्कीम से सामान्य व्यापारी एवं रेहड़ी लगा रहे लोगो को फायदा होगा चूंकि उनको अपने काम को विस्तार देने हेतु लोन मिलेगा। देशभर में काम करने वाले छोटे एवं निम्न वर्ग के व्यापारी जोकि रेहड़ी लगाने का काम करते है वो स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए अप्लाई करने के योग्य है।

इस स्कीम में काम को विस्तार देने हेतु छोटा लोन देते है एवं इसका फायदा सिर्फ छोटे एवं मध्यम प्रकार के व्यवसाई ही ले सकेंगे। आपको इस स्कीम का फायदा किस तरह से मिलेगा एवं इसका अप्लाई प्रोसेस क्या होगा? ऐसे सवालों के उत्तर पाने के लिए आप लेख को आखिरी तक पढ़े।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऋण सब्सिडी

पीएम स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार को कम दरों में 50,000 रुपए तक के लोन का फायदा मिलता है और इस पर सब्सिडी भी मिलेगी। यदि कोई व्यक्ति लोन लेकर टाइम से पहले ही पेमेंट करता है तो उसको 7 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी और कोई पेनाल्टी भी नही देनी होगी।

पीएम स्वनिधी योजना के लाभार्थी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम का फायदा खासतौर पर गली के विक्रेताओं को मिलेगा। यह स्कीम सब्जी विक्रेता, खाने की वस्तुए बेचने वाले अथवा दूसरी वस्तुओं की रेहड़ी लगाने वाले लोगो को फायदा देगी। स्कीम में दिया जाने वाला ऋण विभिन्न किस्तों में मिलेगा जिसमे प्रथम किस्त 10 हजार रुपए और इसको वापस करने पर दूसरी किस्त 20 हजार रुपए की दी जाने वाली है। और ज्यादा किस्त अपना पिछला लोन देने पर मिलेगी।

पीएम स्वनिधी योजना के लाभ और विशेषताएं

  • योजना में गली के व्यापारियों को काम को विस्तार देने का लोन मिलता है।
  • स्कीम में प्रथम किस्त 10 हजार रुपए एवं ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए रह सकती है।
  • यदि लोन टाइम से पूर्व लौटा देते है तो उसको ब्याज पर सब्सिडी भी मिलेगी और कोई पेनल्टी भी नहीं ली जाएगी।
  • यह स्कीम छोटे व्यापारियों को लाभ देगी जिससे उनका जीवन अच्छा हो सके।

पीएम स्वनिधी योजना में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक खाता
  • इनकम प्रूफ
  • पते का प्रमाण पत्र।

यह भी पढ़े:- Sukh Samman Nidhi Yojana 2024: हिमाचल सरकार महिलाओ को दे रही है 1500 रुपए, इस तरह से अप्लाई करें

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अप्लाई करना

यदि आपने प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत अप्लाई करना हो तो आपको अपने क्षेत्र के गवर्नमेंट बैंक से संपर्क करना है। वहां पर आपने स्कीम के आवेदन फॉर्म को मांगना है। मिले फॉर्म में आपने सभी डीटेल्स को ठीक से दर्ज करके सभी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करने है। फिर आपके डॉक्यूमेंट्स को चेक करने पर सभी कुछ सही होने पर लोन को दे देंगे। थोड़े समय में ही आपकी लोन राशि बैंक अकाउंट में जमा होगी।

Leave a Comment