LIC Jeevan Anand: भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से देश के हर एक वर्ग को लेकर अच्छी योजनाएं निकली जाती है। निगम की तरफ से बच्चे से लेकर बूढ़े लोगो के लिए LIC की योजनाएं लाई जा रही है। इन योजनाओं से उम्मीदवार ओ सुरक्षा एवं अच्छे लाभ की गारंटी मिलती है। काफी योजना में तो थोड़ी-थोड़ी राशि डालकर भी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार की योजना है एलआईसी की जीवन आनंद योजना जोकि हर दिन सिर्फ 45 रुपए के निवेश से 25 लाख रुपए का रिटर्न दे रही है।
कम किस्तों में अच्छा फायदा मिलेगा
जीवन आनंद स्कीम के अच्छा विकल्प को सकती है और इससे आपको थोड़ी किस्तों पर अच्छा लाभ लेने का अवसर मिलेगा। ऐसे इसको टर्म पॉलिसी भी कहते है और आपको इस योजना के पूर्ण होने तक किस्तों की अदायगी करनी है। इसके अलावा आपको स्कीम में काफी मैच्योरिटी के फायदे मिलेंगे। साथ ही इस योजना में आपको 1 लाख रुपए के सम एश्योर्ड मिलता है वही अधितम की कोई सीमा भी नही है।
हर दिन 45 रुपए जमा करके 25 लाख की बचत
LIC जीवन आनंद स्कीम में आपको प्रत्येक दिन में लगभग 45 रुपए की सेविंग का मौका है। इस प्रकार से हर एक माह में 1,358 डिपॉजिट करने के बाद 25 लाख रुपए प्राप्त कर पाएंगे। वैसे इस रकम को लाभार्थी को प्रत्येक माह में लंबे टाइमपीरियड में जमा करना होगा। इस स्कीम का टर्म 15 से 35 वर्ष का है मतलब यदि आपने इस योजना में 45 रुपए को प्रत्येक दिन में सेव करके 35 वर्ष तक निवेश किया हो स्कीम के परिपक्व होने पर आप 25 लाख रुपए की राशि पा सकेगा। वार्षिक हिसाब से आप 16,300 रुपए की राशि को सेव कर पाएंगे।
35 वर्षो में पॉलिसी यह सभी देगी
यदि कोई उम्मीदवार प्रत्येक माह में 1,358 रुपए की राशि को निवेश करता है तो सालभर में वो 16,300 रुपए की रकम को डिपॉजिट कर पाएंगे। ऐसे ही 35 वर्षो में निवेश हुई पूरी राशि 5,70,500 रुपए हो जायेगा। वैसे 35 वर्षो तक इन्वेस्ट करने पर उम्मीदवार को सम इंश्यार्ड 5 लाख रुपए होंगे, फिर पॉलिसी के मैच्योरिटी टाइम के बाद राशि में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए एवं फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए जोड़ने के बाद मिलेंगे। एलआईसी की इस योजना में 2 बार बोनस मिलता है किंतु इसमें स्कीम का 15 वर्ष का होना भी अनिवार्य है।
यह भी पढ़े:- सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तो पर केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी, पाकिस्तानी नेता ने भी खुशी जताई
125% डेथ बेनिफिट का लाभ
एलआईसी की जीवन आनंद स्कीम को लें रहे किसी भी उम्मीदवार को स्कीम में टैक्स में रिहायत का फायदा नहीं मिलने वाला है किंतु यह पॉलिसीधारक को 4 प्रकार के राइडर्स देती है। यह है एक्सीडेंट डेथ ऐंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर एवं न्यू कृतिक बेनिफिट राइडर। डेथ बेनिफिट के अंतर्गत पॉलिसी का नॉमिनी 125% डेथ बेनिफिट पा सकेगा।