1 kilowatt Solar Panel Price: 1 kw सोलर सिस्टम लगेगा अब सस्ते में, साथ में मिलेगी जबरदस्त सब्सिडी

1 kw सोलर सिस्टम लगवाएं, साथ में मिलेगी जबरदस्त सब्सिडी, जानें कीमत और सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

वर्तमान समय में सौर ऊर्जा का प्रचलन देश भर में तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि इससे व्यक्ति को कई लाभ प्राप्त हो रहें हैं तो हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह भी अपने घर अथवा अन्य कार्य के लिए सोलर सिस्टम का उपयोग करें। लेकिन आपको इसे लगवाने से पहले कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए जैसे-सोलर सिस्टम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, इसके पार्ट्स के बारे में जानना आदि। लेकिन क्या आपको यह भी पता है 1 kw सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है नहीं ना तथा आपको इसमें सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलती है। तो चलिए जानते हैं 1 kilowatt Solar Panel Price की सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़ें- Solar Rooftop Subsidy Scheme

सोलर सिस्टम क्या है?

सोलर सिस्टम एक प्रकार का ऊर्जा प्रणाली है जो सूर्य की किरणों के इस्तेमाल से ऊर्जा का उत्पादन करती है। सोलर सिस्टम को सोलर प्लेट, सोलर बैटरी तथा सोलर इन्वर्टर कहते हैं। फिर इनके साथ सोलर स्टैंड, कनेक्टर, वायर, अर्थिंग अरेस्टर तथा AC / DC बॉक्स आदि उपकरण लगाए जाते हैं। इससे ही सम्पूर्ण सोलर सिस्टम बनता है।

1 kilowatt Solar Panel Price

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप जितनी बेहतर कंपनी का सोलर पैनल चुनेंगे आपको उतनी ही अच्छी बिजली प्राप्त होगी। अर्थात सोलर पैनल का मूल्य उनकी कंपनी पर निर्भर करता है। Solar Panel की अलग-अलग कंपनियों का अपना-अपना मूल्य है।

आपको यहाँ पर हम चार तरह के सोलर पैनल का मूल्य बताएंगे जो कि 1 kilowatt होंगे।

पैनल के प्रकार 1 किलोवाट प्रति वाट
मोनो पैनल30 हजार रूपए30 रूपए
बाइफेशियल पैनल38 हजार रूपए38 रूपए
हाफ कट पैनल35 हजार रूपए35 रूपए
पॉली पैनल28 हजार रूपए28 रूपए

यह भी पढ़ें- Suryoday Yojana Registration: 2024 में हर घर में बिजली का सपना होगा पूरा

1 kw सोलर पैनल का मूल्य क्या होगा?

Solar system तीन तरह के होते हैं। जिनके मूल्य की जानकारी हम आपको नीचे बताने जा रहें हैं।

सोलर सिस्टम के प्रकार:

  • ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम: यह Solar system एक तरह की बिजली ग्रिड से कनेक्टेड होता है। दिन में जब इसमें सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो इसमें ऊर्जा का संचार होता है और बल्कि उत्पन्न होती है। अगर बिजली जरूरत से अधिक उत्पन्न होती है तो इसमें बिजली ग्रिड में वापस चली जाती है।
  • ऑफ़ -ग्रिड सोलर सिस्टम: ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम में एक बैटरी लगी होती है होती है जिसमें बिजली इकट्ठा होती है। अर्थात इसमें सोलर सिस्टम बिजली ग्रिड से कनेक्टेड नहीं होता है। बैटरी पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है यह तब चार्ज होना शुरू करती है तथा इसका इस्तेमाल बिजली कटौती के समय किया जाता है।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम: इस सोलर सिस्टम में आपको ऑन-ग्रिड तथा ऑफ-ग्रिड दोनों प्रकार के सोलर सिस्टम का लाभ मिलता है। यह बिजली ग्रिड से कनेक्ट होता है साथ ही बैटरी में भी बिजली जमा होती है।

सोलर सिस्टम की कीमतें-

  1. ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम: 80 हजार रूपए- 1,20,000 रूपए प्रति किलोवाट
  2. ऑफ़ -ग्रिड सोलर सिस्टम: 1,20,000 रूपए- 1,80,000 रूपए प्रति किलोवाट
  3. हाइब्रिड सोलर सिस्टम: 1,50,000 रूपए – 2,20,000 रूपए प्रति किलोवाट

1 kw सोलर सिस्टम पर मिलेगी इतनी सब्सिडी

यदि आप अपने घर पर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपका कुल खर्चा 50 से लेकर 70 हजार रुपए के आस-पास आता है। और अब इसमें सब्सिडी की बात करें तो 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार द्वारा आपको 30 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इससे आपके सालभर में 4700 रुपए बच जाएंगे।

Leave a Comment