BJP करेगी दूसरी लिस्ट जारी, बुधवार को कोर कमेटी की बैठक

दरअसल, इस बैठक में दूसरी सूची के नाम फाइनल होंगे. इसके बाद 7 या 8 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी करने की संभावना है. इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से नाम हो सकते हैं.  

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Lok Sabha Election 2024: बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी की बैठक कल यानी बुधवार (6 मार्च ) को होगी. इस दौरान पंजाब , हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार की बची सीटों को लेकर कल और परसों, दो दिन दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा.

BJP ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों को किनारे किया गया. अब दूसरी लिस्ट को लेकर भी चर्चा तेज है. माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में पार्टी बड़ी संख्या में टिकट काट सकती है. 


दरअसल, इस बैठक में दूसरी सूची के नाम फाइनल होंगे. इसके बाद 7 या 8 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी करने की संभावना है. इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से नाम हो सकते हैं.  

क्या कटेगा उम्मीदवारों का टिकट?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पहली लिस्ट में उन सांसदों का टिकट काटा गया है, जो अक्सर विवादों में रहते थे या विवादित बयान देते थे. इनमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा जैसे सांसदों का नाम शामिल है. दूसरी लिस्ट में भी पार्टी विवादित चेहरों से किनारा कर सकती है. इनमें सबसे प्रमुख नाम कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. हालांकि उन्हें पुलिस ने क्लीन चिट दी थी. सुल्तानपुर और पीलीभीत की सीट पर भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा है. बीते कई महीनों से मेनका गांधी और वरुण गांधी पार्टी से  कथित तौर पर नाराज चल रहे हैं. इन दोनों को लेकर दूसरी लिस्ट में क्या कुछ होता है, यह भी देखने वाली बात होगी. बहरहाल BJP की ओर से इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है.

Leave a Comment