Heeramandi First Review Out: 1 मई को प्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली की एपिक कहानी वाली वेब सीरीज “हीरामंडी-द डायमंड बाजार” नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर आने को तैयार है। सभी दर्शकों एवं कलाकारो को तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज के गीत, शानदार सेट एवं खास कास्टिंग को लेकर अभी से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच अब इस सीरीज का फर्स्ट रिव्यू भी जारी हुआ है।
मुंबई में “हीरामंडी” की शानदार स्क्रीनिंग
पिछली रात को ही संजय लीला भंसाली की तरफ से मुंबई में इस सीरीज के लिए एक खास स्क्रीनिंग का भी आयोजन हुआ है। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के काफी खास लोगो को बुलाया गया जैसे – रेखा, जेनेलिया, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, कारण जौहर आदि। यहां पर आपसी मनमुटाव को दूर करक के लिए सलमान खान भी भंसाली के समर्थक के रूप में विशेष लिबास में आए।
स्क्रीनिंग में आए सितारों के रिव्यू
हीरामंडी के रिव्यू को देखकर बहुत से आमंत्रित कलाकारों ने अपने चाहने वालो के साथ इसके फर्स्ट रिव्यू को साझा भी किया। ऐसे उन्होंने इस वेरी मच अवेटिंग सीरीज को ग्रेडिंग दी। इस कड़ी में सबसे पहला नाम जेनेलिया डिसूजा का है जिन्होंने इसका फर्स्ट रिव्यू साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम खाते की स्टोरी में फिल्म के निर्माता भंसाली के साथ एक फोटो को साझा किया। वे कहती है कि सीरीज के 2 एपिसोड देखकर मुझको और देखने के लिए क्रेविंग होने लगी है, क्या दुनिया है, संजय सर आपने हमको किस यात्रा पर लें जाने काम किया है। हर बार की तरह से मंत्रमुग्ध किया और सारी कास्टिंग काफी पसंद आ रही है। क्रू ने भी जबरदस्त काम किया।
तनीषा मुखर्जी सीरीज को सराहा
अभिनेत्री काजोल की बहन और अपने आप अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने भी सीरीज को लेकर काफी कुल कहा है। तनीषा ने प्रसंशा करते हुए लिखा कि इसको नेटफ्लिक्स पर अवश्य देखना होगा। उनकी बातो से अनुमान हो जाता है कि उनको यह वेब सीरीज काफी अच्छी लगी है।
ईशा देओल का स्क्रीनिंग के बाद रिएक्शन
धर्मेंद्र एवं हेमा मालिनी की पुत्री और अभिनेत्री ईशा देओल को भी हारामंडी की स्क्रीनिंग का बुलावा मिला था और वे पहुंची भी थी। इस सीरीज को देखकर उन्होंने भी अपने रिव्यू को शेयर किया और भंसाली के निर्देशन को काफी अधिक सराहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम खाते पर पोस्ट लिखी है कि मचअवेटिंग हीरामंडी का ग्रैंड प्रीमियर को अटैंड किया है। मुझे अवश्य कहना होगा कि यह बहुत ज्यादा शानदार रहा, हम उसी दौर में पहुंच चुके थे।
फरदीन खान का 14 सालो बाद कमबैक
अपने समय के फेमस अभिनेता फरदीन खान भी करीब 14 सालो के बड़े अंतराल के बाद अपने फैंस को दिखने वाले है। इसी वजह से ईशा देओल ने भी अपनी पोस्ट से फरदीन को इंडस्ट्री में वेलकम किया है। इसके अलावा उनका कहना है कि इस वेबसीरिज में सभी चीजे एवं व्यक्ति काफी जबरदस्त है।
यह भी पढ़े:- आईपीएल में ऋषभ पंत ने दिखाया ‘मिडास टच’, टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के मजबूत दावेदार बने
1940 में लाहौर की हीरामंडी की स्टोरी
वेबसीरीज हीरामंडी के लिए एक बात सामने आ रही है कि इसमें दिख रहे सेट एवं सॉन्ग बहुत ही जबरदस्त है। यह सीरीज साल 1940 के अंग्रेजी काल में भारत की आजादी के आंदोलन के समय में लाहौर के शाही मोहल्ले “हीरामंडी” की तवायफों के जीवन को दर्शाने का प्रयास करती है। इसमें दिखने वाले कलाकार भी बहुत उम्दा है जिनमे सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान, संजीदा शेख आदि है। यह सभी कुछ जानकर तो काफी फैंस में “हीरामंडी” देखने की बेताबी बढ़ ही गई होगी।