GK Quiz: क्या आप जानते है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?

अगर आप भी दुनिया का सब पढ़ा लिखा देश USA को मान रहे है तो आप सभी को यह बता दे की आप बिलकुल गलत सोच रहे है

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है. जिसके लिए कई विद्यार्थी अलग-अलग परीक्षाएं देते है और किसी भी परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है करेंट अफेयर्स यानी के जनरल नॉलेज यह किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते है. क्योंकि अधिकतर जनरल नॉलेज कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पूछे जाते है जैसे की – SSC, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसा ही एक प्रश्न है जो की जनरल नॉलेज से संबंधित है प्रश्न यह है की क्या आप जानते है दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है? तो क्या आप इसका उत्तर जानते है ? अगर नहीं तो इसमें आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है

क्योंकि आज हम आप सभी को हमारे इस लेख में इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले है और इस लेख में हैं आपको विश्व के पांच सबसे शिक्षित देशों की सूची प्रदान करने वाले है. अगर आप भी इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा. इसलिए कृपया कर हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करें

यह भी पढ़े :- दुनिया में भारत की सेना चौथे नंबर पर, लेकिन किस देश के पास है सबसे छोटी सेना, जानिए

दुनिया के सबसे पढ़ा-लिखा देश कौन सा है?

अगर आप भी दुनिया का सब पढ़ा लिखा देश USA को मान रहे है तो आप सभी को यह बता दे की आप बिलकुल गलत सोच रहे है. क्योंकि यह देश विश्व के पांच सबसे शिक्षित देशों में भी नहीं है. तो दोस्तों क्या आप भी नहीं जानते है की दुनिया का सबसे शिक्षित देश कौन सा है ? तो हमने इस लेख में सबसे अधिक शिक्षित देशों की सूची प्रदान की गई है जिसको ध्यान से पढ़े.

दुनिया के पांच सबसे शिक्षित देश:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

1. कनाडा (59.96%)
2. जापान (52.68%)
3. इजराइल (52.48%)
4. स्विट्जरलैंड (52.42%)
5. नॉर्वे (52.24%)

भारत को मिला कौन सा स्थान?

आप सभी को यह बता दे की भारत में शिक्षा क्षेत्र में पूर्ण विश्व में 134वा स्थान प्राप्त हुआ है. आप सभी को यह भी बता दे की यह जानकारी Human Development Index (HDI) का हिस्सा है. जिसको संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित किया जाता है।आप सभी को यह भी जानकारी दे दे की HDI शिक्षा, स्वास्थ्य और आय के आधारों पर सभी देशों की रैंकिंग करता है. केवल यह नहीं यह भी जान लीजिए की भारत का शिक्षा सूचकांक स्कोर 0.583 है, जो दुनिया के औसत (0.714) से काफी कम है।

भारत का स्कोर निम्न कारणों से कम है:

  • कम साक्षरता दर: आप सभी को यह बता दे की भारत में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की साक्षरता दर 74.04% है जो की दुनिया भर के साक्षरता दर (86.3%) से भी कम है.
  • शिक्षा में लैंगिक असमानता – भारत में शिक्षा में लैंगिकता असमानता उच्च है, अधिकतर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां पर लड़कियों को अधिक शिक्षा प्रदान नहीं की जाती है.
  • शिक्षा की गुणवत्ता: भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है।

Leave a Comment