Team India को मिले ‘2 युवराज’, क्या T20 World Cup 2024 में जीतेगी India?

इंडिया क्रिकेट टीम को मिले हैं '2 युवराज'। क्या इस स्वागत के बाद भारत T20 विश्व कप 2024 में विजयी होगी? यह अभियान भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए रोमांचक दर्शनीय होने के इशारा देता है। टीम की ताकत और युवा प्रतिभाओं के योगदान से उम्मीदें ऊंची हैं।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Team India को मिले ‘2 युवराज’ :- T20 क्रिकेट एक छोटा फॉर्मेट होता है. जिसमे खेल केवल 20 – 20 ओवर का होता है. इसलिए दोनो टीमों के खिलाड़ियों को अधिक स्ट्राइक रेट के साथ एवं विस्फोटक पारी खेलने पढ़ती है. ऐसे खेलने वाले खिलाड़ियों की आवश्यकता T 20 टीम में रहती है. जो की भारत की टीम को मिल चुके है. जो की युवराज सिंह की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दे. यह खिलाड़ी आने वाले T 20 वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका निभा सकते है. आइए जानते है कौन है ये दो खिलाड़ी ?

आप सभी यह सोच रहे होंगे की आखिर ये दोनो खिलाड़ी है कौन ? तो आप चिंता न करें उनका नाम है रिंकू सिंह और शिवम दुबे. इन दोनो ही बल्लेबाजों के पास युवराज सिंह की तरह लंबे लंबे छक्के मारने की क्षमता है. वर्तमान आईपीएल सीजन में यह दोनो ही खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. यह दोनो ही खिआलदी काफी आकर्षित तरीके की बल्लेबाजी करते हैं.

2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर लगातार छह छक्के मारने का किस्सा सभी जानते हैं .जिसमे युवराज सिंह ने कमाल ही कर दिया था. जो की आज भी इतिहास में अंकित है. इसी प्रकार के खिलाड़ी T 20 वर्ल्ड कप में चाहिए. जो की रिंकू सिंह और शिवम दुबे साबित हो सकते है. अपने T20 करियर में शिवम दुबे ने 21 मैचों में 40 के प्रभावशाली औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए है. वही दूसरी ओर रिंकू सिंह ने 15 मैचों में चौंका देने वाले औसत से 356 रन बनाकर अपनी क्षमता को साबित किया है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर ये दोनो ही खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हो गए. तो यह दोनो ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप जिताने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है.

Leave a Comment