Parivar Register Nakal: यूपी परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले, यहाँ जानें ऑनलाइन प्रक्रिया

परिवार रजिस्टर नकल एक महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल कई सरकारी कार्यों में किया जा है।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Parivar Register Nakal: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवार रजिस्टर नकल प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। राज्य एवं केंद्र सरकार की कई स्कीम्स जैसे- राशन कार्ड, छात्रवृति आवेदन, निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है। Parivar Register अथवा कुटुंब रजिस्टर में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज की होती है। राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक अपने परिवार को रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं वे ई साथी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते हैं। क्योंकि अब आपको तहसील जिला नगर पालिका में जाकर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इस प्रक्रिया को अब ऑनलाइन डिजिटलीकरण से पूरा किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन यूपी परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाली जाती है।

यह भी पढ़ें- UP Bijli Bill Mafi: यूपी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिजली का बिल सिर्फ 200 रुपये

परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

परिवार रजिस्टर नकल एक महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल कई सरकारी कार्यों में किया जा है। इस दस्तावेज में परिवार की आवश्यक डिटेल्स जैसे- परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, लिंग, पता आदि होती है तथा इसमें यह सब जानकारी सुरक्षित रहती है। अब आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं। नकल प्राप्त करने के पश्चात आप इसे कई कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं इस तारीख तक किया जाएगा बिजली का बिल माफ

यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले

यूपी परिवार रजिस्टर नकल पंजीकरण के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे बताई गई इस निम्न प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है।

  • उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम ई-साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://edistrict.up.gov.inपर जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब यहाँ पर आपको ऊपर की ओर सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको लॉगिन फॉर्म में सर्वप्रथम Username, Password तथा सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब यह आपका ई डिस्ट्रिक्ट का डैशबोर्ड है। यहाँ पर आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन तथा उसकी स्थिति की सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी।
  • परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र-राजस्व, पंचायती राज विभाग के सेक्शन के नीचे कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको कुटुंब रजिस्टर का फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी गई हैं जैसे- परिवार के मुखिया का नाम, प्रार्थी का नाम, पता, मकान नंबर, जनपद, विकास खंड, तहसील, ग्राम पंचायत, कुल सदस्यों की संख्या, आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर आदि यह सभी जानकारी फॉर्म में ध्यान से भरें।
  • फॉर्म के साथ उम्मीदवार को अपनी फोटो भी अपलोड करनी है।
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म की सम्पूर्ण डिटेल्स Preview दिखाई देगी।
  • अब आपको सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करके भुगतान कर देना है।
  • फीस शुल्क देने के पश्चात आपका परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन सम्पूर्ण हुआ।

यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवश्यक दस्तावेज

परिवार रजिस्टर नकल के लिए आपके पास नीचे दिए हुए निम्न आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।

  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment