Without Cibil Score Loan: अगर आपको सिबिल स्कोर के बिना ही लोन लेना हो तो आप बिना दिक्कत के इस लोन को पा सकते है। इस समय काफी सारे ऑनलाइन ऐप्स आ चुके है जोकि बगैर सिबिल स्कोर के ही 1 हजार से 50 हजार रुपए तक का लोन देने को तैयार है। अब आपको इस लोन को लेने का प्रोसेस एवं इससे जुड़ी अन्य डीटेल्स को भी जान लेना होगा।
खराब सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन
इस समय आप जिस किसी भी बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां पर आपसे सिबिल स्कोर की मांग की जाएगी। बैंक इसी स्कोर के अनुसार ग्राहकों को लोन प्रोवाइड करता है। अब यदि आपका सिबिल स्कोर कम रहा जाता है तो चिंतित न हो चूंकि आपको फिर भी 1 हजार से 5 हजार रुपए तक का लोन आसानी से मिलेगा। इस काम के लिए ऑनलाइन फ्लैटफॉर्म पर काफी एप्स आ चुके है जोकि RBI से ही अप्रूव्ड है और थोड़े ही टाइम में ग्राहक को पर्सनल लोन प्रदान कर देते है।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- उसकी आयु 18 साल से ज्यादा हो।
- कोई जॉब अथवा बिजनेस अवश्य हो।
लोन लेने में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी।
यह भी पढ़े:- Union Bank Online Loan: केवल 5 मिनट में यूनियन बैंक देगा 5 लाख का लोन
कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप्स
बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन किस तरह से मिलेगा। इस काम को करने के लिए हम बता दें कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी एप्स मिलेंगे जोकि कम सिबिल स्कोर पर भी आपको लोन देंगे। इस तरह के एप्स के नाम नीचे दिए गए है-
- EarlySalary
- FlexSalary
- Nira
- SmartCoin
- MoneyTap
- PaySense
- mPokket
- CASHe
- Home Credit
- Dhani