UP Kashi Darshan Yojana 2024: उत्तर प्रदेश सरकार की योजना में पर्यटक 500 रुपए में काशी दर्शन कर पाएंगे, पूरी डिटेल्स जाने

UP Kashi Darshan Yojana 2024: उत्तर प्रदेश की सरकार ने वाराणसी के टूरिस्ट एवं भक्तो को फायदा देने के लिए यूपी काशी दर्शन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम से पवित्र एवं धर्म से जुड़े नगरों में टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी श्रद्धालु एवं टूरिस्ट मात्र…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

UP Kashi Darshan Yojana 2024: उत्तर प्रदेश की सरकार ने वाराणसी के टूरिस्ट एवं भक्तो को फायदा देने के लिए यूपी काशी दर्शन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम से पवित्र एवं धर्म से जुड़े नगरों में टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी श्रद्धालु एवं टूरिस्ट मात्र 500 रुपए में काशी का दर्शन कर पाएगा। इस स्कीम में काशी के 5 मुख्य स्थल सम्मिलित है।

इस लेख में आप यूपी काशी दर्शन स्कीम क्या है, 5 दर्शनीय स्थल कौन से होंगे, स्कीम का उद्देश्य, जरूरी पात्रताएं एवं डॉक्यूमेंट के साथ ही स्कीम का फायदा लेने के विषय में जानकारी पाएंगे। इसके साथ ही आपको स्कीम के अप्लाई प्रोसेस की भी जानकारी देने वाले है तो ये सभी जानकारी लेने के लिए आपको हमारे लेख को आखिरी तक ध्यान से पढ़ना होगा।

यूपी कृषि दर्शन योजना 2024

इस स्कीम को उत्तर प्रदेश की सरकार ने शुरू किया है इसके अंतर्गत सैलानियों को सिर्फ 500 रुपए में काशी के दर्शनों का मौका मिलेगा। यह स्कीम इनको एसी इलेक्ट्रिक बसों के द्वारा घूमने का मौका देगी। यह टूर वाराणसी के सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से संचालित हो रहा है। सभी सैलानियों को यह स्कीम अयोध्या, काशी, मथुरा समेत अन्य पवित्र एवं धर्म से संबंधित जगह के दर्शनों का अवसर देगी।

यूपी काशी दर्शन योजना के उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

प्रदेश सरकार की तरफ से यूपी काशी दर्शन स्कीम शुरू करने का मूल प्रयोजन प्रदेश में पवित्र एवं धर्म के नगरों में टूरिस्ट एक्टिविटी में वृद्धि करना है। इन जगहों पर सैलानियों एवं भक्तों की तादात में वृद्धि करने हेतु सरकार सिर्फ 500 रुपए में काफी अधिक जगहों पर घुमवा रही है। बहुत से ऐसे भक्त एवं सैलानी है जोकि पैसों की तंगी की वजह से काशी के मुख्य धार्मिक स्थलों पर नहीं आ पाते है तो ये लोग इस स्कीम से इन स्थानों में आकर झूम सकेंगे।

इन स्थलों के दर्शन होंगे

जैसे हम बता चुके है कि यूपी काशी दर्शन योजना के अंतर्गत 500 रुपए में काशी के 5 मुख्य स्थानों के दर्शनों का अवसर मिलेगा। यह मुख्य स्थान काशी विश्वनाथ मंदिर, कोतवाल काल भैरव, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन आदि रहेंगे। इसके साथ ही सैलानी एवं भक्त काशी घाट में घूमने आते है और इनको इस जगह आने का भी मौका मिलेगा तो इस स्कीम में नमो घाट भी सम्मिलित हुआ है।

इस स्कीम को वाराणसी रेलवे स्टेशन से शुरू करने वाले है जिससे ट्रेन से आने वाले सैलानियों को फायदा मिलेगा। इनको काशी दर्शन का पास फीस देने के बाद मिल सकेगा। जल्दी ही यह स्कीम ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की भी सुविधा देने वाली है। साथ में लाभर्थियो को बस के टोल फ्री नंबर भी मिलेंगे जिनकी मदद से वे किस जगह पर कब जाना होगा।

उत्तर प्रदेश काशी दर्शन योजना की योग्यता

अगर आपने यूपी काशी दर्शन स्कीम का फायदा लेना हो तो यह जान ले स्कीम में अभी कोई भी पात्रता तय नहीं हुई है। हर राज्य के लोग स्कीम का फायदा ले सकेंगे और सिर्फ 500 रुपए में एसी इलेक्ट्रिक बसों के द्वारा काशी के दर्शनों का मौका मिलेगा। इस काम को लेकर लाभार्थी लोगो को अपना पास भी बनाना होगा।

यूपी काशी दर्शन स्कीम में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े:- Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana 2024: सरकार से मिलेगा 100 यूनिट बिजली बिल का फायदा,

यूपी काशी दर्शन योजना 2024 का अप्लाई प्रोसेस

इस लेख में आप यूपी काशी दर्शन स्कीम को लेकर सभी डिटेल्स पा चुके है किंतु जिन भी लोगो को स्कीम में अप्लाई करना हो उनको थोड़े से इंतजार की जरूरत होगी। चूंकि अभी तक ये स्कीम मान्य नहीं हुई है और इसकी घोषणा भर ही हुई है। किंतु जल्दी ही सरकार की तरह से स्की स्कीम को कार्यान्वित करने का काम होगा जिससे लाभार्थी पास बनाने के बाद इन 5 मुख्य स्थानों के दर्शन कर पाएंगे।

Leave a Comment