Rohit Sharma: इतिहास रचने के लिए बस एक शॉट दूर, WTC में ‘स्पेशल 50’ पूरी करने वाले पहले भारतीय बनेंगे रोहित

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 7 से 11 मार्च के बीच होना है. भारत ने सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. टीम ने सीरीज में 3-1 से बढ़त बना…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 7 से 11 मार्च के बीच होना है. भारत ने सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. टीम ने सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है. ऐसे में भारत की निगाहें जीत के साथ इंग्लैंड को विदाई देने पर होंगी. टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि करने से एक शॉट दूर हैं.

रोहित लगाएंगे ‘स्पेशल-50’ 

दरअसल, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 49 छक्के लगा दिए हैं. वह 1 छक्का और जड़ते ही इस ICC टूर्नामेंट में 50 छक्के पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, दुनिया के इस मामले में दूसरे प्लेयर बनेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. वह अब तक 78 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 38 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

WTC में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी 

बेन स्टोक्स – 78 छक्के
रोहित शर्मा – 49 छक्के 
ऋषभ पंत – 38 छक्के
जॉनी बेयरस्टो – 27 छक्के
यशस्वी जायसवाल – 26 छक्के
ट्रेविस हेड – 25 छक्के

यह उपलब्धि भी कर सकते हैं नाम

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रोहित शर्मा एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित अब तक 594 छक्के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर जमा चुके हैं. वह 6 छक्के और लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के सबसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. दिग्गज विंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल भी अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के ही लगा पाए थे. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 359 छक्के अपने इंटरनेशनल करियर में लगाए थे.

Leave a Comment