15,000 की सैलरी पाने वाले नौकर के घर पर ED को 30 करोड़ का कैश मिला, जाने पूरी क्राइम स्टोरी

Ranchi ED Raid 30 Crores Seized: रांची के एक पुराने केस पर तफ्तीश करने पर ED को काफी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और टीम को झारखंड के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के घर में लगे नौकर के पास से काफी सारी नकदी जब्त हुई है। शुरू में मिली…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Ranchi ED Raid 30 Crores Seized: रांची के एक पुराने केस पर तफ्तीश करने पर ED को काफी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और टीम को झारखंड के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के घर में लगे नौकर के पास से काफी सारी नकदी जब्त हुई है। शुरू में मिली सूचना के मुताबिक, इस छापे में ED को लगभग 20 से 30 करोड़ रुपए की नकदी मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस की इन्वेस्टिगेशन के समय पर आलमगीर आलम का नाम उजागर हुआ था।

मंत्री के सचिव के नौकर के घर रेड

ED के पास सूचना आए थी कि आलमगीर आलम की मिनिस्ट्री में करप्शन हो रहा था एवं यह पैसे नौकरों के घरों में भेजा गया था। फिर मंत्री के पर्सनल सचिव के नौकर के घर भी रेड हुई। जिस समय पर ED के अफसर वहां गए तो उनको अनुमान भी नही था कि जो व्यक्ति वेतन में 15,000 रुपए ले रहा हो तो उसके घर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद होगी। वैसे टीम नोट गिनने की मशीन एवं कर्मियों को भी बुला चुकी है।

10,000 रुपए की रिश्वत का मामला 

पिछले वर्ष मई माह में ED की टीम ने मुख्य इंजीनियर पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगने पर छापेमारी की थी। इसी समय पर उन्होंने बयान दिया था कि मंत्री के पास रिश्वत के पैसे भेजे जा रहे है और तभी झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का नाम पहले मौके पर सामने आया था। इसी इन्वेस्टिगेशन के समय पर आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल की पहचान भी हुई। फिर इस व्यक्ति के घर पर ही कार्य करने वाले नौकर के घर पर नकदी मिली थी।

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस केस के सामने आने पर भाजपा के मंत्री निशिकांत दुबे ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। वे गोड्डा से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप यादव पर मुखर होकर कहते है कि 30 करोड़ रुपए से ज्यादा और गिनना जारी…. आज ईडी की कार्यवाही में कांग्रेसी विधायक पार्टी में मंत्री एवं झारखंड सरकार के करप्ट नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

आलमगीर आलम कौन हैं? 

यह आलमगीर पाकुड़ विधानसभा की सीट से कांग्रेस के 4 बार चुने गए है और इस समय पर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री है। इससे पूर्व आलमगीर आलम साल 2006 की 20 अक्टूबर से 12 दिसंबर 2009 के बीच झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके है। आलमगीर गांव में सरपंच के इलेक्शन को जीतने के बाद राजनीति में आए थे। 2000 में पहली बार विधायक चुने गए और इसके बाद अब तक चार बार विधायक बने है।

कांग्रेस MP से 350 करोड़ कैश मिला  

आपको जानकारी दे दें कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में झारखंड में काफी संख्या में नकदी पकड़ी गई थी। कांग्रेसी नेता धीरज साहू के अड्डों से आयकर विभाग को 350 करोड़ से अधिक नकदी मिली थी। इसको लेकर उनका बयान था कि रेड में मिले पैसे को उन्होंने शराब की कंपनियों से पाया था। यह काम कैश से ही होता है और इससे कांग्रेस का किसी प्रकार का संबंध भी नही है।

यह भी पढ़े:- निज्जर मर्डर का संबंध KKK ग्रुप से जुड़ा, इनका संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने की आशंका

ED ने 24 अड्डों पर रेड की है

इससे पहले बीते साल के फरवरी महीने में चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के 24 अड्डों के ऊपर रेड डालने की कार्यवाही हुई थी। फिर रेड के समय प्राप्त हुए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार इन्वेस्टिगेशन की शुरुआत की गई। फिर इनको अरेस्ट किया गया। इस इंजीनियर के अड्डों से 30 लाख की नकदी एवं 1.50 करोड़ रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई थी। साथ ही ED को उनकी 100 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल प्रॉपर्टी की जानकारी भी मिली है।

Leave a Comment