Rishabh Pant IPL 2024: ICC के पुरुष टी20 विश्व कप के शुरू होने में काफी कम ही दिन रह गए है और यह फटाफट क्रिकेट का विश्व कप पहली जून से 20 जून तक वेस्ट इंडीज एवं USA में आयोजित होंगे। विश्व कप को लेकर अपनी टीम के चुनाव को लेकर ICC की तरफ से 1 मई तक का टाइम दिया गया है। इसका सीधा सा अर्थ है कि विश्व कप में भागीदारी करने एल सभी 20 देशों को इस तारीख तक अपनी फाइनल टीम को चुन लेना है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ जायेंगे?
टी20 विश्व कप को लेकर भारत से विकेटकीपर बैट्समैंन के रूप में ऋषभ पंत काफी मजबूत नाम माने जा रहे है। इस साल के IPL में बेहतरीन तरीके से खेल दिखाते हुए वो भारतीय टीम में भी अपनी दावेदारी कर रहे है। ऋषभ इस समय दिल्ली कैपिटल के कैप्टन भी है और उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने जबरदस्त बैटिंग के जोहर दिखाए है। इससे सिलेक्टर्स को भी स्पष्ट संदेश पहुंच चुका है कि उनको इस टी20 विश्व कप की अंतिम 11 की टीम में नजरंदाज करना कठिन है। अब बात साफ है कि सिलेक्टर्स को उनके USA के वीजे को तैयार करवा पड़ेगा।
सभी दावेदारों में ऋषभ आगे दिख रहे
ऋषभ ने गुजरात टाइटंस के साथ हुए मैच में कुल 43 बॉल खेलते जाए 88 रन स्कोर किए और इस पारी में उन्होंने 8 सिक्स एवं 5 चौके लगाए। अंतिम ओवर में तो उनके बैट से मोहित शर्मा पर 31 रन बने और इस तरह से वे इस सीजन के IPL में सर्वाधिक स्कोर करने वाले विकेटकीपर बैट्समैन बन गए है।
रिकॉर्ड को देखे तो वो कुल 9 मैचों में 48.85 के औसत से 342 रन स्कोर कर चुके है और इसमें उनकी 3 हाफ सेंचुरी भी सम्मिलित है। ऋषभ के अलावा संजू सैमसन, ईशान किशन एवं केएल राहुल भी विश्व कप को लेकर अपने-अपने दावे पेश कर रहे है। किंतु अभी तक ऋषभ ही इनमे सबसे मजबूत दिख रहे है।
इस सीजन में दिखा “मिडास टच”
इस सीजन के IPL में दर्शकों को उनका पुराने वाले “मिडास टच” देखने को मिल रहा है और वे पुराने दौर की तरह ही एकदम बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते नजर आए है। ऋषभ अपने जबरदस्त स्ट्रोक्स से देखने वालो को काफी इंटरटेनमेंट देने में लगे है, ऐसे उनका नो लुक छक्का, वन हैंड शॉट अथवा हेलीकॉप्टर स्ट्रोक हो।
इसके अलावा वो विकेट के पीछे भी काफी अच्छी तरह से कीपरिंग का काम कर रहे है जिससे उन्होंने कुछ लाजवाब कैच भी पकड़कर दिखाए है। गुजरात टाइटंस के साथ हुए मुकाबले में विकेटकीपर के कारण उनको “प्लेयर ऑफ द मैच” मिल चुना गया। उस मैच में उनके नाम 2 कैच, 2 स्टैंप्स एवं 16 रन (नॉट आउट) रहे थे।
सौरभ गांगुली को ऋषभ के चयन की उम्मीद
दिल्ली कैपिटल के डायरेक्टर सौरव गांगुली विश्वास रखते है कि ऋषभ को आने वाले टी20 विश्व कप में जगह मिल जायेगी। उनकी राय में वो चाहते है कि हर जवान खिलाड़ी को खेलने का मौका मिले किंतु दुर्भाग्यवश आपको सिर्फ 15 लोगो को ही चुनना है। स्पोर्ट्स में इस तरह से होता है कि सुसज्जित एवं सर्वोत्तम खिलाड़ियों को खिलाते है किंतु मुझको पूरा विश्वास है कि ऋषभ वेस्ट इंडीज जानें वाले है। उनको मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी चाहिए। हालांकि उनके बैटिंग ऑर्डर पर कुछ बोलना कठिन होगा चूंकि ये बात मैच की कंडीशन पर डिपेंड होगी।
14 महीने बाद क्रिकेट में कमबैक
ध्यान रखे कि इस सीजन के IPL से ही ऋषभ पेशेवर क्रिकेट में कमबैक कर रहे है। साल 2022 की 30 दिसंबर को ऋषभ उत्तराखंड के रुड़की के नजदीक एक खतरनाक कार हादसे की चपेट में आकर क्रिकेट से दूर हो गए थे। ऐसे अनुमान थे कि उनको पूरी तरह से सही होने में कम से कम 2 और वर्षो को वक्त लगेगा किंतु उन्होंने सिर्फ 14 माह में ही ठीक होकर IPL 2024 में खेलना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े:- कर्नाटक में मुस्लिमो के OBC कोटे पर सियासत जारी, 29 साल पहले इस तरह मिला था आरक्षण
ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर
- टेस्ट क्रिकेट – 33 मैच, 2271 रन, 119 कैच और 14 स्टम्पिंग
- वनडे इंटरनेशनल – 30 मैच, 865 रन, 26 कैच और 1 स्टम्पिंग
- टी20 इंटरनेशनल – 66 मैच, 987 रन, 27 कैच और 9 स्टम्पिंग
- फर्स्ट क्लास – 57 मैच, 4123 रन, 189 कैच और 21 स्टम्पिंग
- लिस्ट-ए – 66 मैच, 1783 रन, 69 कैच और 11 स्टम्पिंग
- टी20 – 188 मैच, 4696 रन, 117 कैच और 32 स्टम्पिंग
- आईपीएल – 107 मैच, 3180 रन, 74 कैच और 21 स्टम्पिंग।