Rajasthan Ration Card Online List: राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम चेक करने का तरीका जाने

Rajasthan Ration Card List 2024 राशन कार्ड उन सरकारी डॉक्यूमेंट्स में आता है जोकि आम नागरिकों को सरकारी राशन की दुकानों से काफी कम दामों पर हर महीने खाने के सामान जैसे गेंहू, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल इत्यादि को देते है। सरकार की तरफ से देश के निर्धन परिवार…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Rajasthan Ration Card List 2024 राशन कार्ड उन सरकारी डॉक्यूमेंट्स में आता है जोकि आम नागरिकों को सरकारी राशन की दुकानों से काफी कम दामों पर हर महीने खाने के सामान जैसे गेंहू, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल इत्यादि को देते है। सरकार की तरफ से देश के निर्धन परिवार को काफी सस्ते में राशन देने के लिए ये राशन कार्ड दिया जाता है। इस राशन कार्ड को बनाने के लिए सभी निम्न एवं मध्यम परिवार के लोग अप्लाई कर सकते है।

राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर लेने पर आपको राजस्थान राशन कार्ड की नई सूची में अपने नाम को देखना जरूरी है। जिन भी लोगो का नाम इस नई लिस्ट में आ जाता है तो उनको कम दर पर राशन का सामान मिल सकेगा। अब इस लेख में आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में अपने नाम को देखने के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

साथ ही आपको राशन कार्ड संशोधन ऑनलाइन राजस्थान मतलब राशन कार्ड में डाली हुई गलत डीटेल्स को भी सुधारने की जानकारी दी जाएगी। इस बात को लेकर आपको हर स्टेप की जानकारी दी जाएगी। अगर आपने इस बारे में कोई कंपलेंट डालनी है तो उसे ऑनलाइन करने और इसका ऑनलाइन स्टेटस देखने की भी जानकारी देंगे। अब आपको इन सभी जानकारी को जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हमारे देश में काफी सारे ऐसे निम्न एवं मध्यम श्रेणी के परिवार है जोकि राशन की खरीद करने में समर्थ नहीं है। काफी संख्या में लोगो को महंगाई से भी काफी दिक्कत है। इस कारण से सरकार ने इस प्रकार के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन कार्ड की सुविधा देने की शुरुआत की है। ऐसे पिछड़े परिवारों की वित्तीय स्थिति को देखकर ही सरकार ने APL/ BPL/ AAY आदि राशन कार्डो को जारी करने की शुरुआत कर दी है। अगर आपको राशन कार्ड की दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं को पाना है तो आप पहले राशन कार्ड को बना लें। APL/ BPL राशन कार्ड को बनाने में आपने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना होगा।

सरकार की तरफ से बहुत बार राशन कार्ड की लिस्ट को अपलोड करती है। अब जो भी लोग अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके है उनको इस नई राशन कार्ड की सूची जारी होने पर उसमे अपना नाम चेक करना होगा। आप लोगो के नाम इस नई राशन कार्ड की सूची में है अथवा नहीं, इसके लिए आपने राजस्थान खाद्य एवं नागर आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर देखना है। अगर आपको इस लिस्ट में नाम देखने में दिक्कत आ रही हो तो हम यहां पर लॉनलाइन लिस्ट देखने की प्रक्रिया बता रहे है।

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

  • बीपीएल राशन कार्ड – देश में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी जीने को मजबूर है और उनकी सालाना इनकम 10 हजार से भी कम हो। इस प्रकार के परिवारों को सस्ती दरों पर हर माह में 25 किलो तक का राशन मिलता है।
  • एपीएल राशन कार्ड – देशभर में जो परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आते हो और उनकी सलाना इनकम 10 हजार से ज्यादा हो तो उनको प्रत्येक माह में 15 किलो राशन मिलता है।
  • एएवाई राशन कार्ड – ये राशन कार्ड काफी अधिक आर्थिक रूप से पिछले परिवार को मिलता है जोकि किसी प्रकार की आजीविका नही रखते है। इस कार्ड से ये परिवार हर माह में 35 किलो तक का राशन ले पाते है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

  • सरकार द्वारा राशन कार्ड गरीब परिवारों को न्यूनतम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराने के लिए जारी किया जाता है।
  • सरकार की तरफ से इस राशन कार्ड को गरीब परिवार को कम से कम दाम पर खाने का सामान पाने के लिए दिया जाता है।
  • जिन भी नागरिकों के नाम राशन कार्ड की सूची में आता है वो कम मूल्य पर गेंहू, चावल, चीनी, मिट्टी का तेल इत्यादि को ले सकते है।
  • राशन कार्ड की मदद से अन्य भी सरकार की स्कीम का फायदा मिल सकता है।
  • ड्राइवर लाइसेंस एवं मतदाता पहचान पत्र आवेदन में भी राशन कार्ड इस्तेमाल होता है।
  • राजस्थान सरकार नागरिकों की मदद के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड की सूची अपलोड करती है।
  • इस तरह से किसी भी नागरिक को राशन कार्ड की सूची में नाम देखने के लिए कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा।
  • राजस्थान के सभी आवेदको को घर से ही फोन एवं कंप्यूटर पर राशन कार्ड की लिस्ट चेक करना आसान होगा।

राजस्थान राशन कार्ड में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण-पत्र
  • आईडी
  • इनकम प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम देखना

  • सबसे पहले आपने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज पर “राशन कार्ड” के ऑप्शन को चुनने पर आपको दूसरे ऑप्शन मिलेंगे।
  • आपने इसमें “जिलेवार राशन कार्ड वितरण” के ऑप्शन को चुनना है।
  • नए पेज में आपने “Rural अथवा Urban” को टिक कर देना है जिससे आपको राजस्थान के सही जिला की लिस्ट मिलेगी।
  • इस लिस्ट में अपना जिला चुने और मिली नई लिस्ट में आपने ब्लॉक को चुनना है।
  • अब आपको एक और सूची मिलेगी जिसमे आपने अपनी पंचायत को चुनना है।
  • इसके बाद आपने अपने गांव के नाम को भी सेलेक्ट करना है।
  • फिर आप FPS Name मतलब राशन की दुकान को चुनेंगे।
  • आपको नए पेज में राशन कार्ड की सूची प्राप्त होगी।
  • आपने अपने राशन कार्ड की संख्या को चुनना है और आपको कार्ड की सभी डीटेल्स दिखेगी।
  • ये सभी स्टेप्स करने के बाद आपको अपना और पारिवारिक मेंबर्स के नाम दिख जायेंगे।

राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन करना

  • सबसे पहले आपने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “राशन कार्ड में संशोधन फॉर्म” लिंक को चुनना है।
  • आप मिले फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेंगे।
  • इस फॉर्म में सभी डीटेल्स जैसे राशन कार्ड नंबर, कार्ड के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो, सिग्नेचर आदि को दर्ज करेंगे।
  • इसके बाद आपने सभी मांगे हुए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करना है।
  • ऐसे तैयार फॉर्म को आपने CSC केंद्र में लेकर जाना है जो इसकी संशोधन प्रोसेस को पूर्ण करेंगे।
  • ये काम हो जाने पर आपको एक रोल नंबर देंगे जिसको आपने सम्हाल कर रखना है।

जिलेवार गांव की सूची देखने का तरीका

  • सबसे पहले आपने राजस्थान खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “जिलेवार गांव की लिस्ट” लिंक को चुनना है।
  • नए पेज में आपको जिले के हिसाब से गांव की लिस्ट मिल जायेगी।
  • यहां पर आपने अपने जिले का नाम चुनकर “Download in Excel” है। 
  • अब राशन कार्ड की जिलेवार गांव की लिस्ट डाउनलोड होगी जिसे आप देख सकते है।

यह भी पढ़े:- Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024: सरकार की स्कीम से सोलर पैनल इंस्टाल करवाने पर 50% सब्सिडी का फायदा मिलेगा

शिकायत दर्ज करने का तरीका

  • सबसे पहले आपने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “शिकायत दर्ज करें” लिंक को चुनना है।
  • आपको एक कंपलेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • यहां आपने अपने मोबाइल नंबर को डालकर “Send OTP to Verify” ऑप्शन चुनना है। 
  • आपके मोबाइल में मिले OTP को सत्यापित करें।
  • अब आपके अपनी कंपलेंट को लिखकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • ये सभी स्टेप्स करने के बाद आप “Submit” बटन को दबा दें।
  • इस तरह से आपकी कंपलेंट ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी।

शिकायत की स्थिति देखने का तरीका

  • सबसे पहले आपने राजस्थान खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “शिकायत की स्थिति देखे” ऑप्शन को चुनना है।
  • एक नई वेबसाइट खुलेगी जिसमे आपने दुबारा “शिकायत की स्थिति देखे” ऑप्शन को चुनना है।
  • आपको ग्रिवेंस स्टेट्स वाला पेज मिल जायेगा जिसमे आपने ग्रीवांस आईडी अथवा मोबाइल नंबर टाइप कर देना है।
  • फिर अपने कैप्चा कोड को दर्ज करके “View” ऑप्शन दबाना है।
  • नए पेज में आपको अपनी शिकायत की स्थिति देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment