Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2024: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में फ्री गैस सिलेंडर लेने के लिए घर से ही ऑनलाइन आवेदन करें

Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2024: पीएम उज्ज्वला स्कीम की शुरुआत देश के पीएम मोदी ने साल 2016 में पहली मई के दिन की थी। यह स्कीम पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मिनिस्ट्री के अंतर्गत कार्यान्वित होता है। इस स्कीम में भारत के सभी वंचित परिवार एवं राशन कार्ड रखने वाले परिवार की…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Pradhan Mantri Ujjawala Yojana 2024: पीएम उज्ज्वला स्कीम की शुरुआत देश के पीएम मोदी ने साल 2016 में पहली मई के दिन की थी। यह स्कीम पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मिनिस्ट्री के अंतर्गत कार्यान्वित होता है। इस स्कीम में भारत के सभी वंचित परिवार एवं राशन कार्ड रखने वाले परिवार की महिलाओ को रसोई गैस की सुविधा दे रही है। इस प्रकार से घर की महिला को लकड़ी, कोयले आदि के चूल्हों से मुक्ति मिल सकेगी। ये गैस सिलेंडर सरकार से एकदम निःशुल्क मिलने वाला है।

इस लेख में हम पीएम उज्ज्वला स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। साथ में आपको पीएम उज्ज्वला स्कीम क्या है?, इसके उद्देश्य एवं फायदे, आवेदन में जरूरी डॉक्यूमेंट्स इत्यादि के डीटेल्स देने वाले है। अगर आपने इस स्कीम में लाभार्थी बनना हो तो इस लेख को आखिरी तक ध्यान से पढ़े।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024

पीएम उज्जवला स्कीम को पीएम मोदी ने शुरू किया है जोकि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा संचालित हो रही है। इस स्कीम से भारत के सभी APL और BPL कार्ड वाले वंचित परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिला को अभी भी लकड़ी, कोयले आदि के चूल्हे को जलाना पड़ रहा है जिससे हवा दूषित होती है और बहुत से रोगों का खतरा बढ़ता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसी वजह से सरकार इस स्कीम के द्वारा ऐसी महिलाओं को LPG सिलेंडर की सुविधा देने जा रही है जिससे पर्यावरण भी दूषित न हो एवं महिलाओ को रसोई में धूएं से निजात मिल सके। अब यदि आपने भी उज्ज्वला स्कीम में लाभार्थी बनना हो तो यहां पर फ्री एलपीजी लेने का अप्लाई प्रोसेस, जरूरी पात्रताएं एवं डॉक्यूमेंट्स आदि की जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

पीएम मोदी ने साल 2021 की 10 अगस्त को महोबा (यूपी) में उज्ज्वला स्कीम 2.0 की शुरुआत की थी। यह स्कीम लोगो को पहले रिफिल एवं चूल्हा निःशुल्क देती है और अब इस स्कीम में लाभार्थी होने के लिए आईडी एवं राशन कार्ड की भी जरूरत नहीं है। अपने पते के प्रमाण के तौर पर आवेदक को सिर्फ एक स्व घोषणा-पत्र को सबमिट करना है। आवेदकों को स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करने का भी लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य

देशभर में इस समय काफी ऐसी महिलाएं है जोकि अपनी रसोई में लकड़ी एवं कोयले से खाना पका रही है। इनके धुएं से उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यो पर काफी खराब असर होता है। इस प्रकार से उनको सांसों की भी घातक रोगों का सामना करना पड़ता है और चूल्हे का धुंआ माहौल को काफी दूषित करता है। यह सभी ग्रामीणों के सेहत के लिए भी खतरे की वजह बनता है।

ऐसी ही बातो को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने उज्ज्वला स्कीम में इन महिलाओ को रसोई गैस का लाभ देने जा रही है। इससे उनकी रसोई इन धुंए से मुक्ति पाएगी एवं प्रकृति को भी हानि नहीं होगी।

पीएम उज्जवला योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत अब देश के सभी जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यह स्कीम देशभर की सभी योग्य महिला को फ्री गैस कनेक्शन का लाभ देगी।
  • लाभार्थी महिला रसोई के धुंए से मुक्ति पाएगी एवं सुविधा से भोजन पका सकेगी।
  • पीएम उज्ज्वला स्कीम 2.0 में सरकार ने 1.6 करोड़ अधिक गैस कनेक्शन को जारी किया है।
  • आय स्कीम लकड़ी एवं कोयले के धुंए से निजात दिलवाएगी।
  • महिला एवं परिवार को धुंए की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।

पीएम उज्ज्वला स्कीम में जरूरी पात्राताएं

  • इस स्कीम में सिर्फ महिलाओ को भी आवेदन करना होगा।
  • महिला की उम्र कम से कम 18 साल हो।
  • BPL परिवार की महिलाएं ही आवेदक होगी।
  • पूर्व में ही गैस सिलेंडर रखने वाली महिलाएं लाभार्थी नही होगी।
  • महिला का बैंक अकाउंट जरूर हो।

पीएम उज्ज्वला स्कीम की लाभार्थी महिलाएं

  • एक ही परिवार में किसी भी OMC से कोई दूसरी गैस का कनेक्शन न हो।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिला।
  • एसईसीसी में शामिल लोग।
  • अनुसूचित जाति की महिलाएं।
  • अनुसूचित जनजाति की महिलाएं।
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण में SC/ ST लाभार्थी।
  • अंत्योदय अन्न योजना (AAY) की महिलाएं।
  • अति पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाएं।
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजाति से संबंधित महिला।
  • वनवासी महिलाएं।
  • द्वीप और नदी द्वीप समूह की महिलाएं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • BPL कार्ड
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज

पीएम उज्ज्वला स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने पीएम उज्ज्वला स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट pmuy.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “Apply for New Ujjawala 2.0 Connection” को चुनना है।
  • आपको 3 एजेंसियों के नाम मिलेंगे जोकि इंडेन, भारत एवं एचपी गैस है।
  • जैसे आप भारत गैस एजेंसी को चुन सकते है।
  • चुनने पर आपको भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचाया जाएगा।
  • इसमें आपने टाइप ऑफ कनेक्शन में “Ujjawala 2.0 New Connection” को चुनना है।
  • अब “I Hearby Declare” को चेकटिक कर लें। 
  • इसके बाद अपने राज्य एवं जिले के नाम को चुनकर “Show List” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में आपको अपने जिले के सभी गैस डिस्ट्रीब्यूटर की सूची मिलेगी।
  • आपने अपने समीप वाले डिस्ट्रीब्यूटर को चुनकर “Countinue” ऑप्शन दबाना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड को दर्ज करने “Submit” कर दें।
  • आपको नए गैस कनेक्शन का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म में मांगी गई डीटेल्स को सही प्रकार से दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करें।
  • ये सभी कर लेने पर आपको फॉर्म “Submit” करना है।
  • आपको फॉर्म के प्रिंटआउट के विकल्प से फॉर्म का प्रिंट लेकर सभी डॉक्यूमेंट्स संलग्न कर देने है।
  • अपने फॉर्म को गैस एजेंसी में जमा कर आए और एजेंसी आपको गैस का कनेक्शन देगी।
  • ऐसे आप पीएम उज्ज्वला स्कीम में निःशुल्क LPG प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024: यूपी में सरकार से कृषि उपकरण खरीदने पर 50 फीसदी की सब्सिडी

उज्जवला गैस स्कीम में फीडबैक देना

  • सबसे पहले आपने पीएम उज्जवला स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने Feedback ऑप्शन को चुनना है।
  • मिले फीडबैक फॉर्म में अपने नाम, मोबाइल नंबर एवं फीडबैक से जुड़े ऑप्शन में रेटिंग दे।
  • फिर आपने रिमार्क्स की जगह पर अपने फीडबैक को दर्ज करके “Submit” ऑप्शन चुनना है।
  • इसके बाद आपका पीएम उज्ज्वला स्कीम में फीडबैक दर्ज हो जायेगा।

Leave a Comment