विरासत कर और जाति जनगणना के मामले पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू में जरूरी बाते बताई

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार आने पर इस तरह से कुछ नही होने वाला है। यह सभी मामला इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा की तरफ से विरासत…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि बीजेपी की सरकार आने पर इस तरह से कुछ नही होने वाला है। यह सभी मामला इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा की तरफ से विरासत कर को लेकर कही गई बातों के बाद उठे राजनैतिक घमासान से जुड़ा है। इस मामले में कांग्रेस ने भी बचाव करते हुए लगातार अपनी सफाई पेश की है तो विरोधी पार्टी उनकी बातो से दूर ही रही है।

विरासत कर पर बीजेपी का पक्ष

पीएम मोदी से प्रश्न किया गया कि सैम की तरफ से व्यक्ति के परिवार के लिए बचाई गई संपत्ति के ऊपर विरासत टैक्स लगाने की बाते कर रहे थे जोकि कोई व्यक्ति आने वाली पीढ़ी को सौप देता है। ये कर काफी अधिक भी हो सकता है तो क्या भाजपा के सरकार सम्हालने पर ये टैक्स कभी भी नहीं लगाएंगे?

इस प्रश्न के उत्तर में मोदी का कहना था कि बीजेपी ने क्या करने की प्लानिंग की हुई है इस बात का वर्णन घोषणा पत्र में कर दिया है। हमने उनकी योजनाओं को आगे लेकर जाना है ऐसा आपके मन में कैसे आता है? इस मामले में बीजेपी की विचारधारा एकदम साफ है और हमारी पार्टी घोषणा पत्र एवं कामों के साथ देश के सम्मुख जाती है। आप लोग कृपया करके उनके विचार हमारे ऊपर न थोपे।

वंचित लोगो को संपत्ति देंगे

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके बाद पीएम मोदी से राहुल गांधी की तरफ से जाति की जनगणना के एक्स-रे अथवा सामाजिक-आर्थिक सर्वे की बात पर प्रश्न हुआ तो उनका कहना था कि इसमें ये देखेंगे कि किस वर्ग के नागरिक पिछड़े है और इसी के हिसाब से संपत्ति का बंटवारा होगा। ध्यान रखे कि इस मामले में राहुल गांधी ने 24 अप्रैल में कहा था कि जो अपने आप को देशभक्त बताते है वो जाति जनगणना के एक्स-रे से डरे हुए है।

50-60 सालो की सत्ता में यह हुआ

इस बात पर पीएम मोदी का कहना है कि जो अपने आप को सियासी जानकर मान रहे हो उनको इस प्रकार के लोगो से पूछना होगा कि यदि आपने जो स्थिति कही है तो आपकी सत्ता 50 से 60 वर्षो तक रही है। आप लोगो ने इसको पैदा किया है और आप ही ने इसको यहां तक क्यों आने दिया? दूसरे एक्स-रे का अर्थ है कि प्रत्येक घर पर छापेमारी होगी और यदि किसी महिला के बर्तनों में सोना छिपाया है तो उसको ढूंढकर बांटना। इस तरह की माओवादी सोच से विश्व की सहायता नहीं कर सकते है और ये पूरी तरह से “अर्बन नक्सल” विचार है।

वे कहते है कि इस वजह से वर्ग जोकि सामान्यता लिखती रहती है, 10 दिनों के बीतने पर भी घोषणापत्र के ऊपर चुप है चूंकि ये उनको सहायता देगा। वो लोग उनकी सुरक्षा को लेकर मौन है तो इस दशा में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं देश के इस चीज से परिचित करू कि वो लोग आपको लूटे जाने की प्लानिंग है। इससे आगे का हिस्सा डॉ मनमोहन सिंह ने साफ कही है कि देश के रिसोर्स के ऊपर पहला अधिकार किनका है। वे अपने इरादो को एकदम स्पष्ट बता चुके है।

यह भी पढ़े:- वायु प्रदूषण से बच्चो के दिमाग के विकास पर बुरा असर, जाने रिपोर्ट के चिंताजनक खुलासे

“विरासत टैक्स” पर पित्रोदा का बयान

बीते दिनों पित्रोदा की तरफ से अमरीकी कानून (विरासत कर) के बारे में बाते कही गई है। उनके मुताबिक अमेरिका में विरासत टैक्स लगाते है यदि किसी व्यक्ति के पास 10 करोड़ डॉलर की प्रोपेटी हो और वो मर जाता है तो उसकी प्रॉपर्टी का सिर्फ 45% ही बच्चे ले सकते है बाकी बची रह गया भाग सरकार के पास चला जाता है। उनका कहना है कि भारत में इस तरह का कानून नही है। यदि व्यक्ति की प्रॉपर्टी 10 अरब रुपए हो और उसकी मौत हो जाए तो उसके बच्चे 10 अरब रुपए पाते है।

इसमें नागरिकों को कुछ भी नही मिलता है और जनता में इस तरह के मामले पर बाते होनी चाहिए। मैं नहीं जानता कि आखिर में परिणाम क्या रहेगा किंतु जिस समय हम लोग पैसे के फिर से वितरण की बारे करेंगे तो हमारी तरह से नई पॉलिसी एवं प्रोग्राम को लेकर बाते हो रही है जोकि जनता के फायदे में है न सिर्फ ज्यादा अमीर लोगो के फायदे में है।

Leave a Comment