Pakistan On Ram Mandir: ‘भारत चाहे जितने भी मंदिर बना ले…’ राम मंदिर पर ये क्या बोल गए पाकिस्तानी

पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि भारत चाहे जितनी भी बड़ी मंदिर बना ले, लेकिन वो हमारे जितना समझदार नहीं हो सकता है

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Pakistan Public Reaction on Ram Mandir: सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसको लेकर कई दिनों से जोरदार तैयारी चल रही थी. इसकी चर्चा न सिर्फ भारत में, बल्कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर शोएब चौधरी ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आवाम के बीच पहुंचे. उन्होंने आवाम से भारत में तैयार हुए राम मंदिर के बारे में बात की साथ ही भारत की तरक्की को लेकर भी सवाल-जवाब किया.

पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम से पूछा कि भारत में आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. उन्होंने मंदिर को बनाने के लिए तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया है. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि भारत चाहे जितनी भी बड़ी मंदिर बना ले, लेकिन वो हमारे जितना समझदार नहीं हो सकता है. हमारे देश में भारत के मुकाबले ज्यादा इंटेलिजेंट लोग रहते हैं।

मंदिर के बनाए जाने पर प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी यूट्यूबर ने भारत में तैयार हुए मंदिर का पक्ष लेते हुए कहा कि भारत ने सिर्फ मंदिर बनाने में सफलता हासिल नहीं की है, बल्कि उन्होंने इसको बनाने के लिए तकनीक का गजब इस्तेमाल किया है. उन्होंने मंदिर को बनाने के लिए लोहे तक का इस्तेमाल नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि मंदिर को अगले 1000 सालों तक कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि हमारे देश में सिर्फ मजहबी बातें ज्यादा होती है. हमारा यहां कोई भी नेता इस बात पर ध्यान नहीं देता है, जिसे हम तरक्की कर सके.

Leave a Comment