Low cibil score personal Loan: सिबिल स्कोर के बैगर सिर्फ KYC करके लोन ले

Low cibil score personal Loan 2024: अगर आपका सिबिल स्कोर ठीक नही है और पैसे की जरूरत है तो आपको अब भी पर्सनल लोन मिल सकता है। इस समय पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काफी एप्स आ चुके है जोकि कम सिबिल स्कोर पर ही ग्राहकों को लोन प्रदान कर रहे है।…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Low cibil score personal Loan 2024: अगर आपका सिबिल स्कोर ठीक नही है और पैसे की जरूरत है तो आपको अब भी पर्सनल लोन मिल सकता है। इस समय पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काफी एप्स आ चुके है जोकि कम सिबिल स्कोर पर ही ग्राहकों को लोन प्रदान कर रहे है। किंतु यह भी ध्यान रखे कि आपको इन एप्स से मिलने वाले लोन पर थोड़ा अधिक ब्याज दर भी देनी होगी।

इतना जान लेने के बाद यह प्रश्न भी आता है कि कम सिबिल स्कोर के बावजूद यह पर्सनल लोन किस प्रकार से लेना है? इसका प्रोसेस क्या रहेगा और दस्तावेज-योग्यताएं क्या रहेगी? ये सभी बाते जानने के लिए आगे के लेख को ध्यान से पढ़े।

कम सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन

कम सिबिल स्कोर होने पर भी आपको लोन मिल सकेगा चूंकि अब बहुत से लोन ऐप्स है जोकि सिबिल स्कोर के कितना भी कम होने पर बिना किसी दिक्कत के लोन प्रदान कर देते है। लेकिन इस दिए गए लोन की रकम पर थोड़ा ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा चूंकि कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को ज्यादा ब्याज दर देनी पड़ती है।

लोन लेने में जरूरी योग्यताएं

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो।
  • कोई नौकरी अथवा बिजनेस हो।
  • बैंक खाता हो।

लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सैलरी स्लिप।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- Without cibil score Personal loan: बिना सिबिल स्कोर के तुरंत 25 हजार तक का पर्सनल लोन पाए

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले एप्स

वर्तमान समय में अगर आप कम सिबिल स्कोर के भी लोन लेना चाह रहे हो तो आपको काफी सारे ऐसे एप्स मिलेंगे जोकि आपकी ये जरूरत पूरी कर सकते है। अब बिना देरी किए हम आपको नीचे के भाग में ऐसे ही एप्स के नाम बता रहे है –

mpokketMoneyTap
LazyPayPayMeIndia
Money ViewDhani
Bajaj FinservEarly Salary
Home CreditIndia Lends
SmartCoinPaytm Pay Later
CASHeZest Money
NIRADigiMoney
KreditBeeIndusMobile
PaySense

Leave a Comment