UP Bhu Naksha 2024: उत्तर प्रदेश के राजस्व डिपार्टमेंट ने राज्य के जमीन मालिकों को जमीन का भू नक्शा देखने एवं डाउनलोड करने को लेकर वेबपोर्टल upbhunaksha.gov.in शुरू किया है। इसकी मदद से आम लोगो को अपनी भूमि के नक्शे को घर से ही ऑनलाइन देखने का लाभ मिलेगा। इससे पहले तक प्रदेश नागरिकों को “यूपी भू नक्शा” को देखना है तो उनको सरकार के कार्यालयों में जाना होता था लेकिन अब वे ये काम घर से ही ऑनलाइन कर सकेंगे।
अब जो लोग भी यूपी के नागरिक हो और अपने घर अथवा भूमि के नक्शे को देखने की जरूरत हो तो इस लेख में आपको भू-नक्शा यूपी के संबंध में अहम डीटेल्स को दे रहे है। यह आर्टिकल यह बताने वाला है कि आपने किस प्रकार से घर पर ही स्मार्टफोन एवं लैपटॉप पर भू नक्शा यूपी ऑनलाइन चेक करना है। इसके अतिरिक्त आपको यूपी भू नक्शा किस प्रकार से डाउनलोड करना है इस बारे में भी डीटेल्स दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश भू नक्शा 2024
यूपी सरकार अपने लोगो को भू नक्शा देखकर डाउनलोड भी करने की व्यवस्था देने हेतु यूपी भू नक्शा वेबपोर्टल को लॉन्च कर चुकी है। यह पोर्टल सरकार प्रदेश के सभी लोगो की जमीनों से जुड़ी डीटेल्स को संग्रहित करेगा जिससे इस क्षेत्र में पारदर्शिता आ पाए। काफी कामों में नागरिकों को भू नक्शे की आवश्यकता होती है और पहले समय में नागरिकों को इस नक्शे को देखने के लिए लगातार सरकार के कार्यालय में जाना पड़ता है।
किंतु सरकार की ओर से लोगो की दिक्कतों को दूर करने को लेकर वेबसाइट दी जा चुकी है। प्रदेश के लोग बड़ी सरलता से घर पर ही स्मार्टफोन की मदद से भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। उनको अपने नक्शे को डाउनलोड एवं प्रिंटआउट करने की भी सुविधा मिलेगी। इस प्रकार से वेबपोर्टल में सभी डीटेल्स मिल जाने से गांव के नागरिकों के भी भूमि के झगड़े नही होगे।
अगर किसी नागरिक को ऐसी ही दिक्कत हो कि उनकी जमीन को कोई अन्य अपनी बता रहा हो और वे कोई भी प्रमाण नहीं दे पा रहे है तब उनको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अब आपको बड़ी सरलता से फोन पर ही भू नक्शा डाउनलोड करने का मौका मिलेगा। इससे आप अपने खेत, भूमि के नक्शे को ऑनलाइन देख सकेंगे।
यूपी भू नक्शा पोर्टल के मुख्य लाभ
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू नक्शा से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर सुरक्षित रखा गया है।
- यूपी सरकार ने भू नक्शे की डीटेल्स को ऑनलाइन वेबपोर्टल पर सुरक्षा दी है।
- प्रदेश के लोगो को अपने घर से ही भू नक्शे और जमीन की डीटेल्स राजस्व डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha Portal पर से देखने को मिलेगी।
- आप ऑनलाइन ही इस भू नक्शे को डाउनलोड कर सकेंगे।
- इस पोर्टल के आने के बाद नागरिकों को सरकार के ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी।
- अब प्रदेश के लोगो का काफी टाइम एवं पैसा बच जायेगा और काम में ट्रांसपेरिटी भी रहेगी।
- जमीन का वेबपोर्टल आने के बाद गांव के इलाको में होने वाले जमीन के विवाद बंद होंगे।
- पुराने समय की तरह से जमीन की धांधली के मामलो में कमी आयेगी।
- किसी भूमि के स्वामी का पता ऑनलाइन ही पता चल सकेगा।
यूपी भू नक्शा में इन जिलों की लिस्ट ऑनलाइन रहेगी
गोरखपुर, सम्भल, मेरठ, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, चित्रकूट, फ़र्रूख़ाबाद, हापुड़, हरदोई, मऊ, प्रतापगढ, सोनभद्र, सुल्तानपुर, चंदौली, गोंडा, जालौन, ग़ाज़ीपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, शाहजहाँपुर, इटावा, संत कबीरनगर, उन्नाव, फ़िरोजाबाद, मैनपुरी, बाराबंकी, बागपत, बाँदा, सहारनपुर, संत रविदास नगर, फतेहपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, श्रावस्ती, शामली, बरेली, रामपुर, रायबरेली, अम्बेडकर नगर, एटा, अमरोहा, आजमगढ़, अयोध्या, बिजनौर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, बदायूँ, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कुशीनगर, कौशाम्बी, देवरिया, मुजफ्फरनगर, झाँसी, कासगंज, अमेठी, खेरी, बहराइच, लखनऊ, औरैया, महोबा, अलीगढ़, बलरामपुर
यूपी भू नक्शा देखना एवं डाउनलोड करना
- सबसे पहले आपने यूपी भू नक्शा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने अपने प्रदेश, जिले, तहसील एवं गांव के नामो को चुनना है।
- आपको दी गई डीटेल्स के हिसाब से ही अपने इलाके का नक्शा प्राप्त होगा।
- आपने नक्शे में अपनी जमीन के खसरा नंबर को चुनना है।
- नए पेज में दाई तरफ आपको नक्शे के डिटेल्स मिलेंगे।
- यहां पर आपको अपने भू नक्शे से जुड़ी डीटेल्स देखना है।
- अब इस नक्शे को डाउनलोड करने के लिए “Map Report” ऑप्शन को चुनना है।
- भू नक्शे की pdf कॉपी डाउनलोड होने लगी जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकेंगे।
यह भी पढ़े:- Punjab Ration Card List 2024: पंजाब में राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी हुई, इसमें अपने नाम को इस प्रोसेस से देखे
यूपी भू नक्शा मोबाइल ऐप इंस्टाल करना
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर ओपन करें।
- सबसे पहले स्मार्टफोन में प्ले स्टोर खोल लें।
- इसके सर्च बॉक्स में “UP Bhu Naksha” टाइप करके सर्च कर लें।
- आपको भू नक्शे का मोबाइल एप Bhu Naksha Online का ऑप्शन मिलेगा।
- इसको इंस्टॉल करने के लिए “Install” बटन दबा दें।
- एप को ओपन करके उपयोग करना शुरू करें।
यूपी भू नक्शा हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी व्यक्ति को भू नक्शे को ढूंढने, डाउनलोड अथवा और भी कोई दिक्कत हो तो आपको यूपी सरकार के हेल्पलाईन नंबर 0522-2217145 पर कॉन्टैक्ट करना है। साथ ही आप ईमेल आईडी bhulekh-up@gov.in पर भी प्रश्न मेल भेज सकते है।