Blue Aadhar Card: 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाना जरूरी हुआ, जल्दी अप्लाई प्रोसेस जान लें

Blue Aadhar Card: जिस प्रकार से आधार कार्ड देश के नागरिकों के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है तो वैसे ही नीला आधार कार्ड भी अपनी अहमियत रखता है। यहां यह जान ले कि यूआईडीएआई की तरफ से साल 2018 में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए नीले…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Blue Aadhar Card: जिस प्रकार से आधार कार्ड देश के नागरिकों के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है तो वैसे ही नीला आधार कार्ड भी अपनी अहमियत रखता है। यहां यह जान ले कि यूआईडीएआई की तरफ से साल 2018 में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए नीले आधार कार्ड को शुरू किया गया था। इस आधार कार्ड में 12 डिजिट का खास पहचान नंबर होता है।

काफी कम ही लोगो को इस नीले आधार कार्ड की जानकारी होगी तो आप हमारे लेख से ब्लू आधार कार्ड के बारे में जान सकते है। यह लेख से आप ब्लू आधार कार्ड क्या है, इसको किस तरह से बनाना है एवं बनाने की जरूरत आदि के बारे में जान पाएंगे। कोई भी घर से ही इन नीले आधार कार्ड का आवेदन कर सकता है और इसके अप्लाई प्रोसेस को हम बता रहे है।

ब्लू आधार कार्ड क्या है?

जैसे आधार कार्ड एक आईडी की तरफ से काम में आता है तो वैसे ही ब्लू आधार कार्ड भी एक आईडी का ही काम करता है। भारत में बहुत तरीके के आधार कार्ड बनते है उन्ही में से ब्लू आधार कार्ड भी है। यहां पर आप जान लें कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे का यह ब्लू आधार कार्ड बनता है। यह नीले रंग का होने की वजह से ‘ब्लू आधार कार्ड’ कहलाता है, साथ ही इसको बाल आधार कार्ड भी कहते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सामान्य आधार कार्ड की भांति ब्लू आधार कार्ड में बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं है। कोई भी इसे अपने घर से ही बनवा सकता है और इस काम को करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी है। इस प्रकार से ब्लू आधार कार्ड बनाना काफी सरल है। सरकार ने पूर्व समय की तुलना में ब्लू आधार कार्ड को बनाना आसान किया है चूंकि अब इसमें बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।

ब्लू आधार कार्ड किसके लिए बनवाया जाता है?

हम आपको बता चुके है कि यह आधार कार्ड 5 वर्ष से कम आयु के बच्चो का ही बनता है। ये कार्ड 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए बनने वाला एक जरूरी डॉक्यूमेंट होता है जोकि 12 अंकीय विशिष्ट संख्या भी है। आपको इस आधार को बनवाने में कोई फीस भी नही देनी है और आवेदक के काम को आप घर से ही कर सकते है।

यह भी पढ़े:- Mukhyamantri Ekal Mahila Swarojgar Yojana 2024: महिलाओ को स्वरोजगार करने के लिए सरकार दे रही है लोन, इस तरह से अप्लाई करें

ब्लू आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाना

  • सबसे पहले आपने आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “आधार कार्ड” के लिंक को चुनना है।
  • नए पेज में अपने बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि के डीटेल्स हो देना है।
  • अब बच्चे के जन्म स्थान जी पूरी डीटेल्स जैसे जिला, राज्य आदि को डालकर “Submit” कर दें।
  • यहां पर आपका प्रोसेस कंपलीट तो हो जाता है किंतु आपको UIDAI केंद्र में जाना होगा।
  • आधार के वेबसाइट पर आपको “अपॉइंटमेंट” का विकल्प चुनना है।
  • इस विकल्प से आप केंद्र में जाने का टाइम ले सकेंगे और यह फ्री होगा।

Leave a Comment