Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: बिहार में सरकार नलकूप के लिए 50 से 80 फीसदी की सब्सिडी देगी, आवेदन प्रोसेस जाने

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: बिहार के वो किसान जोकि अपने खेतों में बोरवेल एवं प्राइवेट नलकूप लगाने के इच्छुक हो तो उनके लिए बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम के अंतर्गत सरकार से 50 से 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाने वाली है। यदि आपको इस स्कीम का फायदा लेना…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: बिहार के वो किसान जोकि अपने खेतों में बोरवेल एवं प्राइवेट नलकूप लगाने के इच्छुक हो तो उनके लिए बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम के अंतर्गत सरकार से 50 से 80 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाने वाली है। यदि आपको इस स्कीम का फायदा लेना हो तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

इस स्कीम के द्वारा बिहार राज्य की सरकार ने करीबन 30 हजार किसानो को अपने नलकूप लगाने में सब्सिडी देने की योजना बनाई है। नलकूप लगाने पर किसान बैगर दिक्कत के अपने खेत में सही से सिंचाई कर सकेंगे। इस प्रकार से उनकी इनकम में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी और अब ज्यादा डीटेल्स पाने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

बिहार निजी नलकूप योजना 2024

बिहार राज्य के सभी किसान भाइयों को हम बताना चाहेंगे कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के सुविधा के लिए एक नई योजना बिहार निजी नलकूप योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों के खेतों की सिंचाई वाली समस्या को दूर किया जा सकेगा। के अंतर्गत बिहार राज्य के किसानों को निजी नलकूप लगाने पर सरकार द्वारा 15000 से लेकर 35000 रुपए तक की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आपको इस स्कीम का फायदा लेना हो तो आप मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम की ऑनलाइन पंजीकृत की प्रक्रिया करनी होगी। किंतु यहां पर आपको यह भी जान लेना होगा कि इस स्कीम में अप्लाई की पात्रताएं क्या है? इसमें किन डॉक्युएंट्स की जरूरी होंगे? इसके अतिरिक्त आपको अप्लाई करने के प्रोसेस को अच्छे से बताएंगे तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

नलकूप पर 15 से 35 हजार की सब्सिडी मिलेगी

बिहार के सभी किसान नागरिकों यह जान लेना चाहिए कि प्रदेश सरकार ने किसानों को अधिक फायदा देने के लिए बिहार निजी नलकूप स्कीम की शुरुआत की है। यह स्कीम किसान को अपने खेतों में सिंचाई की दिक्कत को कम करने में काम आ सकेगी। इस स्कीम में प्रदेश के लाभार्थी किसान को अपने खेतो में नलकूप लगवाने में सरकार 15 से 35 हजार रुपए की सब्सिडी का फायदा मिल सकेगा।

यदि आपको इस स्कीम में लाभार्थी बनना हो तो आपने मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम में अपना पंजीकरण करना जरूरी होगा। किंतु आपको इस स्कीम में जरूरी पत्रताएँ एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट्स आदि की जानकारी लेनी होगी। इस लेख में हम आपको स्कीम का अप्लाई प्रोसेस को भी अच्छी तरह से बताया जाएगा।

बिहार निजी नलकूप योजना में जरूरी पात्रताएं

  • बिहार निजी नलकूप स्कीम में केवल बिहार के ही स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
  • उम्मीदवार किसान के पास 40 डिसमिल खेती के लायक जमीन हो।
  • निजी नलकूप स्कीम में बिहार के लघु एवं सीमांत किसान को प्राथमिकता मिलेगा।
  • यह स्कीम में एक किसान को एक ही बोरिंग और सेट की सब्सिडी मिलेगी।

बिहार निजी नलकूप स्कीम में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास का प्रमाण-पत्र
  • आईडी
  • खेती की जमीन के कागजात
  • खेत में पूर्व में ही कोई बोरिंग न होने का सर्टिफिकेट
  • किसी दूसरी संस्थाओं से नलकूप की आर्थिक मदद न लेने का घोषणा पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटोज

यह भी पढ़े:- PM Vishwakarma Yojana Status Check: पीएम विश्वकर्मा स्कीम में अपने आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया

बिहार निजी नलकूप स्कीम की ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://mwrd.bih.nic.in/mnny/default.aspx को ओपन करना है।
  • अब होम पेज में आपने आवेदन सेक्शन में “आवेदन करें” के ऑप्शन को चुनना है।
  • आपको मिले आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स को सही प्रकार से दर्ज करना है।
  • अब अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आपको अपने फॉर्म की एक रसीद मिलेगी।
  • ये सभी स्टेप्स करके आप बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

Leave a Comment