PM Vishwakarma Yojana Status Check: पीएम विश्वकर्मा स्कीम में अपने आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया जाने

PM Vishwakarma Yojana Status Check: यदि आपने भी पीएम विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत अप्लाई किया है तो अपने आवेदन का स्टेटस आप घर से ही चेक कर सकेंगे। इससे आपको पता चल जायेगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है अथवा नहीं। इस काम को लेकर सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Vishwakarma Yojana Status Check: यदि आपने भी पीएम विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत अप्लाई किया है तो अपने आवेदन का स्टेटस आप घर से ही चेक कर सकेंगे। इससे आपको पता चल जायेगा कि आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है अथवा नहीं। इस काम को लेकर सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से ही व्यवस्था दे रखी है। इस प्रकार से आवेदक घर से ही पीएम विश्वकर्मा स्कीम में आवेदन की स्थिति को देख सकते है और अब किसी को भी CSC केंद्र अथवा अन्य जगह पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

अपने आवेदन का स्टेटस देखकर आपको जानकारी मिलेगी कि आपके फॉर्म को स्वीकृति मिली है अथवा नहीं। इस लेख में आप पीएम विश्वकर्मा स्कीम क्या है?, स्कीम में अप्लाई करने पर आवेदन का स्टेटस चेक करने से लेकर सभी प्रकार की जानकारी लेंगे। तो अब आपको इस लेख को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?

साल 2023 में पीएम मोदी ने फरवरी की पहली तारीख में पीएम विश्वकर्मा स्कीम की शुरुआत की थी। यह स्कीम अपना बिजनेस की शुरुआत करने वाले लोगो को सरकार से ट्रेनिंग दिलवाती है एवं इस ट्रेनिंग पीरियड में भी उनको 500 रुपए हर दिन की मदद रकम भी प्रदान करती है। फिर इन लोगो को उनकी टूल किट की खरीद को लेकर 15 हजार रुपए की नकद मदद भी दी जाएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्कीम के अंतर्गत इन लाभार्थियों को अपने बिजनेस की शुरुआत करने को लेकर 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा वो भी बिना कोई गारंटी की मांग किए। इस लोन पर लाभार्थी को 5 से 8 फीसदी की दर से ब्याज भी देना होगा। यह भी जान लें कि सरकार इस वित्तीय वर्ष में साल 2024 से 2028 तक के लिए इस स्कीम को कार्यान्वित करने हेतु 13 हजार करोड़ रुपए की राशि का बजट भी आवंटित करने वाली है। इस स्कीम में पारंपरिक एवं हाथो-औजारों की मदद से कार्य करने वाले कामगार एवं शिल्पकार अप्लाई कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में स्थिति चेक करना

पीएम विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत फायदा लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। यदि आवेदकों का आवेदन फॉर्म स्वीकृत हो जायेगा तो उनको 15 दिन का प्रशिक्षण भी मिलेगा और इन दौरान प्रत्येक दिन के लिए उनको 500 रुपए का भुगतान भी होगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट के साथ में अपनी टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए की मदद भी मिलेगी।

इस स्कीम के लाभार्थी सिर्फ वे ही लोग होंगे जोकि स्कीम में तय की गई योग्यताओं को पूर्ण करेंगे। अभी तक जिन भी लोगो ने पीएम विश्वकर्मा स्कीम में अप्लाई कर लिया है वे अपने आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकेंगे जिससे वो जान लेंगे कि उनका फॉर्म स्वीकृत हुआ है अथवा नहीं।

यह भी पढ़े:- Ladli Behna Yojana Update: सभी लाडली बहनों को सरकार देगी 3 बड़े उपहार, जल्दी देखें

पीएम विश्वकर्म योजना में आवेदन की स्थिति चेक करना

  • सबसे पहले आपने पीएम विश्वकर्मा स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ को ओपन करना है।
  • फिर होम पेज में “Login” विकल्प को चुनना है।
  • उसके बाद आपको बेनिफिशियरी लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • फिर आपने “Beneficiary Login” विकल्प को चुनना है।
  • अब नए पेज में आपने अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर डालकर कैप्ट्चा डालकर “Login” ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद आपने प्रोफाइल के विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको अपने आवेदन का स्टेटस देखने को मिलेगा।
  • इस प्रकार से प्रोसेस को कर लेने पर आप अपने आवेदन की स्थिति आसानी से देख सकेंगे।

Leave a Comment