Pending for approval at State District level: कई बार किसान योजना का लाभ ना मिलने पर बेनिफिशरी स्टेटस चेक करते हैं। तो उन्हें Either details are not registered in the portal or rejected due to wrong details या Pending for approval at State District level दिखाई देता है जिसका अर्थ हिंदी में विवरण पोर्टल में पंजीकृत नहीं है अथवा गलत विवरण के कारण स्वीकारा नहीं गया है, या आपका आवेदन अभी डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पेंडिग है, होता है। यह जानकारी आपको तब ही देखने को मिलती है जब आपको योजना का लाभ मिलना अचानक बंद हो गया हो। लेकिन अब आपको स्टेटस देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप Status of self-registered/CSC Farmers में विजिट करके यह जानकारी चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं
Pending for approval at State District level कैसे चेक करें?
Pending for approval at State District level को चेक करने की प्रक्रिया हमने नीचे निम्न प्रकार से साझा कर दी है आप इसके स्टेपस पढ़कर इसे फॉलो कर सकते। हैं
- आपको को सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा इसमें आपको Status of Self Registration/CSC Farmers के लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक के बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना है तथा सर्च पर क्लिक कर देना है।
- अब अगले पेज में आपके आवेदन की स्थिति राज्य/जिला स्तर पर अनुमोदन के लिए लंबित दिखाई देगा।
- इस पेज को प्रिंट आउट करके निकाल लें क्योंकि यह आगे आपके काम आ सकता है।
- इस प्रकार आप Pending for approval at State District level चेक कर सकते हैं।
पीएम किसान Pending for approval at State District level को ऐसे करें सही
कई बार आवेदन करते समय गलतियां हो जाती है जिससे आगे जाकर कई परेशानी हो सकती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम यहाँ आपको ऑफलाइन प्रक्रिया बताने जा रहें हैं जिसकी मदद से आप अपने आवेदन को सही करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले अपने तहसील अथवा ब्लॉक में जाना है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए प्रत्येक कार्यालय में एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है।
- ये अधिकारी आपके योजना से सम्बंधित परेशानियों को हल करने में मदद करेंगे।
- इसके साथ ही आपको अपने सभी आचयक डाक्यूमेंट्स लेकर विभाग में जाना है।
- सभी दस्तावेज जैसे- अपना पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, जमीन से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा आवेदन का स्टेटस जांचने के समय Pending for approval at State District level का प्रिंट आउट भी ले जाना है।
- इन सभी दस्तावेजों को ले जाकर आपको नोडल अधिकारी के पास जमा कर देने हैं।
- इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके सभी दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे।
- सत्यापन प्रक्रिया के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टार्ट किया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद 30 से 45 दिनों के अंसार आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।