पाकिस्तान को इज्जत दे भारत…उसके पास भी परमाणु बम, कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर की सलाह

Mani Shankar Aiyar Interview: कांग्रेस पार्टी में शीर्ष नेता मणिशंकर अय्यर का बयान है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान को इज्जत मिलनी चाहिए। इस बात की वजह वो इसके परमाणु बम को बताते है। यदि हमारी तरफ से उनको इज्जत नहीं दी जाती तो वो परमाणु अटैक करने पर…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Updated on

Mani Shankar Aiyar Interview: कांग्रेस पार्टी में शीर्ष नेता मणिशंकर अय्यर का बयान है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान को इज्जत मिलनी चाहिए। इस बात की वजह वो इसके परमाणु बम को बताते है। यदि हमारी तरफ से उनको इज्जत नहीं दी जाती तो वो परमाणु अटैक करने पर विचार कर सकता है। बीते दिनों ही कांग्रेसी अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादित विरासत टैक्स के बयान के बाद अब एक अन्य पार्टी नेता ने विवादित बयान देने का काम किया है।

पाकिस्तान हम पर परमाणु हमला कर देगा

मणिशंकर अय्यर अपने के साक्षात्कार में कहते दिखे है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान ओ इज्जत मिलनी चाहिए चूंकि इसके पास एटम बम है। ऐसा न करने पर वो हम पर अटैक कर सकता है। अय्यर के मुताबिक भारत को यह कभी भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। उनको यह बात नही समझ आती कि वर्तमान की सरकार यह क्यों कह रही है कि वो पाकिस्तान के साथ कोई वार्ता नही करने वाले है चूंकि उसके यहां पर आतंकवाद है।

यह भी समझ लेना अहम होगा कि आतंक की समाप्ति को लेकर वार्ता काफी आवश्यक है, नही तो पाकिसान सोचेगा कि भारत अहम के कारण उनको विश्व में छोटा दिखाने का काम कर रहा है। इस तरह से पाकिस्तान का कोई भी पागल इस बम को यूज कर सकता है।

इज्जत देने पर पाकिस्तान शांत रहेगा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वो चेतावनी देते है कि उन लोगो के पास भी परमाणु बम हा और हमारे पास भी है किंतु यदि किसी पागल के दिमाग में लाहौर में बम गिराने का निश्चय आ जाए। यह रेडिएशन अमृतसर आने में 8 सेकंड भी नही लगने वाले है। यदि हमारी तरफ से उनको सम्मान मिलेगा तो वो शांति से रहेंगे किंतु यदि हमने उनको छोटा दिखाया तब किसी पागल द्वारा ये बम अटैक हो जायेगा।

पाकिस्तान एक संप्रभु देश

कांग्रेसी नेता के अनुसार वो नही कहते है कि हम यह सोचे कि हमारी दिक्कतों का समाधान किस प्रकार से निकले? यह हम तो एक्सपर्ट्स का होता है। वो तो बस इतना ही कह रहे है कि बंदूक अथवा घृणा दर्शाकर कोई हालातो को ठीक नही कर पायेगा। हमको यह समझ लेना है कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु देश है और उनका भी सम्मान है। हमको उनके सम्मान को बनाकर रखते हुए मुश्किल से मुश्किल बात कहनी होगी। अभी क्या होने में लगा है? हम वार्ता नही करते है और यह टेंशन में वृद्धि करता है।

गलतफहमी से परेशानी हो जायेगी

अय्यर का कहना है कि हम लोगो ने भारत एवं पाकिस्तान के रिश्तों को सशक्त करने में काफी परिश्रम किया है किंतु बीते 10 वर्षो में सभी वार्ता बंद हो गई है। हमको मसल्स की शक्ति उस समय दिखानी चाहिए जिस समय पर सामने वाले के पास यह न हो। पाकिस्तान के मसल्स रावलपिंडी के कहूठ में मौजूद है और यदि गलतफहमी फैली तो काफी परेशानी होने वाली है।

उनके मुताबिक पूर्व पीएम राजीव गांधी ने लड़ाई होने की दशा में शांति का मार्ग निकालने का काम किया था। किंतु इस समय पर पाकिस्तान के साथ शांति की आशंकाएं होने पर पीएम मोदी लड़ाई का मार्ग खोलने में लगे है।

यह भी पढ़े:- Weight Loss: स्वाद से भरपूर चीजों को भी खाकर अपना वजन कम कर सकते है, जाने ऐसी खास चीजे

बीजेपी नेताओं की कढ़ी प्रतिक्रियाएं आई

मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते है कि कांग्रेसी नेता भारत में रहते है किंतु उनके दिल पाकिस्तान में रहते है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत कि वो भारत की ओर नजर उठाकर भी देखे, हमारा देश मुहतोड़ जवाब देना जनता है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर पाकिस्तान की भाषा बोलने में लगे है। मेरी राय में कांग्रेस पार्टी को यह दोहरी पॉलिसी को छोड़ देना चाहिए। भारत भी इतना शक्तिशाली है कि यदि वो हमारे ऊपर नजर डालेगा तो पाकिस्तान नहीं बचेगा। वो फारुख अब्दुल्ला की भाषा बोलते है और कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से बोल रही है।

Leave a Comment