फोर्स मोटर्स ने नई SUV मॉडल फोर्स गोरखा को लॉन्च किया, इस साल थार से तुलना होगी

Force Gurkha: काफी इंतजार के बाद फोर्स मोटर्स की तरफ से उनके फेमस ऑफरोडिंग SUV फोर्स गुरखा की एकदम नए मॉडल में लॉन्चिंग हो चुकी है। बढ़िया लुक एवं जबरदस्त इंजन से युक्त यह SUV को कंपनी 3 और 5 डोर के वेरिएंट्स में ला रही है। 5 डोर वाले…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Force Gurkha: काफी इंतजार के बाद फोर्स मोटर्स की तरफ से उनके फेमस ऑफरोडिंग SUV फोर्स गुरखा की एकदम नए मॉडल में लॉन्चिंग हो चुकी है। बढ़िया लुक एवं जबरदस्त इंजन से युक्त यह SUV को कंपनी 3 और 5 डोर के वेरिएंट्स में ला रही है। 5 डोर वाले वैरिएंट का मूल्य 18 लाख रुपए से और 3 डोर वाले वेरिएंट्स का 16.75 रुपए से शुरू है।

इस नई फोर्स गोरखा SUV की बुकिंग को 29 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है और इसकी बुकिंग भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एवं आधिकारिक डीलरशिप के द्वारा से हो पाएगी। कंपनी के मुताबिक इसकी टेस्ट ड्राइव इसी हफ्ते एवं डिलीवरी महीने के समय में होने लगेगी। कंपनी अपनी इस SUV में काफी परिवर्तन कर चुकी है जिससे ये पूर्ण मॉडल के मुकाबले अधिक अच्छी हो गई है।

THAR से रेस रहने वाली है

वर्तमान समय में फोर्स गुरखा सीधे ही महिंद्रा की थार को चुनौती देने रही है। वैसे थार इस समय पर सिर्फ 3 डोर के वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। इसी वर्ष के अगस्त माह में थार 5 डोर की लॉन्चिंग करने की प्लानिंग है। थार पेट्रोल इंजन में टू – व्हील ड्राइव एवं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स सहित मिल रही है। वही गुरखा सिर्फ डीजल मैन्युअल एवं स्टैंडर्ड फॉर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट्स में आ रही है।

लुक और डिज़ाइन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बाहरी से लेकर भीतर तक काफी सारे चेंजेज के साथ फोर्स गोरखा 3 डोर एवं 5 डोर दोनो ही मॉडल में मिलेगी। कंपनी इस नई फोर्स गोरखा को बहुत से कलर में लाने वाली है जिनमे हरा, लाल, सफेद एवं काला रंग शामिल है। 5 डोर की बनावट एवं लुक एकदम 3 डोर वाली SUV जैसा ही है। किंतु यह अधिक आकर की होने के साथ ही अधिक कैबिन स्पेस के साथ अच्छी बैठने की क्षमता वाली है।

फोर्स गोरखा में सिंगल स्लैट ग्रिल, फेंदर माउंटेन टर्न इंडिकेटर, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्निंग सिस्टम शीत फॉग लाइट, रूफ रैक, चंकी व्हील आर्क आदि रहता है। गोरखा 3 डोर वाली मॉडल को देखे तो इसकी लेंथ 3965 मिमी, वाइड 1865 मिमी एवं हाइट 2,080 मिमी है। साथ ही 2,400 मिमी का व्हीलबेस एवं 5.5 मीटर का टर्निंग रेडियस रहता है।

फोर्स गोरखा का साइज

गोरखा के 5 डोर की लेंथ 4390 मिमी, वाइड 1865 मिमी एवं हाइट 2095 मिमी है। इसके आकार के बड़े होने की वजह से इसमें 2,825 मिमी का व्हीलबेस एवं 6.3 मीटर का टर्निंग रेडियस मिल जाता है। यहां 233 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और यह कार 34 डिग्री के गुरुत्व के साथ आ रही है। यह 18 इंच के अलॉय व्हील को दे रही है साथ ही इसमें वाटर वेडिंग क्षमता भी 700 मिमी है जिससे यह खराब एवं पानी से भरे रास्ते में भी बड़ी सरलता से रुके बगैर ही आगे बढ़ती जाती है।

यह भी पढ़े:- फ्लैट के अंदर बैगो में नोटो के बंडल मिले, झारखंड के मंत्री को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला

पावर और परफॉर्मेंस

गोरखा के केबिन में 9 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेशन सिस्टम भी इंस्टाल है जिससे एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले वायरलेस कार्ड कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ आ रहा है। कंपनी इसमें मर्सिडीज बेंच से सोर्स करके 2.6 लीटर कैपेसिटी के 4 सिलेंडर डीजल इंजनों का लगा रही है। ये 138 bhp की शक्ति एवं 320Nm के टॉर्क को पैदा करेगा। यह इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से अटैच है और इसमें स्टाडर्ड की तरफ से फॉर-व्हील सिस्टम मिलेगा।

Leave a Comment