Heatwave: बिहार से बंगाल तक लू चलने के अनुमान, उत्तरी भारत में कुछ बारिश होने की भी आसार बन रहे

Heatwave: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, शनिवार को पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना एवं रायल सीमा में काफी लू चलने के अनुमान है। तो दूसरी तर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के किन्ही भागो में भी कुछ वर्षा हो सकती है। आज के दिन दिल्ली में भी आंशिक तौर…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Heatwave: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, शनिवार को पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना एवं रायल सीमा में काफी लू चलने के अनुमान है। तो दूसरी तर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के किन्ही भागो में भी कुछ वर्षा हो सकती है। आज के दिन दिल्ली में भी आंशिक तौर पर बदली छाने के अनुमान है और विभाग की तरफ से 5 से 6 मई के लिए दिल्ली में तीव्र हवाओ के चलने के भी अनुमान है। 9 मई को राष्ट्रीय राजधानी में गर्जना के साथ वर्षा होने की आशंका है।

इस बार रिकॉर्ड लू होने की आशंका

लोगो को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा हा और पारा भी 40 डिग्री के ऊपर जा चुका है। विभाग की राय में मई माह में और गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है। किंतु भारत के अन्य भागों में पारा सामान्य से ज्यादा ही रह सकता है। विभाग की माने तो इस साल की मई में 5 से 7 दिनों तक हिटवेव चलने की आशंका है। यह जरूर परेशानी में डालने वाली न्यूज है चूंकि सामान्यरूप से मई माह में देश एवं मध्य भाग में हीटवेव के 3 दिन रहते है। विभाग के अनुसार अप्रैल माह में पश्चिम बंगाल के थोड़े भागो में 15 दिन एवं ओडिशा के 16 दिन की हीतवेव रहेगी जोकि अपने में ही एक रिकॉर्ड है।

लू का चलना थोड़ा चिंतित जरूर करेगा

मौसम विभाग ने प्रेस के द्वारा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दक्षिणी राजस्थान, पश्चिमी एमपी, विदर्भ, मराठवाड़ा एवं गुजरात में मई माह के 8 से 11 दिनों तक लू चलने के अनुमान है। वही बचे रह गए भागो में भी 5 से 7 दिनों तक लू चल सकती है। यह जरूर चिंतित करने की खबर है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईएमडी के अनुसार यह पूरा सप्ताह दिल्ली में मैक्सिमम टेंप्रेचर 37 से 39 डिग्री एवं मिनिमम टेंप्रेचर 21 से 24 डिग्री के मध्य रहेगा। मौसम फोरकास्ट करने वाली एजेंसी के मुताबिक आने वाले 24 घंटो में अरुणाचल प्रदेश में थोड़ी वर्षा, बर्फबारी अथवा 2 जगहों में ज्यादा वर्षा की आशंका है। 4 मई को पश्चिम हिमालय इलाके में थोड़ी से मध्यम वर्षा एवं ऊपर के भाग में बर्फ गिर सकती है जोकि 3 से 4 दिन के लिए जारी रहेगी।

उत्तरी भारत में कुछ वर्षा की आशंका

साथ ही पश्चिमी असम, मिजोरम एवं त्रिपुरा में वर्षा के अनुमान है। 5 एवं 8 मई के मध्य पश्चिमी यूपी में एवं 4 से 5 मई के दिन पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली में थोड़ी से ज्यादा वर्षा होने के अनुमान है। 3 से 4 मई के दिन राजस्थान में थोड़ी वर्षा एवं आंधी के भी अनुमान है। दूसरी तरफ गंगीय पश्चिमी बंगाल के किन्ही भागो एवं उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना एवं रायलसीमा के किन्ही भागो में लू की दशा रहने के अनुमान है।

यह भी पढ़े:- Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: दोनो में से कौन आपके लिए बेहतर रहेगा

भारत की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओ में गर्त की तरह से देखते है। इसकी धुरी सागर तल से 5.8 किमी ऊपर होती है, करीबन 52 डिग्री पूर्वी देशांतर सहित 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। दूसरी तरफ पूर्वोत्तर असम में चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हो चुका है।

साथ ही पूर्वी-उत्तर बांग्लादेश के नीचे भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हो चुका है। ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ से तेलंगाना एवं रायलसीमा होकर दक्षिणी तमिलनाडु तक फैल चुका है।

Leave a Comment