Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: दोनो में से कौन आपके लिए बेहतर रहेगा

Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: हमारे यहां के बैंक अधिक आयु के नागरिकों को अन्य निवेशकों के मुकाबले अधिक ब्याज की FD ऑफर करता है। भारत सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिक बचत को उनकी आवश्यकताओं के मद्देनजर रखकर सीनियर सिटीजन सेविंग योजना दी जा रही है। आज के…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Senior Citizen Saving Scheme Vs Bank FD: हमारे यहां के बैंक अधिक आयु के नागरिकों को अन्य निवेशकों के मुकाबले अधिक ब्याज की FD ऑफर करता है। भारत सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिक बचत को उनकी आवश्यकताओं के मद्देनजर रखकर सीनियर सिटीजन सेविंग योजना दी जा रही है।

आज के लेख में बाते हो रही है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को लेकर, बैंक FD को सभी सार्वजनिक एवं निजी बैंक के साथ स्मॉल सेविंग योजना बैंक दे रहे है। इस प्रकार से बैंक की FD एवं SCSS के मध्य काफी समानता है। इनमे लॉक इन पीरियड भी रहता है फिर भी दोनो में थोड़े अंतर बाई है और हैं एक योजना का अपना लाभ है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और बैंक एफडी

हालांकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक SCSS एवं सीनियर सिटीजन एफजी के अंतर्गत निवेश कर सकेंगे। सीनियर सिटिजन वाली योजना 60 वर्ष के अधिक उम्र के लोगो को बढ़िया फायदा पाने के मामले में एकमुश्त पैसे जमा कर सकते है जैसे FD में होता है। यह योजना में वरिष्ठ नागरिक FD के मुकाबले अधिक रिटर्न मिल रहा है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के फायदे

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार यह योजना कार्यान्वित कर रही है और इसके अंतर्गत लाभार्थी के सारे पैसे एकदम सुरक्षित रहने वाले है। निवेश करने वाले को आयकर धारा 1961 के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए की राशि के कर लाभ को ले सकेंगे। यह योजना 5 वर्ष के परिपक्व लाभ को दे रही है जिसको और भी आगे बढ़ा सकते है।

SCSS के अकाउंट को खुलवाना भी काफी सरल है और कोई भी योग्य व्यक्ति भारत के किसी बैंक अथवा डाकघर में इस अकाउंट को खोल सकता है। आवेदक अपने SCSS अकाउंट को भारत में किसी भी ब्रांच में ट्रांसफर भी कर सकेगा। यह योजना न्यूनतम 1 हजार रुपए डिपॉजिट करने की अनुमति देती है और आगे 1 हजार के गुणा में पैसे डिपॉजिट कर पाएंगे। एक वित्तीय वर्ष में 30 लाख रुपए की राशि तक डिपॉजिट कर पाएंगे।

सीनियर सिटीजन बैंक एफडी

आम FD के मुकाबले बैंक वरिष्ठ नागरिक को खास ब्याज दर देते है और उनको सामान्यतया बैंक से 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिल जाता है। उनको ब्याज के पैसे प्रति महीना, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक रूप से पा सकेंगे। किन्ही FD में कर छूट का भी लाभ मिलता है और इसमें परिपक्व अवधि भी 5 वर्षो अथवा इससे अधिक रहती है। काफी अधिक स्माल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों ओ 9.50% ब्याज देने का ऑफर देती है।

यह भी पढ़े:- Government Scheme: महिलाओं के लिए खास है ये स्‍कीम, मिलेंगे 6000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं लाभ 

दोनो के भेद को समझे

दूसरी तरफ सीनियर सिटीजन सेविंग योजना में प्रति वर्ष 8.2% की ब्याज दर मिल रही है और योजना में 80C के अंतर्गत कवर मिलता है। यदि कोई 5 वर्षो से कम टाइम को लेकर FD में पैसे इन्वेस्ट करता है तो उसको कोई भी कर का फायदा भी नही मिलने वाला है। इन दोनो ही के मध्य में एक अन्य फर्क यह है कि SCSS के अंतर्गत इन्वेस्ट करने की अधिकतम सीमा रहती है तो वही FD के मामले में किसी प्रकार की सीमा नहीं है। साथ ही FD काफी सारे विकल्प भी देती है।

अब दोनो इन्वेस्ट विकल्प में से आपने किसको चुनना है यह बात आवेदक के वित्तीय लक्ष्य एवं उसके उपलब्ध पैसों के अनुसार तय होता है।

Leave a Comment