Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कहा है कि वो (कांग्रेस) सरकार ने आने पर लोगो की प्रॉपर्टी को मुस्लिम में बांटने। उनके इस बयान पर दोनो पार्टियो यानी बीजेपी और कांग्रेस में खासी गर्मी पैदा हो गई है। कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पीएम झूठी बातो का सहारा ले रहे है और इससे वे असली मामलो से लोगो का ध्यान हटाना चाह रहे है। लेकिन कांग्रेस के हमले का बीजेपी ने भी अच्छी तरह से जवाब दिया है और उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पुराने वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर “पहला हक” अल्पसंख्यक वर्ग का है।
आप लोगो की संपत्ति अल्पसंख्यकों को जाएगी – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में अपनी चुनावी रैली मे कहा था कि यह अर्बन नक्सल वाली सोच…..मेरी माताओं, बहनों ये आपके मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे, इस हद तक चले जायेंगे। पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा कि ये माताओं एवं बहनों से सोने का हिसाब लेंगे और यह काम होने पर उनकी प्रॉपर्टी को बांटेंगे। ये उन लोगो को बांटा जाएगा जिनको लेकर मनमोहन सिंह सरकार में कहते थे कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुस्लिम का है। इसका अर्थ यह हुआ कि संपत्ति एकत्रित करके उनको देंगे जिनके कि अधिक बच्चे है। मोदी ने आगे कहा कि ये घुसपेठियो को देंगे और आपके मेहनत का पैसा घुसपेठियो को जाएगा और ऐसे मोदी ने साल 2006 के मनमोहन सिंह वाले बयान पर संकेत किया।
माताओं-बहनों के सोने को ऐंठा जायेगा
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी बाते करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर सभी की संपत्ति का सर्वेक्षण का काम करेगी जिसमे माताओं बहनों के सोने की पड़ताल होगी और इसका हिसाब होगा। आदिवासी घरों की चांदी का भी हिसाब होगा, इसके बाद इस सोने को एक बराबर तरीके से बांटने का काम भी होगा। मोदी ने लोगो से सवाल भी किया कि क्या आप सभी की प्रॉपर्टी और मेहनत के पैसे को लेने का अधिकार सरकार का है? पीएम के अनुसार माता बहनों के पास रखा सोना कीमत से नही किंतु उनके सपनों से संबंध रखता है। और इसी को छीन लेने की बात कांग्रेस के घोषणा पत्र में है।
राहुल गांधी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी
पीएम मोदी के इस हमले के बाद कांग्रेस ने भी रविवार को प्रतिउत्तर देते हुए कहा है कि चुनावो के प्रथम चरण में हताशा देखने के बाद पीएम झूठी बातो के सहारे आ चुके है। कांग्रेस के मुताबिक पीएम मोदी लोगो का ध्यान असली मामलो से हटाने का काम करने लगे है। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा है कि प्रथम चरण की वोटिंग के बाद निराश होकर पीएम मोदी का स्तर गिर चुका है और वे घबाड़ाहड़ में लोगो को असली मामले से भटकना चाह रहे है। राहुल के मुताबिक उनकी पार्टी के क्रांतिकारी घोषणा पत्र को लोगो का काफी स्पोर्ट मिलने लगा है। लोगो ने मुद्दों पर मतदान शुरू कर दिया है और वे रोजगार, परिवार एवं उनके कल को लेकर मतदान करेंगे और देश भटकने वाला नही है।
कांग्रेस महासचिव ने भटकाने की बात कही
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने पीएम की आलोचना में कहा है कि वो युवा, महिला, किसान, दलित एवं पिछड़ों के मामलो पर उत्तर न देकर असली मामलो से ध्यान हटाने को राजस्थान की रैली में बेशर्मी से झूठ बोलकर अपमानजनक बाते कर रहे है। रमेश अपने एक्स पर लिखते है कि ध्यान दें बीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने पीएम पर झूठ बोलने के आरोप लगाए है।
यह भी पढ़े:- चाहते हैं बच्चे को फॉरेन में पढ़ाना? जन्म लेने के साथ ही शुरू कर दें ऐसे प्लानिंग
कांग्रेस के बातो पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने भी इन सभी आलोचना का भी रिएक्शन दिया है और डॉ मनमोहन सिंह के पुराने वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो में पीएम मनमोहन कहते हुए दिखते है कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक वर्ग का है। इस वीडियो पर बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल भी किया है कि क्या कांग्रेस को उनके पीएम पर विश्वास नहीं है? दरअसल ये विडियो 9 दिसंबर 2006 का है।