Abua Awas Yojana List 2024 : झारखंड की सरकार ने अबुआ आवास स्कीम को संचालित करके वंचित परिवार के लोगो को पक्के घर की सुविधा पाने को लेकर 2 लाख रुपए तक की वित्तीय मदद देने की शुरुआत की है। इस स्कीम में जो लोग अप्लाई कर चुके है उनके लिए एक गुड न्यूज है चूंकि सरकार ने सभी उम्मीदवारों के लिए सूची को अपलोड कर दिया है। इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट में आपको अबुआ आवास स्कीम की लाभार्थी सूची को ऑनलाइन देखने की सुविधा मिलेगी।
इस सूची में उन्ही लोगो के नाम सम्मिलित होंगे जिनको स्कीम का फायदा मिलना है। यदि आपके नाम भी इस सूची में सम्मिलित हो गए हो तो आप भी अबुआ आवास स्कीम के अंतर्गत पक्के घर के लिए वित्तीय मदद पा सकेंगे। अबुआ आवास स्कीम सूची 2024 को देखने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी के लिए यह लेख आखिरी तक ध्यान से पढ़े।
क्या है अबुआ आवास योजना?
झारखंड की सरकार ने वित्तीय तौर पर कमजोर समुदाय के नागरिकों को अबुआ आवास स्कीम का फायदा देना शुरू किया है। इसके अंतर्गत वंचित परिवार के नागरिकों को पक्के घर बनाने के लिए 2,00,000 रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी। यह पैसे इन वंचित परिवारों को पक्का मकान निर्माण में मदद मिलेगी।
अबुआ आवास स्कीम लिस्ट 2024
इस स्कीम में काफी संख्या में लोग अप्लाई कर चुके थे किंतु जो आवेदक इस स्कीम में फायदा लेंगे उनके नामो की लिस्ट को स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। अबुआ आवास स्कीम की लिस्ट में आपको अपने नाम को ढूंढने का अवसर मिलेगा। इसमें आप देख सकेंगे कि आपको स्कीम की लाभार्थी लिस्ट में जगह मिली है अथवा नहीं। यदि किसी का नाम इस लिस्ट में आता है तो उनको अबुआ आवास स्कीम का फायदा मिलेगा।
अबुआ आवास स्कीम की लाभार्थी लिस्ट देखना
- सबसे पहले आपने अबुआ आवास स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://aay.jharkhand.gov.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “आवास” टैब को चुनना है।
- मिले “अबुआ आवास योजना” लिंक को चुन लें।
- अगले पेज में अपने राज्य, जिले, ब्लॉक एवं गांव के नामो को चुने।
- फिर “अबुआ आवास योजना लिस्ट” को चुनना है।
- अगले पेज में आपने ग्राम पंचायत के नाम एवं साल को चुनकर “Search” बटन दबाना है।
- ये स्टेप्स करने पर आपको बबुआ आवास स्कीम की सूची में अपने नाम को सर्च कर सकेंगे।
अबुआ आवास योजना लिस्ट डाउनलोड करना
- सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए चरणों का पालन करते हुए अबुआ आवास योजना लिस्ट निकाल लेना है।
- सबसे पहले आपने स्कीम की लाभार्थी सूची को प्राप्त कर लेना है।
- फिर “डाउनलोड” ऑप्शन की मदद से इसे डाउनलोड भी करना है।
- डाउनलोड ऑप्शन को चुनने पर आपको एक पॉप अप विंडो मिलेगी जिसमें आपको फिर से “डाउनलोड” बटन दबाना है।
- स्कीम की लाभार्थी सूची डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़े:- UP Police Constable Answer Key Pdf 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की अंसार की जल्दी आएगी, देखने का प्रोसेस जाने
अबुआ आवास योजना झारखंड की पात्रताएं
- झारखंड सरकार द्वारा जारी अबुआ आवास योजना के लिए केवल झारखंड राज्य के मूल निवासी ही आवेदन करने के पात्र है।
- इस स्कीम में सिर्फ झारखंड राज्य के मूल निवासी ही लाभार्थी होंगे।
- आवेदक परिवार की सलाना आमदनी 3 लाख रुपए से कम न हो।
- जिनके पर अपना पक्का घर है वो स्कीम में लाभार्थी नही बन सकेंगे।
- पीएम आवास स्कीम के लाभार्थी भी इस स्कीम के लिए अयोग्य होंगे।