आवेदन शुरू! छात्रों को मिलेगी 75,000 रुपये से 1,25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति!

इस योजना के तहत 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए 75,000 रुपये से 1,25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी.

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

केंद्र सरकार देश के युवाओं के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है. देश में अधिक से अधिक गरीब बच्चे शिक्षित हो उसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री यशस्वी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को उचित शिक्षा प्राप्त करने और उन्हें उज्ज्वल भविष्य देने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. सभी पात्र बच्चे इस योजना का लाभ लेकर अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते है. तो आइए जानते है PM Yashasvi Scholarship Yojana क्या है और इस योजना के क्या -क्या लाभ है ?

क्या है प्रधानमंत्री यशस्वी योजना

हमारे देश में कई ऐसे बच्चे है जो अपनी आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है, ऐसे ही गरीब और कमजोर छात्राओं को स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को लागू किया गया है. इस योजना के तहत 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए 75,000 रुपये से 1,25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी.

इस स्कॉलरशिप की मदद से छात्र अपनी शिक्षा के आवश्यक खर्चो को पूरा कर सकें और वह किसी पर निर्भर न हो. इस योजना का लाभ केवल ओबीसी, घुमंतु/अर्ध-घुमंतु जनजाति और विमुक्त घुमंतु जनजाति (DNT) समुदाय के मेधावी छात्र की ले सकते है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना को शुरू करने का मुख्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना ताकि वह आत्मनिर्भर होकर भविष्य में कुछ काम कर सकें और जीवन की मूलभूत जरूरतों को पूरा करके एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें.

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के लिए पात्रता

  • केवल भारत देश के नागरिक आवेदन करने के पात्र होंगे
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए.
  • इस योजना में केवल ओबीसी, घुमंतु/अर्ध-घुमंतु जनजाति और विमुक्त घुमंतु जनजाति (DNT) समुदाय के छात्र आवेदन पात्र माने जाएंगे.
  • लाभार्थी को 9वीं या 11 वीं कक्षा की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल (सरकारी स्कूल) से करनी होगी.
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए 8 वीं या 10 वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त होने अनिवार्य है.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 8वीं और 10 वीं पास का शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • पते का प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र)

PM Yashasvi Scholarship Yojana के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से देश के जरूरतमंद बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए समर्थन मिलेगा.
  • 9 वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले पात्र छात्रों को हर साल 75,000 रूपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी और उसी तरह 11 वीं और 12 वीं में पढ़ने वाले बच्चों को प्रति वर्ष 1,25,000 रूपये की आर्थिक राशि मिलेगी.
  • बच्चों को अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने और साक्षरता दर में वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शानदार है.
  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को कही जाने की आवश्यकता नहीं है, वह अपने स्कूल के द्वारा आवेदन फॉर्म भरके लाभ लें सकते है इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले लाभार्थी छात्र को सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर New Registration विकल्प पर क्लिक करे लें.
  • अब आपके सामने क्या दिशानिर्देश आएंगे जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद continue के विकल्प पर क्लिक कर लीजिए.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरिफाई कर लें और अपना आधार नंबर सत्यापित करें.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपनी आवश्यक जानकारी भरकर, छात्रवृत्ति योजना का प्रकार चुनना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा, जिससे आप पोर्टल पर Login कर सकते है.
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद शैक्षणिक विवरण दर्ज करके सहेजें और आगे बढ़ें।
  • अब अपना स्थायी पता भरें और छात्रवृत्ति योजना अनुभाग के तहत “PM YASASVI CENTRAL SECTOR SCHEME OF TOP CLASS EDUCATION IN SCHOOLS FOR OBC, EBC AND DNT STUDENTS” विकल्प चुनें।
  • इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिए और फिर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और उसे स्कूल में जमा कर लें.

स्कॉलरशिप की अंतिम तारीख कब है?

यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2024 है. आपकी जानकारी के लिए फिर से बता दे कि इस योजना का लाभ केवल OBC, ENC, और DNT वर्ग के छात्रों को मिलेगा. यदि आप इनमें से किसी एक श्रेणी में आते है तो छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते है.

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कितने नंबर चाहिए ?

योजना का लाभ लेने के लिए 8 वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 60% अंक या इससे अधिक होने चाहिए और 11 वीं कक्षा के बच्चों को 55% अंकों के साथ पास होना होगा.

यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्रों को निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा और निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होता है.

Leave a Comment