अगर आप खेती करने के शौकीन है या फिर एक्ट्रेस कमाई करना चाहते है तो उसके लिए कई प्रजाति के पेड़ अपने खेतों की मेड पर लगाकर हर महीने मोटी कमाई आसानी से कर सकते है. तो आइए जानते है ऐसा कौन सा पेड़ है जिसे पैसे वाला पेड़ कहा जाता है?
Poplar Tree Farming
जैसा की हम सब जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, अधिकतर लोगों का परिवार खेतीबाड़ी करके ही चलता है. यदि कम मेहनत और काम पूंजी के साथ काम शुरू करना चाहते है तो पॉपुलर पेड़ों की खेती करके हर महीने लाखों रुपए कमा सकते है. बहुत कम लोग इस पेड़ के बारे में जानते होंगे. लेकिन इस पैसे वाले पेड़ की खेती भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में की जाती है जैसे -यूरोप, अफ्रीका, एशिया, नॉर्थ अमेरिका. ये पेड़ देखने में साधारण होते है, लेकिन उन्हें अनेक कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये पेड़ केवल अच्छी आय के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छी होती है. इस खास पेड़ की मांग दिन -प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि इसका इस्तेमाल फर्नीचर बनाने, मैच बॉक्स, और पैकेजिंग उद्योगों में अधिक होती है।
कितने तापमान में उगाएं जाते है पॉपुलर के पेड़?
पैसे वाला पेड़ (Poplar Tree) की खेती करने के लिए आदर्श तापमान बहुत अच्छा होते है, इस पेड़ के लिए भारत का वातावरण सबसे बेहतरीन है. क्योंकि इसकी अच्छी वृद्धि के लिए 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान की जरूरत होती है. इन पेड़ों को उगाने के लिए समतल भूमि और सीधी रोशनी की जरूरत होती है, पेड़ की लंबाई अधिक होने के कारण नीचे की मट्टी ने काफी नमी रहती है. जहां पर कई तरह की सब्जियां जैसे -आलू, हल्दी, टमाटर, धनिया, गन्ने आदि उगा सकते है.
खेती की शुरुआत कैसे करें?
- Poplar Tree की Farming करने के लिए जल निकाय वाली उपजाए मिट्टी सबसे उत्तम होती है.
- इस पेड़ों को लगाने का सही समय मानसून के शुरुआत में होता है.
- पेड़ों के विकास के समय उन्हें नियमित रूप से पानी देना चाहिए.
- यदि आप नर्सरी में कमले लगा रहे है तो पहले कैप्टॉन या डायथेन (0.3%) घोल में डुबोएं ताकि उन पर कोई कीड़े न लगे.
- ध्यान रखे की पौधों को 3 फिट गहरे गड्ढे में खोदकर लगाए और मिट्टी में गोबर की सड़ी-गली खाद मिलाकर भरें और उचित मात्रा में पानी दें.
- एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच की दूरी लगभग 12-15 फूट होनी चाहिए.
पॉपुलर की खेती करने पर होगी लाखों की कमाई
अगर आप पॉपुलर पेड़ों की खेती करना चाहते हुआ तो इसमें एक बार ही ज्यादा निवेश करना होगा, फिर कुछ सालों बाद कमाई ही कमाई होगी. यदि आप 1 हेक्टेयर जमीन पर खेती करते है तो 8-10 साल बाद तकरीबन 7 लाख रुपए की आय आसानी से कमा सकते है. ये आय ज्यादा या कम भी हो सकती है क्योंकि ये लड़की की मांग, विकास की गति और वृक्षों के मात्रा पर निर्भर करता है. कुछ समय पहले एक क्विंटल पॉपुलर लकड़ी की कीमत 700-800 रुपए की दर से बिकता था. अगर आप सही तरीके से पेड़ों की देखभाल तो एक हेक्टियर जमीन में 250 पेड़ लगाए जा सकते है.