इंस्टाग्राम और फेसबुक थोड़ी देर के लिए हुए डाउन, जानिए कैसे हम पर छाया इनका असर

दुनियाभर में फेसबुक के 3.049 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम के 2 बिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. इसी तरह अन्य ऐप व्हाट्सऐप के 2 बिलियन से ज्यादा तो यू-ट्यूब के 2.491 से ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि दुनिया में लगभग करोडो़ं की…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

मंगलवार रात अचानक फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया. जिसकी वजह से लाखों लोग शिकायत करने लगे, हर जगह खबर थी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहींं कर रहे हैं. महज 1  घंटे ये ऐप बंद हुए थे. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ये ऐप आपकी जिंंदगी का किस तरह से हिस्सा बन चुके हैं और आप इनकी कितनी गिरफ्त में आ चुके हैं.

फेसबुक-इंस्टाग्राम के कितने यूजर

दुनियाभर में फेसबुक के 3.049 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम के 2 बिलियन से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. इसी तरह अन्य ऐप व्हाट्सऐप के 2 बिलियन से ज्यादा तो यू-ट्यूब के 2.491 से ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि दुनिया में लगभग करोडो़ं की संंख्या में लोग इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. कहने को तो दुनिया इन ऐप्स के जरिए पूरी तरह जुड़ चुकी है, लेकिन आपको शायद अंंदाजा नहीं है कि किस तरह आप इन ऐप्स की पूरी तरह गिरफ्त में आ चुके हैं. 

बंद होने पर लोग हो गए परेशान

वैसे तो इन ऐप्स से जुड़़े लोगोें ने इस बात की जानकारी अबतक नहीं दी है कि आखिर इन ऐप्स ने एकसाथ काम करना बंद क्यों किया, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो ये DDOS अटैक के कारण हुआ है. इन ऐप्स के काम करना बंद कर देने के बाद लाखों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी शिकायत की. साथ ही इन अकाउंट्स के साथ लोगों के इनसे जुड़े ऐप मैसेंजर और थ्रेड्स ने भी काम करना बंद कर दिया था.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट की मानें तो फेसबुक के लिए लगभग 3,00,000 से ज्यादा लोगों ने आउटेज की शिकायत की, तो वहीं इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत लगभग 20,000 से ज्यादा लोगों ने की थी. महज कुछ ही देर बंद हुए इन ऐप्स की शिकायत करने वालों की कतार लग गई. हमसे इन ऐप्स के फिर चालू होने का कुछ देेर इंतजार भी नहींं किया जा रहा था. जिसकी वजह हमारी इन ऐप्स पर निर्भरता बन गई है. भलेे ही हमारी जिंदगी इनसे न चल रही हो, लेकिन हम कहींं न कहींं इनसे इतने जुड़ चुके हैं कि इनके बिना हम अधूरा भी महसूस करने लगे हैं.     

Leave a Comment